NEFT in Post office | पोस्ट ऑफिस NEFT/ RTGS- Process, Charges & Limit

    पोस्ट ऑफिस में IPPB के माध्यम से पहले से आपको IMPS/NEFT/RTGS/UPI etc की सुविधा मिल रही थी लेकिन अब से आपको पोस्ट ऑफिस बचत खाते (POSB) से NEFT की सुविधा मिलना शुरू हो गयी है। कुछ पोस्ट ऑफिस में neft शुरू कर दिया है और जल्दी ही ये सभी खाता धारको को मिलना शुरू हो जाएगी।
    इस सुविधा के आने से आप अपने पैसे पोस्ट ऑफिस से बैंक में किसी के भी खाते में जमा कर पाएंगे और बैंक खाते से POSB खाता नंबर और Post office IFSC code (post office neft code) से अपने पोस्ट ऑफिस अकाउंट में पैसा NEFT (ट्रांसफर) कर पाएंगे।

IFSC code for Post office Saving Account is - IPOS0000DOP (post office ifsc code)

पोस्ट ऑफिस ग्राहकों को क्या फायदा होगा ? (Benefits to POSB Customer)

1. किसी भी बैंक से डाकघर में फंड ट्रांसफर (Fund Transfer from Any Bank to Post office)

    बैंक से पोस्ट ऑफिस खाते में पैसा ट्रांसफर (neft to post office account) करने के लिए आपको बैंक की ब्रांच में जाना होगा या बैंक की नेट बैंकिंग या बैंक की मोबाइल बैंकिंग से भी आप नेफ्ट (neft transfer to post office account) कर सकते है। बैंक से POSB में NEFT (bank to post office neft) का कोई चार्ज पोस्ट ऑफिस द्वारा नहीं कटेगा। लेकिन बैंक इसके लिए चार्ज ले सकता है। इसके लिए आपको अपने बैंक से संपर्क करना होगा। (Bank to Post office account online transfer) 

Read More- SBI से Post office खाते में NEFT कैसे करे?

2. डाकघर से किसी भी बैंक खाते में फंड ट्रांसफर(Fund Transfer from Post office to any Bank Account)

    अब आपको पोस्ट ऑफिस से पैसा कैश लेकर बैंक में जमा करवाने की जरुरत नहीं है। neft through post office सुविधा से आप पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट से अपने या किसी और व्यक्ति के बैंक अकाउंट में Online Fund Transfer कर सकते है। इसके लिए आपको एक NEFT Mandate Form भरकर देना होगा। जिसकी पूरी जानकारी आपको नीचे दी गयी है।

ये भी पढ़े - Post office NEFT Form कैसे भरे? NEFT form download post office  

3. आईपीपीबी खाते के बिना पीपीएफ और SSA में सीधे जमा (Direct Deposit to PPF and SSA without IPPB Account)

    थोड़े समय के बाद आप अपने पोस्ट ऑफिस PPF Account और पोस्ट ऑफिस SSA (सुकन्या समृद्धि अकाउंट) में अपने बैंक अकाउंट से सीधे ही जमा कर पाएंगे। उसके लिए आपको IPPB खाते की जरुरत नहीं पड़ेगी।  

IFSC कोड का रखे ध्यान (Different IFSC Code for IPPB and Post office)- 

    पोस्ट ऑफिस में दो प्रकार के बचत खाते और दो IFSC Code होते है तो आपको विशेष ध्यान रहा रखना होगा। कई बार पोस्ट ऑफिस खाता नंबर और IPPB के IFSC कोड डालने से पैसा फंस चूका है। और गलत IPPB खाता में जमा हो गया है।  

    इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के लिए आपको IPPB के IFSC Code - IPOS0000001 डालने होंगे।  

    पोस्ट ऑफिस के बचत खाते (POSB-पासबुक वाला खाता जिसमे 500 रूपए मिनिमम बैलेंस रखना होता है) में पैसा भेजने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस के IFSC Code - IPOS0000DOP डालने होंगे। 

आप पोस्ट ऑफिस की नेट बैंकिंग (Post office internet Banking) और मोबाइल बैंकिंग (India Post Mobile Banking) से भी पैसे बैंक में ट्रांसफर कर पाएंगे। यह IPPB Mobile Banking से बिल्कुल अलग है।  

पोस्ट ऑफिस NEFT सर्विस चार्जेज (post office neft charges) - 

    Post office neft transfer के कुल तीन तरीके आपको मिलेंगे - 1. पोस्ट ऑफिस काउंटर से 2. पोस्ट ऑफिस इंटरनेट बैंकिंग से और 3. पोस्ट ऑफिस मोबाइल बैंकिंग एप  (India Post Mobile Banking App) से। तो बैंको की तरह यहाँ पर आपको दूसरे और तीसरे तरीके से neft from post office to bank करने  पर कोई सर्विस चार्ज नहीं देना है।  

    पोस्ट ऑफिस काउंटर से  किसी भी बैंक में NEFT (neft from post office) करने पर आपको कुछ सर्विस चार्ज (NEFT Service Charges) यहाँ देना होगा जो निम्न सारणी में बताया हुआ  - 

10000 रूपए तक भेजने पर - ₹2.5 +GST (2.95)

10,000 से 1,00,000 तक भेजने पर-  ₹ 5 +GST (5.90)

1,00,000 से 2,00,000 तक भेजने पर- ₹ 15 +GST (17.70)

2,00,000 से 15,00,000 तक भेजने पर-  ₹ 25 +GST (29.50)

पोस्ट ऑफिस NEFT फॉर्म  (Download Post office NEFT Form)-

डाकघर में काउंटर पर नेफ्ट या RTGS की सुविधा के लिए आपको Post office neft form भरकर देना होगा।  ये फॉर्म आपको पोस्ट ऑफिस से मिल जायेगा या आप नीचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर सकते है।  

Application form for fund transfer through NEFT / RTGS in Post office. (PDF) 👇

 फॉर्म भरने की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे - CLICK 

CLICK Here to DOWNLOAD NEFT FORM (PDF)

Please Follow Us 

Postal Dost 

Youtuber | Blogger for Postal Information | 


Tags: post office neft transfer time  | post office bank neft  | neft to post office ppf account  | indian post office neft form  | neft in post office  | neft in post office account | is neft facility available in post office | neft post office | neft transfer to post office ppf account | post office neft rtgs | neft through post office  | Post office neft charges | Post office neft limit

Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments