Post office PPF Account Online Opening | PPF ऑनलाइन कैसे खोले ? | Public Provident Fund

अब आप पोस्ट ऑफिस PPF - (Post office public provident fund Scheme) को ऑनलाइन (online PPF from post office) ले सकते है। इससे पहले पोस्ट ऑफिस आरडी (Post office RD Account online), NSC(राष्ट्रीय बचत पत्र), KVP और पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट खाता (Post office Fixed Deposit) को ऑनलाइन खोला जा सकता था।
        फ़िलहाल ये ऑप्शन केवल पोस्ट ऑफिस नेट बैंकिंग में उपलब्ध है, लेकिन जल्दी ही इंडिया पोस्ट मोबाइल बैंकिंग एप में भी आपको ये ऑप्शन मिल जायेगा। यहाँ आपको पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड ऑनलाइन खरीदने की पूरी प्रोसेस दी गयी है। आप चाहे तो हमारा लाइव डेमो वीडियो भी देख सकते है।



PPF ऑनलाइन कैसे खोले ? (how to buy kvp online)

        पोस्ट ऑफिस PPF स्कीम (post office PPF scheme) में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए आपके डाकघर बचत खाते (Post Office Saving Account) पर पोस्ट ऑफिस Internet Banking की सुविधा होनी चाहिए। (अगर India Post Internet Banking Activate करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे ) इसका कोई चार्ज नहीं है।

        पोस्ट ऑफिस Internet बैंकिंग में लॉगिन करने के बाद आपको सबसे Last ऑप्शन General Service पर क्लिक करना है। URL- https://ebanking.indiapost.gov.in/
        यहाँ पर आपको Post Office PPF account Opening के लिए Service Request में  "Open a PPF Account" पर क्लिक करके आगे बढ़ना है। PPF Amount जिससे आप अपना पीपीएफ खाता खोलने चाहते है, मिनिमम 500 और अधिकतम 150000 तक से आप खाता खोल सकते है, लिखना है। उसके बाद आपको "Debit Account" सेलेक्ट करना है। Remark ऑप्शन में आप कुछ लिखना चाहे तो लिख सकते है, या खाली भी रख सकते है। और अंत में आपको "Continue" पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।.
        अगले पेज पर आपको डिटेल (online post office PPF account check) चेक करके "Transaction Password" डालकर "Submit" करना है। तुरंत ही आपके रिक्वेस्ट नंबर और PPF अकाउंट (online Post Office PPF Account) के Number आ जायेंगे। जिससे आप अपना पी पी एफ खाता ऑनलाइन बंद भी कर सकते है।  

PPF Account Opening Live VIDEO- 




Follow us: 
POSTAL DOST 
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments