Many changes made in SCSS, PPF and post office fixed Deposit schemes - (Some are here)
Time Deposit 5-
Year TD account cannot be prematurely closed till completion of four years from the date of deposit. In case of pre-mature closure of 5-year TD account after four years, interest shall be payable at the interest rate applicable to the Post Office Savings Account scheme.
SCSS- Senior Citizen Savings schemes
1. Investments through retirement benefits can be made within three months from the date of retirement benefits.
2. Spouse of the retired Government employees whose age is fifty-five years and died in harness, can invest in the scheme irrespective of age, subject to other conditions.
3. Extension of account can be done for block period of three years irrespective of a number of times till the death of the depositor.
4. Extended account can be closed prematurely before one year subject to the deduction of loh of the deposit amount.
भारतीय डाक विभाग ने एक बार पुनः नए बने पोस्ट ऑफिस के लिए BPM और ABPM के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है नीचे दिए गए आदेश अनुसार कुल ..... पदों पर भर्ती निकाली जाएगी। अंतिम तारीख यहाँ पर 23 August 2023 है।
बजट 2023 में महिलाओ के लिए विशेष जमा योजना की घोषणा की गयी जिसका नाम है महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Savings Certificate)। इस योजना के बारे में निम्न जानकारी हमें प्राप्त हुई है।
MSSC ब्याज- यहाँ पर आपको 7.5% प्रतिशत ब्याज मिलेगा
समय (Time Period) - ये स्कीम 2 साल की होगी यानि आपका पैसा 2 साल के लिए जमा होगा।
महिला सम्मान बचत पत्रकौन ले सकता है - कोई भी महिला या लड़की के नाम से ये खाता खुल जायेगा।
महिला सम्मान बचत पत्र कहाँ मिलेगी - पोस्ट ऑफिस और कुछ चुनिंदा बैंक में
महिला सम्मान बचत पत्र कब से शुरू होगी- 1 अप्रैल 2023 से
महिला सम्मान बचत पत्र अधिकतम लिमिट - 2 लाख प्रति वर्ष
The name of this post office is- Hikkim Post office, Himachal Pradesh. (14567 Feet)
Tags : highest post office in the world, highest post office in hp, highest post office situated in himachal, world highest post office in india, highest post office location, highest post office located in india
Tags - post office vacancy 2023 | post office vacancy syllabus | post office vacancy bpm | post office job salary | post office vacancy date | post office vacancy details in hindi | post office vacancy gds |
Department of Posts India, Postal Directorate has published Annual Report for the year 2021-2022 with full statistical information about the Department of Posts.
Download/View the Annual Report for the year 2021-2022 from Below Link
नियम अनुसार केवल माता या पिता या कानूनन सरंक्षक ही सुकन्या खाता खुलवा सकते है लेकिन कई बार नियमो की जानकारी नहीं होने और पोस्टल कर्मचारी द्वारा भी ध्यान नहीं देने के कारण सुकन्या खाता दादा दादी या नाना नानी के द्वारा खोल दिया जाता है। जो कि नियम विरुद्ध है।
अब डाक विभाग ने ऐसे सभी खातों को पता लगाने के आदेश दिए है।
साल 2022 में पोस्ट ऑफिस में व्यापक रूप से बदलाव हुए, समय समय पर लेख और वीडियो के माध्यम से आपको बताये भी थे। अभी हमने प्रयास किया है कि सारे बदलाव एक ही लेख में देने का। इससे यदि आप ने कोई लेख नहीं पढ़ा होगा तो भी आपको सारी जानकारी इस लेख में मिल जाएगी। हमें फॉलो जरुर करे।
इस लेख में हमने मुख्य 10 बदलाव बताये है जो कि आपके लिए महत्वपूर्ण है -
1. सबसे पहला है कि वर्ष 2022 में पोस्ट ऑफिस ने NEFT और RTGS की सुविधा उपलब्ध करवाई जिससे बैंक से पोस्ट ऑफिस और पोस्ट ऑफिस से किसी भी बैंक में पैसा भेजना आसान हो गया। पोस्ट ऑफिस ने IFSC कोड IPOS000DOP भी जारी किया।
2. ऑनलाइन पैन कार्ड वेरिफिकेशन भी शुरू किया गया जिससे गलत पैन नंबर खाते से जुड़ने बंद हो गए और सभी लेनदेन की सही जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को ऑटोमैटिक मिल जाएगी।
3. ऑनलाइन NSC और KVP खोलने की सुविधा भी पोस्ट ऑफिस ने शुरू कर दी। पोस्ट ऑफिस नेट बैंकिंग से आप ऑनलाइन NSC और केवीपी को ओपन और बंद कर सकते है।
4. MIS/SCSS/TD का ब्याज रोकड़ बंद करके बचत खाते में डालना अनिवार्य कर दिया। अब आप अपने बैंक खाते में भी ब्याज ले सकते है।
5. NSC/KVP के बाद PPF खाता भी ऑनलाइन खोलने की सुविधा पोस्ट ऑफिस ने इस साल शुरू कर दी।
6.अगला बदलाव पोस्ट ऑफिस की पासबुक से संबन्धित है। अब आपको पासबुक के अंदर और बाहर दोनों जगह पोस्ट ऑफिस के IFSC कोड लिखे मिलेंगे।
7. ग्राहकों की सुविधा के लिए ई पासबुक की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गयी, जिसमे आप अपने मोबाइल नंबर से किसी भी खाते का बैलेंस मोबाइल से देख सकते है। स्टेटमेंट की सुविधा भी मिलना शुरू हो गयी।
8. पैसो की सुरक्षा को लेकर एक नियम ये भी निकाला गया कि यदि कोई ग्राहक खाता पूरा होने के 3 साल तक पैसा नहीं लेता है तो वो खाता लॉक कर दिया जायेगा और उसका पूरा केवल हेड पोस्ट ऑफिस से ही मिलेगा।
9. दिसम्बर माह में ECS की सुविधा भी सभी खातों पर मिलनी शुरू हो गयी जिससे अब किसी भी खाते का पैसा पोस्ट ऑफिस से सीधे बैंक में ECS के माध्यम से लिया जा सकता है। चेक की सुविधा यहाँ अब नहीं मिलेगी।
10. और साल के जाते जाते ये आदेश निकाले गए कि अब कोई भी खाता बिना मोबाइल नंबर के नहीं चलाया जा सकता है। 1 अप्रैल 2022 से पहले आपको अपना मोबाइल नंबर खाते से लिंक करना होगा। जिनका पहले से लिंक है उनको कुछ नहीं करना है। (Click here for More)
पोस्ट ऑफिस ने एसबी आर्डर नंबर 22/2022 के तहत अब सभी के लिए मोबाइल नंबर जोड़ना जरुरी कर दिया है। पोस्ट ऑफिस की सभी स्कीम में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने की दशा में आगे लेनदेन (Transactions) नहीं करने दिया जायेगा। इसके लिए सभी को मार्च 2023 तक का समय दिया है।
अगली बार जब आप पोस्ट ऑफिस जायेंगे तो आपको काउंटर सहायक यदि मोबाइल नंबर अपडेट करने का बोलता है तो आपको जितना जल्दी हो सके अपना मोबाइल नंबर अपनी CIF में अपडेट करवा देना है।
पोस्ट ऑफिस ने एसबी आर्डर नंबर 22/2022 के तहत अब सभी के लिए मोबाइल नंबर जोड़ना जरुरी कर दिया है। पोस्ट ऑफिस की सभी स्कीम में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने की दशा में आगे लेनदेन (Transactions) नहीं करने दिया जायेगा। इसके लिए सभी को मार्च 2023 तक का समय दिया है।
अगली बार जब आप पोस्ट ऑफिस जायेंगे तो आपको काउंटर सहायक यदि मोबाइल नंबर अपडेट करने का बोलता है तो आपको जितना जल्दी हो सके अपना मोबाइल नंबर अपनी CIF में अपडेट करवा देना है।
क्या आपका मोबाइल नंबर पहले से अपडेट है ?
