PLI Online Payment kaise kare | Postal life insurance | डाक जीवन बीमा | RPLI Insurance Premium

        PLI & RPLI premium payment करने के कुल तीन तरीको की बात हम इस लेख में करेंगे। कुछ तरीको  में आप बिना रजिस्ट्रेशन किये भी pli premium payment app से pli insurance premium payment कर सकते है।  
आप निम्न तरीको से अपना डाक जीवन बीमा का भुगतान कर सकते है- (PLI Premium Payment Mode)

    1. नकद किसी भी पोस्ट ऑफिस में (Cash at Any Post office Counter/BO)
    2. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके डेबिट / क्रेडिट / नेट बैंकिंग से (Online through Debit/Credit Card/ Net    Banking and UPI apps with User Id and Password)
    3. बिना रजिस्ट्रेशन के पेमेंट ( Pay Online Without User ID & Password) 
    4. बचत खाते से ऑटो डेबिट की सुविधा से (Auto Pay from Saving Account)

1. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके पेमेंट (pli online payment kaise kare) 

        PLI online pay वेबसाइट पर जाकर अपनी कस्टमर आईडी से लॉगिन करके आप भुगतान कर सकते है।  अधिक जानकारी की लिए यहाँ क्लिक करे - (PLI customer id Generation) pli online payment करने के लिए आपको हर बार यूजर आईडी और पॉसवर्ड यहाँ डालना होगा। postinfo (postal life insurance premium calculator app) से पेमेंट करने पर यूजर आईडी और पासवर्ड सेव हो जाता है। See this- 


2. बचत खाते से ऑटो डेबिट की सुविधा से (Auto Pay from Saving Account) 

  pli online pay के अलावा आपको ऑटो डेबिट की सुविधा भी मिलती है। ऑटो डेबिट के लिए आपको दो ऑप्शन मिलते है।  

(1) POSB खाते से -  अगर आपके पास पोस्ट ऑफिस बचत खाता है तो आप पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट से PLI / RPLI ऑटो डेबिट के लिए PLI SI फॉर्म भर कर दे सकते है । (POSB के 12 फायदों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करे) 

(2) IPPB खाते से - IPPB मोबाइल बैंकिंग एप में DOP सर्विसेज में आपको ऑटोडेबिट की सुविधा मिल जाती है।  


    Download above PLI SI Form - Click Here

3. बिना रजिस्ट्रेशन के पेमेंट (pli online payment kaise kare)

    Pli online pay premium के लिए आपको बिना यूजर आईडी बनाये भी पेमेंट करने के ऑप्शन मिलते है- 

Post office Saving Account से - 

        (1) पोस्ट ऑफिस काउंटर पर बचत खाते से। 

        (2) POSB इंटरनेट बैंकिंग से। 

        (3) India Post Mobile Banking app से . 

IPPB Saving Account से - (how to pay pli premium through ippb) 

          (1)  काउंटर या पोस्टमैन के पास 

          (2) IPPB Mobile Banking app से 


ज्यादा जानकारी के लिए ये वीडियो देखे - (how to pay pli online video)

Watch this Video


Question and Answer- 

1. PLI online payment charges?

Answer: if you pay with Credit Card/ paytm/phonepe/gpay wallet then there are some MDR charges. (Click here for charges)

2. pli online payment app?

Answer: there is no specific app for pli online payment, but you can use the Postinfo app developed by the Department of Posts, India. 

3. how to pay pli online without registration?

Answer: There are many options that are mentioned in the above paragraph. 

4. can I pay pli premium in advance?

Yes, and if you pay more than six months in advance, you will get a cash rebate. 

5. what if pli online payment failed?

Don't worry, it will be refunded in your account within 3 working days. 

6. how to download pli premium paid receipt? 

You can Download Yearly statement- pli premium paid statement download Process- Click Here


Follow us 

Postal Dost. 

Tags: process to pay pli online, can i pay pli premium online, how to make online payment of pli premium, 

PLI Customer ID कैसे बनाये? How to create pli customer id | Generate pli customer id

PLI Customer ID क्या है? (what is customer id in pli login)

        PLI और RPLI के ग्राहकों की सुविधा के लिए डाक विभाग ने PLI कस्टमर पोर्टल बनाया हुआ है। इस पोर्टल पर लॉगिन (pli customer id login) करने के बाद बहुत सारी सुविधाएं आपको मिलती है। जैसे - PLI RPLI प्रीमियम का Online Payment करना, पेमेंट हिस्ट्री देखना, PLI डुप्लीकेट रसीद डाउनलोड करना, अपनी सभी पॉलिसियों के बारे में जानकारी प्राप्त करना आदि।

        तो इस पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए जो यूजर आईडी बनायीं जाती है उसी को कस्टमर आईडी (customer id for pli) कहते है। pli customer id and password बनाने के बाद ही आप उपरोक्त पोर्टल का उपयोग कर सकते है। तो आइये सीखते है कि PLI Customer ID कैसे बनाते है (how to create pli customer id).


PLI Customer ID कैसे बनाते है (PLI customer id creation)

        Postal Life Insurance (PLI) and Rural Postal Life Insurance (RPLI) दोनों ही insurance Policy के लिए pli customer id activation की समान प्रक्रिया है -




Click on Generate Customer ID


Fill  Following Details

Policy Number ⇒ Sum Assured ⇒ Insured First Name ⇒ Date of Birth ⇒ Gender ⇒ Mobile Number ⇒ Email ID ⇒ Capatha


Submit

        सबमिट करने के आप यदि सभी जानकारी सही है तो आपकी pli customer id generate हो जाती है और आपको अपनी Email ID पर 24 घंटे में एक email आएगा। इस मेल में आपको PLI कस्टमर ID मिलेगी और पासवर्ड सेट करने का link होगा। यह लिंक 72 घंटे तक एक्टिव रहेगा तो इस बात का ध्यान जरुर रखे और उससे पहले ही अपने पासवर्ड सेट कर लेवे। लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको एक ही पासवर्ड दो बार डालकर सेट करना है। एक बार पासवर्ड सेट करने के आप अपनी pli user id (कस्टमर आईडी) और पासवर्ड से PLI Login कर पाएंगे। यदि कोई प्रॉब्लम आती है तो 24 घंटे बाद लॉगिन की कोशिश करे। 
OR

Watch this video 



PLI Customer ID बनाने से पहले ध्यान रखने योग्य बाते (unable to generate pli customer id)

        अगर आपको कस्टमर आईडी बनाने में कोई प्रॉब्लम (not able to generate customer id in pli) आ रही है तो इसके केवल दो कारण हो सकते है -

1. आपकी पालिसी में Mobile Number और eMail ID अपडेट नहीं है। PLI/RPLI पॉलिसी में ईमेल और मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए आपको अपने नज़दीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा। वहां हाथोहाथ ही आपकी मेल और मोबाइल अपडेट हो जायेगा (ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे )

2. दूसरा कारण हो सकता है कि आप कोई जानकारी सही नहीं भर रहे है। Insured First Name में अलग अलग तरह से नाम डालकर कोशिश करे। ईमेल और मोबाइल नंबर वही भरे जो कि आपको पालिसी में लिंक है।


Please Follow us: 
Postal Dost

Tags : pli customer id apply | generate customer id for pli | generate pli customer id | how to generate pli customer id | customer id in pli | pli.indiapost.gov.in generate customer id | pli new customer id generate | pli online customer id  | what is customer id in pli |

अब IPPB से PLI-RPLI प्रीमियम का पेमेंट करे ऑनलाइन | IPPB se PLI ka payment |

        IPPB (India Post Payments Bank) के ग्राहकों अब अपनी या किसी और की PLI Policy या RPLI Policy का पेमेंट करने का ऑप्शन मिल गया है। ippb se pli ka payment करने के लिए यहाँ पर कोई रजिस्ट्रेशन नहीं करना है। और ये पेमेंट करना बिलकुल फ्री है।

        PLI- Postal Life Insurance Premium का पेमेंट IPPB से करने के लिए काफी समय से बहुत मांग थी, जो अब एप के नए अपडेट के साथ पूरी हो गयी है। यदि आपको ये ऑप्शन अपनी IPPB App में नहीं मिल रहा है तो अपनी IPPB Mobile Banking App को अपडेट कर लेवे।

PLI ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे ? (pli payment through ippb)

        वैसे तो PLI /RPLI ऑनलाइन पेमेंट करने के कई तरीके है। जिनके बारे में अलग से एक लेख आपको हमारी वेबसाइट पर मिल जायेगा। यहाँ हम केवल IPPB से PLI प्रीमियम पेमेंट (pli premium payment through ippb) करना बताएँगे।



        PLI payment ippb account से करने के लिए आपको IPPB मोबाइल बैंकिंग एप में लॉगिन करके नीचे बताये pli online payment procedure अनुसार पेमेंट करना होगा -

IPPB Mobile Banking App
My Services
Post office Services
Postal Life Insurance (RPLI के लिए भी यही ऑप्शन है)
Pay Premium (for PLI Premium Payment)
Yes (?)
Fill Policy Number and Date of Birth 📆
Check Detail and 🖉Change the number of installments (if needed)
Click on Continue
Click on CONFIRM
Enter MPIN
Write the Receipt number in Your PLI Premium Book (not mandatory)

OTHERWISE, You Can watch this pli online payment video -

Watch Video on Youtube - Watch Now

IPPB से PLI पेमेंट का चार्ज (ippb se pli ka payment charges)

        इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से यदि आप PLI (Postal Life Insurance) या RPLI (Rural Postal Life Insurance) का पेमेंट करते है तो कोई चार्ज (pli online payment charges) आपको यहाँ नहीं देना होगा। और पैसा सीधे आपके IPPB Saving Account से कटेगा।


प्रीमियम भुगतान के अलावा और सुविधाएं (Available Other Options)

        PLI online payment ippb account से करने के बाद आप Transcation History (pli online payment history) भी देख सकते है और वहां से PLI receipt download (pli online payment receipt) भी कर सकते है। RPLI के लिए भी यही तरीका है। pli online payment failed होने पर 3-5 दिन में आपका पैसा वापस आ जायेगा।

PLI प्रीमियम autopay कैसे सेट करे ? (PLI Standing Instruction/ PLI Autopay Set)

        PLI online payment के साथ ही IPPB app में आपको PLI Autopay की सुविधा भी मिलती है। इसके लिए आपको Add Standing Instruction ऑप्शन यहाँ मिलता है। RPLI के लिए भी यही ऑप्शन है।

Note : IPPB से आप केवल IPPB Saving अकाउंट से पेमेंट कर पाएंगे, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से यहाँ पेमेंट नहीं होगा।(pli online payment by using credit card) उसके लिए आपको PLI Customer ID बनानी होगी।

Please Follow Us for More Information : 
Yours Postal Dost 


Tags ; ippb se pli ka payment app | ippb se pli ka payment bataiye | pli payment ippb app | pli payment ippb app download | pli pay ippb app | pli payment ippb bank | pli online payment ippb app | pli online payment ippb app download | pli online payment kaise kare | pli online payment app download | pli online payment not working | pli online payment problem | online pli payment login |
PLI Bonus Calculator And PLI Bonus Rate 2022 | डाक जीवन बीमा | PLI Maturity Calculator

PLI Bonus Calculator And PLI Bonus Rate 2022 | डाक जीवन बीमा | PLI Maturity Calculator

PLI - डाक जीवन बीमा बोनस कैलकुलेटर (PLI Bonus Calculator) -

    PLI Policy पूरी होने पर कितना अमाउंट (pli maturity calculator) मिलेगा। इसका अंदाज़ आप इस PLI bonus calculator से लगा सकते है।  हालाँकि बोनस रेट चेंज होने पर amount भी change हो जाता है। जिस साल का जितना pli बोनस रेट होता है वो आपको मिल जाता है।  पॉलिसी लेते समय जो रेट होती है वो ही फिक्स नहीं रहती है।  PLI Maturity Amount Calculator  के लिए आपको बोनस रेट पता होनी चाहिए, सभी pli plan की बोनस रेट (pli bonus rate 2022) नीचे दी हुई है।  

        Rate of Bonus -    5200 Per Lac Per Year 

        Policy Duration -    19 Year

        Sum Assured (Insurance Cover) - 5 Lacs

        Total Bonus =  Bonus Rate for 1 Lac X Policy Duration X Sum Assured 

                              5200 x 19 x 5

                           = 4,94,000/-


Total Maturity  –  Sum Assured + Total Bonus

                            =  500000+4,94,000 

                         =  9,94,000-

PLI Loan Process in Hindi- Click Here

डाक जीवन बीमा बोनस रेट 2021-2022 (PLI bonus rate 2022)-

    Postal life insurance के अलग अलग प्लान पर अलग अलग बोनस मिलता है। सर्वाधिक बोनस whole life insurance policy पर मिलता है तो सबसे कम बोनस Anticipated Endowment Assurance (AEA-Sumangal) (Money back Policy) पर मिलता है। PLI bonus rate history से आप पूरी पॉलिसी का सही Maturity Amount  कैलकुलेट कर सकते है। PLI bonus rate calculator के लिए आप Postinfo App का उपयोग कर सकते है। PLI bonus rate में बदलाव भी किया जाता है। PLI bonus rate 2021-22 नीचे दिया हुआ है। यह PLI bonus rate chart प्रति वर्ष 1 लाख की insurance policy पर मिलने वाले बोनस का है। उदाहरण के लिए 1 लाख की PLI Policy पर एक साल का बोनस 5200 रूपए बनता है। जितने साल PLI policy चलेगी उतना बोनस जुड़ जायेगा। PLI bonus rate calculator आपको ऊपर दिया हुआ है।


        Whole Life Assurance (WLA-Suraksha) - 7600/Y/L
 
        Endowment Assurance (EA-Santosh) -5200/Y/L

        Convertible Whole Life Assurance (CWLA-Suvidha)- WLA/EA Bonus

        Anticipated Endowment Assurance (AEA-Sumangal)- 4800/Y/L

        Joint Life Assurance (Yugal Suraksha)- 5200/Y/L

        Children Policy (Bal Jeevan Bima) - 5200/Y/L


Thanks 
Postal Dost

Tags : Postal life insurance bonus rate 2022 | Pli latest bonus rate | Pli benefits | pli policy benefits | pli high bonus rate | pli bonus calculator 2022 | 

PLI Loan Process in hindi | PLI पॉलिसी पर लोन कैसे मिलता है? PLI Loan Calculator

        अगर आप अपनी PLI या RPLI पॉलिसी पर लोन लेना चाहते है तो ये आर्टिकल आपकी पूरी मदद करेगा। PLI पॉलिसी पर लोन के सभी नियम (PLI loan rules in Hindi) और शर्तो (PLI loan terms and conditions) के बारे यहाँ बताया गया है। इस लेख में आप जानेंगे कि -

1. PLI पॉलिसी पर लोन कैसे मिलता है ? ( PLI loan procedure in Hindi)

2. PLI पर लोन किसको मिल सकता है ? (PLI loan eligibility)

3. PLI पॉलिसी पर लोन कितना मिलता है ? (How much loan can I get from PLI?)

4. PLI लोन अमाउंट ऑनलाइन कैसे कैलकुलेट करे ? (PLI loan amount calculator)


5. डाक जीवन बीमा लोन के लिए कौन कौन से दस्तावेज की जरुरत होगी ? (PLI loan details - Documents)

6. PLI लोन पर ब्याज और लोन अमाउंट कैसे जमा होगा ? (PLI loan interest Payment and PLI loan repayment online)

7. PLI लोन फॉर्म कैसे भरे ? ( pli loan application form fill up)

8. PLI Loan form और RPLI Loan फॉर्म डाउनलोड कैसे करे ? ( PLI loan application download)

1. PLI पॉलिसी पर लोन कैसे मिलता है ? ( PLI loan procedure in Hindi)

    अन्य Insurance Policye की तरह Postal Life Insurance Policy पर भी आप लोन ले सकते है। अगर आप लोन के लिए eligible है तो लोन फॉर्म भरकर जमा करवाने के 15 दिन में आपको लोन राशि (pli loan amount) मिल जाती है। इसके लिए आपकी पॉलिसी एक्टिव होनी चाहिए यानि Current Month तक जमा होनी चाहिए। तभी आपको PLI loan facility मिल पायेगी। लोन लेने से पहले PLI लोन के बारे में आपको पूरी जानकारी (pli loan details) होनी चाहिए।

2. PLI पर लोन किसको मिल सकता है ? (PLI loan eligibility)

    PLI के कुछ प्लान को छोड़कर लगभग सभी प्लान में आपको तीन साल के बाद लोन मिल जाता है। इसी प्रकार से RPLI के कस्टमर भी RPLI Loan की सुविधा ले सकते है। लोन हमेशा Surrender Value का कुछ फिक्स प्रतिशत (pli loan percentage) मिलता है। जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे। कुल मिलाकर आपकी जमा राशि में से ही आपको लोन (loan against pli) मिलता है। पहले से अगर कोई लोन बकाया है तो भी आप लोन नहीं ले पाएंगे। पॉलिसी इनएक्टिव या लैप्स हो चुकी है तो भी आप लोन नहीं ले पाएंगे। (लैप्स पॉलिसी को एक्टिवेट कैसे करे -क्लिक करके जाने)

3. PLI पॉलिसी पर लोन कितना मिलता है ? (How much loan can I get from PLI?)

    जैसा कि ऊपर बताया गया कि PLI लोन आपकी जमा पूंजी में से ही दिया जाता है तो यहाँ पर आपकी पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू का कुछ फिक्स अमाउंट का लोन दिया जाता है। यह अमाउंट आप इस pli loan calculator से पता कर सकते है। यह सरेंडर वैल्यू का निम्न प्रतिशत होता है - (pli loan value calculator) 

        5 साल तक चली हुई पॉलिसी पर - 60%

        5 से 10 साल तक चली हुई पॉलिसी पर - 80%

        10 साल से ज्यादा चली हुई पॉलिसी पर - 90%

    लोन लेने से पहले आप अपना लोन अमाउंट दो प्रकार से पता कर सकते है। पहला ऑफलाइन - अपने नज़दीकी पोस्ट ऑफिस जाकर पालिसी नंबर से PLI loan amount पता कर सकते है। दूसरा ऑनलाइन तरीके से भी आप अपने घर बैठे ही pli loan information पता कर सकते है। जिसके बारे में आगे आपको पूरी जानकारी दी गयी है।

4. PLI लोन अमाउंट ऑनलाइन कैसे कैलकुलेट करे ? (PLI loan amount calculator)

    अगर आप का सवाल है कि How can I check my PLI loan status online? तो आपको हम बता दे कि यदि आपके पास PLI पोर्टल के यूजर आईडी और पासवर्ड है जिससे कि आप PLI Premium online payment करते है उसी पोर्टल पर आपको Tools And Utilities ऑप्शन में Loan Quote का ऑप्शन मिल जायेगा।
 यहाँ आपको अपनी पॉलिसी सेलेक्ट करते ही आपको PLI surrender value और Maximum PLI Loan amount मिल जायेगा। इसी पेज पर आपको pli loan amount calculator मिल जायेगा। इसके लिए नीचे Repayment Sechdule ऑप्शन पर Yes करके आप लोन Repayment (pli loan interest calculator) के बारे में पूरी जानकारी कर सकते है। अंतिम पेज पर जाकर आप कुल pli loan interest भी कैलकुलेट कर सकते है। और अधिक सहायता के लिए आप हमारे चैनल पर यह वीडियो देख सकते है। (वीडियो)

5. डाक जीवन बीमा लोन के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए ? (PLI loan Documents)

        अब यदि आप PLI Loan लेने जा रहे है तो लोन एप्लीकेशन फॉर्म के साथ कुछ आवश्यक pli loan documents लगाने होंगे। जैसे -

1. पॉलिसी बांड की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी या ePLI बांड अपने डिजिलॉकर में शो कर सकते है। (ePLI की अधिक जाने )

2. PLI प्रीमियम रिसीप्ट बुक, यदि ऑनलाइन प्रीमियम और पासबुक प्रीमियम में किसी प्रकार का फर्क है तो।

3. बीमाधारक का आईडी और एड्रेस प्रूफ, 50000 से अधिक के लोन पर PAN कार्ड की कॉपी।

4. लोन रीपेमेंट बुक, यदि पहले कोई लोन ले रखा है तो।

5. बैंक अकाउंट के लिए पासबुक या केंसल चेक OR पोस्ट ऑफिस बचत खाते की पासबुक की फोटोकॉपी।

6. मैसेंजर अप्पोइंट किया है तो मेसेंजर का ID proof और आपका पासपोर्ट या डॉक्टर सर्टिफिकेट (जो भी लागु हो)

7. सभी गवाहों के ID address proof (सेल्फ अटेस्टेड )

इन सभी Pli documents के साथ किसी भी पोस्ट ऑफिस में लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

6. PLI लोन पर ब्याज और लोन अमाउंट कैसे जमा होगा ? (PLI loan interest Payment and PLI loan repayment online)

    PLI लोन पर 10% सालाना ब्याज लगता है। उदाहरण के लिए 1 लाख के लोन का सालाना 10000 ब्याज देना होगा। ये ब्याज आपको प्रति छह माह में जमा करवाना होगा। यानि साल में दो बार 5000-5000 रूपए 1 लाख के लोन पर। how to pay pli loan online - ये  pli loan interest online payment भी जमा कर सकते है। OR किसी भी पोस्ट ऑफिस से भी आसानी से भरा जा सकता सकता है, और इसके लिए कोई फॉर्म भी नहीं भरना है। ब्याज नहीं भरने की दशा में maturity के समय काट लिया जायेगा।
    PLI Loan Amount जमा के लिए वैसे तो कोई EMI सिस्टम नहीं होता है। आप जब चाहे, जितना चाहे अमाउंट भर सकते है। ब्याज उसी अनुसार कम हो जायेगा। आप चाहे तो हर महीने फिक्स EMI अपने स्तर पर सेट कर सकते है। इसके लिए लोन Quote में ही आपको repayment schedule का ऑप्शन मिल जायेगा. नीचे वीडियो में आप कैलकुलेशन देख सकते है। PLI Loan Interest की तरह भी आप PLI Loan Amount ऑनलाइन जमा कर सकते है।  pli loan status भी ऑनलाइन देखा जा सकता है।  

7. PLI लोन फॉर्म कैसे भरे ? ( PLI Loan application form fill up)

   PLI loan rules जानने के बाद आपको सबसे पहले pli loan value calculator से अपना लोन अमाउंट निकलना है। pli loan form download करके आपको इसको भरकर इसके साथ ही PLI loan bond form लगाकर अपने पोस्ट ऑफिस में pli loan के लिए अप्लाई करना है। PLI loan online नहीं लिया जा सकता। केवल online pli loan process के लिए आप कस्टमर पोर्टल पर लोन रिक्वेस्ट नंबर generate कर सकते है।

PLI Loan Form को fill करना बहुत सरल है। इसके लिए आप इस वीडियो को देख सकते है -


8. PLI Loan form और RPLI Loan फॉर्म डाउनलोड कैसे करे ? ( PLI loan application download)

    आप इस डाउनलोड लिंक से इस india post pli loan form को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है। RPLI Loan form भी यही काम आएगा। PLI Loan Bond Form इसके साथ ही डाउनलोड होगा।  

PLI Loan Form Download Link- DOWNLOAD HERE

RPLI Laon Form Download Link- DOWNLOAD HERE


Follow us for More and SUBSCRIBE on Youtube
Postal Dost

Tags : pli Loan kaise le | pli loan interst rate 2022 | pli loan facility details | loan from pli policy | pli loan rules in hindi | pli loan interest rate calculator | pli loan process | pli loan procedure | pli par loan kaise le | loan on pli | loan on pli santosh | 

How to Download PLI Statement Online | हिंदी में पूरी जानकारी | Postal Life Insurance

     नमस्कार, अगर आप भी एक वेतनभोगी (Salaried Person) है और इनकम टैक्स बचाने के लिए PLI (Postal Life Insurance) या RPLI Policy (Rural Postal Life Insurace) करवा रखी है तो हर साल आपको अपने DDO या वेतन आहरण अधिकारी को PLI Premium Paid Certificate देना होता है। इसके लिए अधिकांश ग्राहक अपनी PLI Receipt पासबुक की फोटोकॉपी देते है, लेकिन उसमे कही बार पुरी रसीदे नहीं होती है। और ऑनलाइन प्रीमियम पेमेंट की रसीदें नहीं मिलती है तो उसके लिए आप पोस्ट ऑफिस से pli statement for income tax ले सकते थे। ग्राहकों की सुविधा के लिए अब pli yearly statement ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया गया है। 

    अधिकतर लोगो को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण वो इस pli account statement सुविधा का उपयोग नहीं कर पाते है। तो आज के इस लेख में जानते है कि आप पीएलआई का सालाना स्टेटमेंट (pli annual statement download) कैसे ले सकते है। आरपीएलआई के लिए भी सामान प्रक्रिया से आप RPLI statement download कर सकते है।  

Read This Article- PLI Customer ID कैसे बनाये? How to create pli customer id 

    यह pli statement form PDF में जेनेरेट होगा जिसे आप कही से भी प्रिंट ले सकते है।  


PLI Statement डाउनलोड कैसे करे ? (How to Download PLI statement)

    PLI paid statement के लिए आपके पास PLI कस्टमर पोर्टल की यूजर आईडी और पासवर्ड होने चाहिए।  ये वही PLI Customer ID है जिससे आप PLI premium online payment करते है। Postal Life Insurance Customer पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद आपको नीचे बताये अनुसार Tools & Utilies में Income Tax Certificate Option पर क्लिक करना है।  उसके बाद आपसे पॉलिसी नंबर और जिस वित् वर्ष (financial Year) का statement लेना है उसको select करना है। 2018-2019 से pli statement online उपलब्ध है। आपकी एक से अधिक पालिसी है तो भी इस एक ही customer ID से स्टेटमेंट निकाल सकते है।  Get Certificate पर क्लिक करते है आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जायेगा।  

एक से अधिक PLI की customer ID Merge कैसे करे - पढ़िए 

Income Tax Certificate Download का ऑप्शन नहीं मिल रहा है ? 

    अगर आपको  PLI Login में ये ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो आपको बता दे कि ये सुविधा आपको केवल डेस्कटॉप मोड (Desktop Mode) में ही मिलेगा। तो इस स्टेटमेंट के लिए आपको या तो अपने कंप्यूटर में लॉगिन करना होगा या अपने मोबाइल में क्रोम को डेस्कटॉप मोड में ओपन करके डाउनलोड कर पाएंगे। 

    और अधिक सहायता के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल पोस्टल दोस्त पर यहाँ क्लिक करके वीडियो देख सकते है।   

PLI  payment statement का चार्ज और फॉर्म ? (pli premium paid certificate charges & Form )

    इस pli premium paid statement को प्राप्त करने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना है।  न ही कोई फॉर्म  भरना है। ऑनलाइन डाउनलोड करने का  भी कोई चार्ज नहीं है।  साल में आप कितनी ही बार सर्टिफिकेट ले सकते है।  

Thank You

Postal Dost (Visit- Home)


Tags: premium paid certificate pli,,pli income tax certificate,download pli financial statement,how to download pli financial statement,pli premium paid certificate online,pli premium paid statement,how to get pli premium paid statement online,how to get pli premium paid statement,how to download pli statement,postal life insurance,pli statement download,pli statement online,pli statement,pli

PLI Policy Bond Lost? Download Process of e-PLI Bond | हिंदी में

         डाक विभाग ने डाक जीवन बीमा में पॉलिसी बांड गुम होने (pli policy bond lost) जैसी समस्या का समाधान कर दिया है।  अब आप केवल अपने मोबाइल में डाउनलोड  किये पॉलिसी बांड (pli policy bond download) से ही सारे काम करवा पाएंगे। ये संभव हुआ है ePLI Bond और डिजिलॉकर से, आइये जानते है क्या है ePLI Bond (pli bond) और कैसे है फायदेमंद -

ई-पीएलआई बॉन्ड क्या है? (What is e-PLI Bond?) 

        डाक जीवन बीमा पॉलिसी बांड का डिजिटल संस्करण है जिसको प्रिंट करने के जरुरत है, कितनी ही बार डाउनलोड (download pli bond) कर सकते है। यह आपको डिजिलॉकर ऐप के जरिए मिलेगा। इस एप को आप यहाँ क्लिक करके इनस्टॉल कर सकते है।  यह डिजिटल बांड पीएलआई/आरपीएलआई से संबंधित सभी प्रकार के वित्तीय ( जैसे मेचुरिटी, लोन ) और गैर-वित्तीय रिक्वेस्ट ( जैसे एड्रेस चेंज, नॉमिनेशन ) को पूरा करने के  लिए मान्य होगा। एक तरह से पेपर पॉलिसी बांड की जरुरत अब नहीं रहेगी।  यह ई बांड PLI और RPLI (Rural Postal Life Insurance) दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगा।  

पेपर और डिजिटल बॉन्ड के बीच अंतर - (Difference between postal life insurance policy bond and ePLI bond /Digital Bond)

        पेपर पॉलिसी Bond आपको इंडिया पोस्ट के द्वारा पॉलिसी जारी  करने के समय दिया जाता है और आगे भी दिया जायेगा। जबकि डिजिटल PLI Policy Bond आप अपने मोबाइल पर डिजिलॉकर एप में आधार वेरिफिकेशन के बाद PLI bond download कर पाएंगे।  यह डिजिटल बांड भी Postal Life Insurance Policy Bond की तरह मान्य होगा। लेकिन डिजिटल बांड की प्रिंट कॉपी काम नहीं आएगी।  आपको केवल अपने मोबाइल में ही इसे दिखाना होगा। 


ई-पीएलआई बांड के लाभ (Benefits of e-PLI Bond ) 

    इस डिजिटल पॉलिसी बॉन्ड बहुत ही फायदेमंद होगा जैसे - सबसे पहले तो यह स्वीकृति के तुरंत बाद डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जायेगा।  

    एक से अधिक पॉलिसी होने पर भी आप सभी पालिसी Postal Life Insurance Bond Paper डाउनलोड कर सकते हैं।

    पॉलिसी परिपक्वता क्लेम के लिए और पॉलिसी विवरण में परिवर्तन (पता, नामांकन आदि) के लिए यह मान्य होगा।  इसको दिखाने के बाद पेपर बॉन्ड जमा करने की आवश्यकता नहीं है। बस अपने ऐप में डाकघर के अधिकारी को डिजिटल बॉन्ड दिखाना होगा। (DigiLocker app)

    पेपर पॉलिसी बांड गुम हो जाने पर डुप्लीकेट पॉलिसी बांड के लिए आवेदन (pli duplicate policy bond application formकरने की आवश्यकता अब नहीं रहेगी। यह एक सबसे बड़ा फायदा है क्योकि पहले इसके लिए कभी लम्बी प्रक्रिया थी।

फिर भी यदि डुप्लीकेट पॉलिसी बांड बनवाना  है प्रक्रिया के लिए यहाँ क्लिक करे।    

    ईपीएलआई बांड डाउनलोड करने के लिए आपके पॉलिसी बांड में नाम वही होना चाहिए जो आधार कार्ड में है। तथा पॉलिसी बॉन्ड डाउनलोड करने के लिए आधार कार्ड मोबाइल से लिंक होना चाहिए।

ईपीएलआई बांड कैसे डाउनलोड करे ? (how to Download ePLI bond) 

    इस Policy Bond को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको DigiLocker App को इनस्टॉल करके रजिस्टर करना होगा। उसके बाद अपनी आधार डिटेल को verify करना होगा।  इसके लिए आपके Aadhar Linked Mobile पर OTP आएंगे। उसके बाद आपको Banking and Insurance वाले सेक्शन में पोस्टल लाइफ इन्शुरन्स (Postal Life Insurance) पर क्लिक करना होगा। आधार नंबर और OTP डालने पर आपका PLI / RPLI Policy Bond Download हो जायेगा।  (जैसा फोटो में दिखाया हुआ है ) 


Please share : 

Postal Dost

Tags: pli bond status | pli policy check | pli duplicate policy bond form | pli bond paper | pli duplicate policy bond |rpli policy bond missing | rpli policy bond,  | epli bond| pli e bond,  | postal life insurance duplicate bond | postal life insurance bond missing | affidavit/bond of indemnity postal life insurance | postal life insurance indemnity bond | rpli bond | 

अब PLI पॉलिसी का प्रीमियम होगा ऑटोमैटिक जमा || PLI Premium Online Payment

अब PLI और RPLI प्रीमियम के लिए पोस्ट ऑफिस नहीं जाना  

    डाक जीवन बीमा (Postal Life Insurance) और ग्रामीण डाक जीवन बीमा (Rural Postal Life Insurance) के ग्राहकों के लिए अब एक और सुविधा पोस्ट ऑफिस ने शुरू कर दी है। अब आपको PLI PREMIUM जमा करवाने के लिए हर महीने पोस्ट ऑफिस जाने की जरुरत नहीं है। अगर आपका पोस्ट ऑफिस में बचत खाता है तो आपका प्रीमियम ऑटोमैटिक जमा कर दिया जायेगा। तो आइये जानते है इसकी प्रक्रिया, नियम, शर्ते और फॉर्म को भरना - 

    1. PLI SI Mandate  क्या है ? (What is PLI Standing Instruction) 
    2. PLI Standing Instruction की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज (Documents for PLI SI Mandate)
    3. PLI SI के  नियम और शर्ते (Term and condition of PLI Standing Instruction)
    4. बैंक से POSB में पैसा online कैसे ट्रांसफर करे ? (Transfer Money to Post office Saving Account) 
    5. PLI / RPLI SI Mandate फॉर्म को कैसे भरे ? ( How to fill PLI Mandate Form)
    6. पीएलआई ऑटो क्रेडिट फॉर्म डाउनलोड  (PLI SI Mandate Form Download)

 

PLI SI Mandate  क्या है ? (What is PLI Standing Instruction) 

