डाकघर का जीरो बैलेंस खाता 2021
डाकघर के नए आदेश के अनुसार अब पोस्ट ऑफिस में भी आप जीरो बैलेंस वाला बेसिक सेविंग अकाउंट ओपन करवा सकते है | यहाँ पर आपको अकाउंट मैंटेनस फीस भी नहीं देनी होगी। लेकिन इस खाते में कुछ सुविधाएं आपको नहीं मिलेगी जो कि Post Office रेगुलर सेविंग अकाउंट पैर मिलती है। आइये जानते है पोस्ट ऑफिस बेसिक बचत खाते के बारे में -
क्या है बेसिक सेविंग अकाउंट- (जीरो बैलेंस खाता 2021)
1 - कोई न्यूनतम बैलेंस जरूरी नहीं है, मतलब जीरो बैलेंस अकाउंट।
2 - कोई खाता रखरखाव शुल्क लागू नहीं।
3 - सरकारी योजनाओं में मिलने वाली सहायता राशि समेत किसी भी प्रकार की जमा की अनुमति है।
4 - केवल एक खाता खोला जा सकता है।
5 - खाता शाखा डाकघर सहित किसी भी डाकघर में खोला जा सकता है।
इस खाते को कौन खोल सकता है ?
पोस्ट ऑफिस बचत खाते की इस योजना में किसी भी सरकारी कल्याण योजना का पंजीकृत वयस्क सदस्य और यदि नाबालिग किसी योजना में पंजीकृत है तो नाबालिग का अभिभावक नाबालिग के नाम से खाता खुलवा सकता है।
अंतर - नियमित और मूल खाता
नियमित बचत खाते पर आपको निम्न सुविधाएं मिलती है जो की मूल बचत खाते पर नहीं मिलेगी -
चेक बुक, एटीएम , नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधाएं आपको इस 0 बैलेंस बचत खाते पर नहीं मिलेगी। इन सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए आपको अपने अकाउंट को रेगुलर बचत खाते में कन्वर्ट करवाना होगा।
YouTube Video Link- https://www.youtube.com/embed/BNxvYk_d01A
जीरो बैलेंस खाता कैसे खुलेगा ? कौन कौन से दस्तावेज की होगी जरुरत ?
पोस्ट ऑफिस में जीरो बैलेंस खाता खुलवाने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा -
2 फोटो , आधार कार्ड की प्रतिलिपि, सरकारी योजना पंजीकरण का कोई दस्तावेज या कार्ड जैसे कि जॉब कार्ड, पेंशन कार्ड, पालनहार योजना लेटर आदि और इसके इसके साथ खाता खुलवाने का फॉर्म भरकर जमा करवाने पर आपको खाता खोलकर पासबुक दे दी जाएगी। और इसमें सरकारी योजना का पैसा अपने आप ही जमा हो जायेगा।
खाता खोलने का फॉर्म भरने को नीचे दिए गए वीडियो से सिख सकते है -
धन्यवाद
आपका पोस्टल दोस्त
फॉलो करना नहीं भूले !
Post office Zero Balance account, Post office Basic Saving account 2021.
0 Comments:
We Welcome Your Comments