अगर आपका मोबाइल नंबर पहले से अपडेट है तो आपको कुछ भी नहीं करना है। अगर अपडेट नहीं तो आपको पोस्ट ऑफिस काउंटर पर बोल दिया जायेगा।
क्या है अंतिम तारीख ? ( Last Date to Link Mobile Number)
पोस्ट ऑफिस के खाते में मोबाइल नंबर लिंक करवाने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 रखी गयी है। उसके बाद में आपको लेनदेन के लिए पहले मोबाइल नंबर लिंक करना जरुरी हो जायेगा। अन्यथा आपको लेनदेन नहीं करने दिया जायेगा। इसमें खाता बंद करना भी शामिल है।
क्यों किया जरुरी ?
डाक विभाग के अनुसार इस प्रकार मोबाइल नंबर खाते से जुड़ जाने पर खाते में होने वाले लेनदेन की जानकारी ग्राहक को SMS के माध्यम से मिल जाएगी। जिससे पोस्ट ऑफिस में होने वाले फ्रॉड रुकेंगे और ग्राहकों को अनावश्यक परेशानी भी नहीं होगी। .
पोस्ट ऑफिस में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करे ? (How to Link Mobile number in Post office)
यदि आपका मोबाइल नंबर आपके खाते में नहीं जुड़ा है तो आपको KYC फॉर्म भरकर साथ में जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड आधार कार्ड की कॉपी देनी होगी।
तो जल्दी से आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा दे और हमें फॉलो करना नहीं भूले।
This page is created to help post office customers reach the right page of the e-passbook. Our App "POSTAL DOST" will not save any data entered by you.
Disclaimer- We Don't represent any government entities. It is also clear that we are not affiliated with any government.
अब आप पोस्ट ऑफिस PPF - (Post office public provident fund Scheme) को ऑनलाइन (online PPF from post office) ले सकते है। इससे पहले पोस्ट ऑफिस आरडी (Post office RD Account online), NSC(राष्ट्रीय बचत पत्र), KVP और पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट खाता (Post office Fixed Deposit) को ऑनलाइन खोला जा सकता था।
फ़िलहाल ये ऑप्शन केवल पोस्ट ऑफिस नेट बैंकिंग में उपलब्ध है, लेकिन जल्दी ही इंडिया पोस्ट मोबाइल बैंकिंग एप में भी आपको ये ऑप्शन मिल जायेगा। यहाँ आपको पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड ऑनलाइन खरीदने की पूरी प्रोसेस दी गयी है। आप चाहे तो हमारा लाइव डेमो वीडियो भी देख सकते है।
पोस्ट ऑफिस Internet बैंकिंग में लॉगिन करने के बाद आपको सबसे Last ऑप्शन General Service पर क्लिक करना है। URL- https://ebanking.indiapost.gov.in/
यहाँ पर आपको Post Office PPF account Opening के लिए Service Request में "Open a PPF Account" पर क्लिक करके आगे बढ़ना है। PPF Amount जिससे आप अपना पीपीएफ खाता खोलने चाहते है, मिनिमम 500 और अधिकतम 150000 तक से आप खाता खोल सकते है, लिखना है। उसके बाद आपको "Debit Account" सेलेक्ट करना है। Remark ऑप्शन में आप कुछ लिखना चाहे तो लिख सकते है, या खाली भी रख सकते है। और अंत में आपको "Continue" पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।.