    PLI Premium और RPLI Premium को आप पहले से ही online या कैश में जमा करवा सकते थे, लेकिन कई बार प्रीमियम का पेमेंट करना भूल जाने के कारण पेनल्टी देनी पड़ती थी। लेकिन अब आपको इस समस्या का समाधान मिल गया है। PLI SI यानि PLI स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन के द्वारा आपकी PLI /RPLI Insurance Policy का प्रीमियम आटोमेटिक जमा हो जायेगा। अगर आप PLI ऑनलाइन पेमेंट कर बारे में जानना चाहते है यहाँ क्लिक करें और वीडियो देखे। PLI स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन के लिए आपका Post Office Saving Account होना जरुरी है।  

PLI Standing Instruction की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज (Documents for PLI SI Mandate)

    PLI Premium Payment Auto Credit के लिए आपको एक मैंडेट फॉर्म को भरकर अपने पोस्ट  ऑफिस में देना होगा। वह फॉर्म आपके डाकघर द्वारा PLI CPC को भेजा जायेगा और CPC द्वारा आपकी इन्शुरन्स पोलिसी में Mandate अपडेट कर दिया जायेगा। आपको 7th , 12th या 17th में से किसी एक तारीख को सेलेक्ट करना है जिस तारीख को हर महीने आपका प्रीमियम काटा जायेगा। इसके एक दिन पहले ही आपके खाते में पर्याप्त बैलेंस (मिनिमम बैलेंस 500 को छोड़कर) प्रीमियम के लिए होना चाहिए। इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए निम्न दस्तावेज आपको देने होंगे - 

  1. PLI SI Mandate Form (Standing Instructions)
  2. Self Attested Copy of POSB Passbook or POSB Cheque with Account Number and Name 

PLI SI के  नियम और शर्ते (Term and condition of PLI Standing Instruction)

    आपकी पीएलआई पॉलिसी सक्रिय स्थिति (एपी) में होना चाहिए। यानि चालू महीने तक भुगतान हो चूका हो। 

    एसआई अगले महीने से प्रभावी होगी, इसलिए पहले चालू माह के प्रीमियम का भुगतान नकद/ऑनलाइन के माध्यम से करें।

    प्रीमियम तभी डेबिट की जाएगी जब एसआई के 1 दिन पहले खाते में न्यूनतम शेष 500 से अधिक शेष राशि आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में हो।

    साथ ही उसी महीने में समान पॉलिसी के लिए PLI auto debit कोई दूसरा प्रयास नहीं होगा। विफलता की सूचना देने के लिए पॉलिसी धारक को एसएमएस और ईमेल भेजा जाएगा।

    यदि आप मैंडेट देने के बाद अपनी पॉलिसी का भुगतान नकद/ऑनलाइन करते हैं तो ऐसी पॉलिसियों को उन  विशेष महीने के लिए एसआई के माध्यम से प्रीमियम की कटौती नहीं किया जाएगा, जिसके लिए अग्रिम प्रीमियम पहले से जमा हो चूका है।  

    आप आवेदन देकर इस मैंडेट को रोक सकते हैं। अन्यथा यह मैंडेट पॉलिसी के Maturity तक मान्य होगा।  

    आपको प्रत्येक पॉलिसी के लिए अलग से मैंडेट रजिस्टर करना होगा।


    

बैंक से POSB में पैसा online कैसे ट्रांसफर करे ? (Transfer Money to Post office Saving Account) 

    अब अगर आपकी यह प्रॉब्लम है कि हर महीने पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा करवाने कौन जायेगा तो आपके पोस्टल दोस्त के पास इसका भी जवाब है। ऑनलाइन आप अपने POSB खाते में जमा भी कर सकते है। इसके लिए आपको IPPB का एक सेविंग अकाउंट खुलवाना होगा। और फिर बैंक अकाउंट से अमाउंट अपने IPPB खाते में फ्री में ट्रांसफर करे और उसके बाद आप अपनी IPPB Mobile Banking app में जाकर लिंक POSB account में Sweep Out करें । स्वीप इन और स्वीप आउट का भी कोई चार्ज नहीं है।

 

PLI / RPLI SI Mandate फॉर्म को कैसे भरे ? ( How to fill PLI Mandate Form)

    PLI policy premium Deposit के लिए यह सुविधा लेना चाहते है तो आपको एक स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन मैंडेट फॉर्म भरकर देना होगा। इसके लिए नीचे आपको एक सैंपल फॉर्म दिया है जिसके सहायता से आप अपना फॉर्म भर सकेंगे। इस सैंपल फॉर्म को भरने का वीडियो यूट्यूब पर उपलब्ध है, देखने के लिए यहाँ क्लिक करे। फॉर्म डाउनलोड लिंक सबसे नीचे यही दी गयी है।



पीएलआई ऑटो क्रेडिट फॉर्म डाउनलोड  (PLI SI Mandate Form Download)




अगर जानकारी पसंद आये तो हमें FOLLOW जरूर करे।  
धन्यवाद 
आपका Postal Dost 

Tags : pli premium payment | online pli premium | pli online premium | rpli premium payment |

PLI Death Claim Process and Form fill up in Hindi | PLI मृत्यु दावा प्रक्रिया

PLI मृत्यु दावा प्रक्रिया और फॉर्म भरना  (Postal Life Insurance Death Claim Procedure and Form Fill)

    Postal Life Insurance Claim के लिए अब आपको किसी को पूछने की जरूरत नहीं होगी क्योकि इस आर्टिकल में आपको पूरा गाइडेंस मिल जायेगा। PLI / PRLI death claim procedurepli death claim rules और pli death claim form को भरने में आपकी पूरी सहायता की जाएगी। RPLI death claim की प्रक्रिया और rpli death claim application फॉर्म भी पीएलआई के समान ही है। 

