31 मार्च से पहले डाकघर खाताधारकों को करना होगा ये काम, नहीं तो खाता हो जायेगा बंद

 31.03.2023 से पहले अपने डाकघर खाते में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करें | 

        सभी डाकघर खाताधारकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने खाते की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने डाकघर खाते में अपना मोबाइल नंबर तुरंत अपडेट करें। 01 अप्रैल 2023 तक मोबाइल नंबर अपडेट करना अनिवार्य है। 


Postal Dost. 

Youtuber | Blogger for Post office 

SSY Withdrawal Rules | सुकन्या समृद्धि योजना में कैसे मिलेगा पैसा ? | SSA | Sukanya Samriddhi Yojana Withdrawal Rules in Hindi

सुकन्या समृद्धि योजना में कैसे, कब और कितना मिलेगा पैसा ? (Withdrawal Facility in SSY - Rules)

    SSY withdrawal rules के इस लेख में आपको ssy withdrawal process, ssy withdrawal form के साथ पुरे नियम बताये जायेंगे -

पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना डिटेल्स (sukanya samriddhi yojana kya h)

        सबसे पहले सुकन्या योजना के बारे में संक्षिप्त में जानकारी कर लेते है-

1. इस योजना में आप अपनी एक दिन से लेकर 10 साल की बेटी का खाता खोल सकते है। ये खाता सभी पोस्ट ऑफिस और कुछ बैंको में भी खुल जाता है। सभी जगह समान नियम है, और बेनिफिट भी एक जैसे है।

2. ये पैसा 100% सुरक्षित रहता है और अभी 2022 में इस पर सर्वाधिक ब्याज 7.6% ब्याज मिल रहा है।

3. पुरे भारत में किसी भी डाकघर में जमा सुविधा भी मिलती है। आप ऑनलाइन भी किसी भी बैंक से इस खाते में पैसा जमा कर सकते है। (अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे)

4. यह खाता केवल Rs 250 से खोला जा सकता है, और साल का मिनिमम Rs 250 जमा करवाना जरुरी है।

    कुछ नियमो के साथ आप अधिकतम 50% बैलेंस इस खाते से निकाल (ssy withdrawal before maturity) सकते है।

सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे और नुकसान और पूरी जानकारी के लिए हमारा यह लेख पढ़े - क्लिक करे


सुकन्या समृद्धि योजना से पैसे कैसे मिलेगा ? (ssy premature withdrawal/ withdrawal rules of ssy account)

        सुकन्या समृद्धि खाता पूरा होने से पहले ही आपको 50% पैसा निकलने की सुविधा मिलती है। जिसके नियम निम्न है -

    1. खाताधारक की उच्च शिक्षा के उद्देश्य से खाते में शेष राशि के अधिकतम 50% तक की निकासी की अनुमति होगी। अगर फीस 50% राशि से कम है तो फीस राशि ही मिलेगी। (Withdrawal of up to a maximum of 50% of the balance in the Account shall be allowed for the purpose of higher education of the Account holder)

        जैसे - Withdrawal Applied on 27.06.2022

        Balance on 31.03.2022 = 5,00,000

        Maximum Withdrawal Available – 2,50,000

        OR Fees Whichever is less.

2. योग्यता - बालिका के 10 वीं पास कर लेने के बाद आगे की पढाई के लिए या आयु 18 साल होने के बाद, इनमें से जो भी पहले हो। (Eligible – After 10th Pass of Girl Child OR After Attaining 18 Years, for Education. whichever is earlier)

3. SSA withdrawal form के साथ फीस विवरण युक्त शुल्क पर्ची / प्रवेश पत्र (जिसमे फीस डिटेल हो) लगाना होगा। (SSY Withdrawal Application must produce with Fee-slip/ Admission letter containing Fees Details ) Download Withdrawal Form

4. ये अमाउंट एक साथ या किश्तों में लिया जा सकता है। साल में एक बार करके 5 साल तक उस 50% अमाउंट को ले सकते है। (Withdrawals can be made in installments)

5. ये राशि लोन नहीं होता है तो आपको वापस चुकाना नहीं पड़ता है।


सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर (ssy withdrawal calculator)

        SSY account withdrawal के लिए ssa withdrawal application भरने के पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि कितना अमाउंट मिल सकता है। नीचे दिए गए चार्ट की मदद से आप आसानी से अपना अमाउंट कैलकुलेट कर सकते है- (समझ नहीं आये तो आप हमारा वीडियो देखे)

sukanya samriddhi yojana early withdrawal rules Video -



सुकन्या समृद्धि योजना में कैसे मिलेगा पैसा? (sukanya samriddhi withdrawal procedure)

        खाताधारक यानि आपकी बेटी की आयु 18 वर्ष हो जाने पर आपको उसके आधार कार्ड /पेन कार्ड और फोटो देकर KYC अपडेट करवानी होगी। उसके बाद आप ssy scheme withdrawal के लिए अप्लाई करे। अमाउंट फिलहाल केवल आपको चेक के द्वारा मिलेगा।

        खाताधारक यानि आपकी बेटी 10वी पास करले और अभी 18 वर्ष पुरे नहीं हुए है तो आपको फीस की जानकारी के डॉक्यूमेंट देकर ssy account withdrawal के लिए अप्लाई करे। अमाउंट फिलहाल केवल आपको चेक के द्वारा मिलेगा।

Please follow us:

Postal Dost

Tags: ssy amount withdrawal, ssy withdrawal conditions, sukanya samriddhi yojana withdrawal rules in hindi, sukanya samriddhi yojana partial withdrawal, sukanya samriddhi scheme withdrawal rules, sukanya samriddhi account scheme withdrawal, sukanya samriddhi yojana money withdrawal, sukanya samriddhi yojana amount withdrawal rules, how to withdraw sukanya samriddhi account, sukanya smariidhi withdrawal post office, ssy withdrawal details, ssy withdrawal guidelines, ssa withdrawal rules