अगले पेज पर आपको डिटेल (online post office PPF account check) चेक करके "Transaction Password" डालकर "Submit" करना है। तुरंत ही आपके रिक्वेस्ट नंबर और PPF अकाउंट (online Post Office PPF Account) के Number आ जायेंगे। जिससे आप अपना पी पी एफ खाता ऑनलाइन बंद भी कर सकते है।
अब आप पोस्ट ऑफिस KVP - किसान विकास पत्र (Post office Money double Scheme) को ऑनलाइन (online KVP from post office) ले सकते है। इससे पहले पोस्ट ऑफिस आरडी (Post office RD Account online), NSC राष्ट्रीय बचत पत्र और पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट खाता (Post office Fixed Deposit) को ऑनलाइन खोला जा सकता था।
फ़िलहाल ये ऑप्शन केवल पोस्ट ऑफिस नेट बैंकिंग में उपलब्ध है, लेकिन जल्दी ही इंडिया पोस्ट मोबाइल बैंकिंग एप में भी आपको ये ऑप्शन मिल जायेगा। यहाँ आपको किसान विकास पत्र ऑनलाइन खरीदने की पूरी प्रोसेस दी गयी है। आप चाहे तो हमारा लाइव डेमो वीडियो भी देख सकते है।
पोस्ट ऑफिस Internet बैंकिंग में लॉगिन करने के बाद आपको सबसे लास्ट ऑप्शन General Service पर क्लिक करना है। URL- https://ebanking.indiapost.gov.in/
यहाँ पर आपको Post Office KVP account के लिए Service Request में "Open a KVP Account" पर क्लिक करके आगे बढ़ना है। KVP Amount जिसकी Online KVP (Post Office KVP khata) करवाना चाहते है, सबसे पहले लिखना है। उसके बाद आपको "Debit Account" सेलेक्ट करना है। Remark ऑप्शन में आप कुछ लिखना चाहे तो लिख सकते है, या खाली भी छोड़ सकते है। और अंत में आपको "Continue" पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।.
अगले पेज पर आपको डिटेल (online post office KVP account check) चेक करके "Transaction Password" डालकर "Submit" करना है। तुरंत ही आपके रिक्वेस्ट नंबर और KVP खाता (online Post Office KVP Account) के Number आ जायेंगे। you can close the KVP online also.
KVP Account Opening Live-
Question and Answer -
1. Can I buy kvp online?
Answer: Yes. Post office Started this facility on 05.08.2022.
2. How to open kvp online?
Answer: Log in to India Post Internet Banking and follow above method or watch video.
3. Can kvp be purchased online?
Answer: Yes.
4. Can I buy kvp online from post office?
Answer: Yes.
5. How to withdraw kvp after maturity online?
Answer: Online and Offline by visiting your post office.
6. How to withdraw kvp after maturity online?
Answer: Option in General Service- Service request.
Answer: Now You can check you kvp/nsc account online post office internet banking and Post office Mobile Banking app. Offline Account also can be checked.
सबसे पहले सुकन्या योजना के बारे में संक्षिप्त में जानकारी कर लेते है-
1. इस योजना में आप अपनी एक दिन से लेकर 10 साल की बेटी का खाता खोल सकते है। ये खाता सभी पोस्ट ऑफिस और कुछ बैंको में भी खुल जाता है। सभी जगह समान नियम है, और बेनिफिट भी एक जैसे है।
2. ये पैसा 100% सुरक्षित रहता है और अभी 2022 में इस पर सर्वाधिक ब्याज 7.6% ब्याज मिल रहा है।
3. पुरे भारत में किसी भी डाकघर में जमा सुविधा भी मिलती है। आप ऑनलाइन भी किसी भी बैंक से इस खाते में पैसा जमा कर सकते है। (अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे)
4. यह खाता केवल Rs 250 से खोला जा सकता है, और साल का मिनिमम Rs 250 जमा करवाना जरुरी है।
कुछ नियमो के साथ आप अधिकतम 50% बैलेंस इस खाते से निकाल (ssy withdrawal before maturity) सकते है।
सुकन्या समृद्धि योजना से पैसे कैसे मिलेगा ? (ssy premature withdrawal/ withdrawal rules of ssy account)
सुकन्या समृद्धि खाता पूरा होने से पहले ही आपको 50% पैसा निकलने की सुविधा मिलती है। जिसके नियम निम्न है -
1. खाताधारक की उच्च शिक्षा के उद्देश्य से खाते में शेष राशि के अधिकतम 50% तक की निकासी की अनुमति होगी। अगर फीस 50% राशि से कम है तो फीस राशि ही मिलेगी। (Withdrawal of up to a maximum of 50% of the balance in the Account shall be allowed for the purpose of higher education of the Account holder)
जैसे - Withdrawal Applied on 27.06.2022
Balance on 31.03.2022 = 5,00,000
Maximum Withdrawal Available – 2,50,000
OR Fees Whichever is less.
2. योग्यता - बालिका के 10 वीं पास कर लेने के बाद आगे की पढाई के लिए या आयु 18 साल होने के बाद, इनमें से जो भी पहले हो। (Eligible – After 10th Pass of Girl Child OR After Attaining 18 Years, for Education. whichever is earlier)
3. SSA withdrawal form के साथ फीस विवरण युक्त शुल्क पर्ची / प्रवेश पत्र (जिसमे फीस डिटेल हो) लगाना होगा। (SSY Withdrawal Application must produce with Fee-slip/ Admission letter containing Fees Details ) Download Withdrawal Form
4. ये अमाउंट एक साथ या किश्तों में लिया जा सकता है। साल में एक बार करके 5 साल तक उस 50% अमाउंट को ले सकते है। (Withdrawals can be made in installments)
5. ये राशि लोन नहीं होता है तो आपको वापस चुकाना नहीं पड़ता है।
सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर (ssy withdrawal calculator)
SSY account withdrawal के लिए ssa withdrawal application भरने के पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि कितना अमाउंट मिल सकता है। नीचे दिए गए चार्ट की मदद से आप आसानी से अपना अमाउंट कैलकुलेट कर सकते है- (समझ नहीं आये तो आप हमारा वीडियो देखे)
sukanya samriddhi yojana early withdrawal rules Video -
सुकन्या समृद्धि योजना में कैसे मिलेगा पैसा? (sukanya samriddhi withdrawal procedure)
खाताधारक यानि आपकी बेटी की आयु 18 वर्ष हो जाने पर आपको उसके आधार कार्ड /पेन कार्ड और फोटो देकर KYC अपडेट करवानी होगी। उसके बाद आप ssy scheme withdrawal के लिए अप्लाई करे। अमाउंट फिलहाल केवल आपको चेक के द्वारा मिलेगा।
खाताधारक यानि आपकी बेटी 10वी पास करले और अभी 18 वर्ष पुरे नहीं हुए है तो आपको फीस की जानकारी के डॉक्यूमेंट देकर ssy account withdrawal के लिए अप्लाई करे। अमाउंट फिलहाल केवल आपको चेक के द्वारा मिलेगा।
हर घर तिरंगा अभियान में पोस्ट ऑफिस में सभी जगह तिरंगा उपलब्ध करवाया जा रहा है। आप पोस्ट ऑफिस से दो तरीको से तिरंगा खरीद सकते है। पोस्ट ऑफिस जाकर और पोस्ट ऑफिस के ऑनलाइन पोर्टल ई पोस्ट ऑफिस से। दोनों तरीको में झंडे का मूल्य 25 रूपए फिक्स किया गया है। ऑनलाइन आर्डर में डिलीवरी का चार्ज नहीं लिया जायेगा और तिरंगा 1 से 3 दिन में आपके घर पर आपके नज़दीकी पोस्ट ऑफिस से आपके एड्रेस पर डिलीवर किया जायेगा।