  
इस लेख में - 
  1. डाक जीवन बीमा में मृत्यु दावा की प्रक्रिया (PLI / PRLI death claim procedure)
  2. पोस्टल लाइफ इन्शुरन्स डेथ क्लेम के नियम (Postal Life Insurance death claim rules)
  3. PLI मृत्यु दावा के लिए आवश्यक दस्तावेज (Document for Death Claim process)
  4. PLI पॉलिसी होल्डर की मृत्यु होने पर पैसा कैसे मिलेगा ? (How to get PLI death claim amount)
  5. PLI मृत्यु दावा का फॉर्म कैसे भरे ? और सैंपल फॉर्म (PLI Death Claim Form Fill up)
  6. PLI मृत्यु दावा का फॉर्म डाउनलोड कैसे करे ? (Download PLI Death Claim form free)
वीडियो देखने के लिए क्लिक करे - यूट्यूब वीडियो 


डाक जीवन बीमा में मृत्यु दावा की प्रक्रिया (death claim of postal life insurance)

    PLI पॉलिसी होल्डर की मृत्यु होने पर डाक जीवन बीमा मृत्यु दावा के लिए आवेदन करना पड़ता है। यहाँ पर भी दो प्रकार के केस बनते है। एक जिसमे नॉमिनेशन हो रखा है और दूसरा जिसमे नॉमिनेशन नहीं हुआ है या नॉमिनी की डेथ हो गयी हो, तो आज के इस लेख में हम नॉमिनेशन वाले केस के बारे में बात करेंगे। Postal life insurance claim के लिए आपको निर्धारित फॉर्म (Annexure 1) में सभी डाक्यूमेंट्स और दो गवाहों के साथ आवेदन करना होगा। यह आवेदन आप किसी भी पोस्ट ऑफिस में कर सकते है। 

Click here for -RPLI Children Plan Detail in Hindi

पोस्टल लाइफ इन्शुरन्स डेथ क्लेम के नियम (postal life insurance death claim rules)

    अब हम पीएलआई में मृत्यु दावा के नियम के बारे जान लेते है।  अन्य insurance company की तरह यहाँ पर भी दो नियम लागु होते है।  पहला पॉलिसी 3 साल से ज्यादा चल चुकी है (36 महीनो का प्रीमियम जमा हो चुका हो) और दूसरा पॉलिसी 3 साल से कम समय तक चली हुई हो। यदि Insurance Policy 3 साल से ज्यादा चली हुई है और नॉमिनी हो रखा है तो Death Claim Apply करने के 15 से 30 दिन में बिना किसी इन्क्वायरी के क्लेम सैंक्शन हो जाता है और आपको PLI मृत्यु दावा राशि (postal life insurance death claim amount) मिल जाती है। 

    लेकिन यदि PLI Policy 3 साल से कम चली हुई है और बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो उस केस में डाकघर के अधिकारी द्वारा पूरी जांच की जाती है तो उनकी रिपोर्ट के बाद ही क्लेम सैंक्शन होता है। तब इस प्रक्रिया में सामान्य से ज्यादा समय लग सकता है।  

PLI मृत्यु दावा के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents for PLI or RPLI Death Claim)

    PLI and RPLI Death Claim में निम्न दस्तावेजों की जरूरत होगी - 

  1. Death claim form of postal life insurance (Annexure -1),
  2. Policy Bond 
  3. Premium Receipt Book /Passbook
  4. ID/Address Proof of Nominee
  5. Death Certificate of Policy Holder
  6. ID/Address Proof of Witnesses
  7. PLI Loan Passbook if Loan Taken.
  8. Medical Certificate/Postmortem Report in case of death due to accident/ suicide/ murder. 
  9. FIR Copy in case of death due to accident/ suicide/ murder. 

PLI पॉलिसी होल्डर की मृत्यु होने पर पैसा कैसे मिलेगा ?

    PLI Death claim का पैसा बहुत ही आसानी से मिल जाता है इसमें कोई ज्यादा लम्बी प्रक्रिया नहीं है। आपको सबसे पहले ऊपर लिखे सभी डाक्यूमेंट्स तैयार करने है और उसके बाद में Postal life insurance death benefit के लिए निर्धारित PLI/RPLI death claim form में आवेदन तैयार करके किसी भी नज़दीकी पोस्ट ऑफिस में जमा करवाना है। वहाँ से आपको एक रिक्वेस्ट नंबर के साथ रसीद मिल जाएगी। इस रिक्वेस्ट नंबर से आप Postal life insurance death claim status भी जान सकते है। आपका केस हेड पोस्ट ऑफिस की PLI ब्रांच में भेजा जायेगा और वहाँ से पंद्रह से तीस दिन में आपको सैंक्शन मिल जाती है। उस सैंक्शन लेटर के साथ आपको पोस्ट ऑफिस बचत खाते की पासबुक लेकर पोस्ट ऑफिस जाना है और वहाँ से आपको PLI डेथ क्लेम का अमाउंट मिल जायेगा। 

और पढ़े - RPLI ग्राम सुविधा योजना 

PLI मृत्यु दावा का फॉर्म कैसे भरे ? और सैंपल फॉर्म (PLI Death Claim Form- Sample Form)

    पोस्टल लाइफ इन्शुरन्स के उपरोक्त डेथ क्लेम के फॉर्म (Death claim form of postal life insurance) को भरना बहुत ही आसान है।  RPLI Death Claim (Rural postal life insurance death claim form) के लिए भी यही फॉर्म है। इस फॉर्म को नीचे दिए गए सैंपल फॉर्म के अनुसार भर सकते है।  ज्यादा जानकारी के लिए हमारे चैनल पर फॉर्म भरने का वीडियो उपलब्ध है यहाँ क्लिक करके वीडियो भी देख सकते है। इस फॉर्म को आप नीचे दी गयी Google drive लिंक से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। 







PLI मृत्यु दावा का फॉर्म डाउनलोड कैसे करे ?

FREE Download Death Claim Form of Postal Life Insurance And RPLI 

इस लिंक पर क्लिक करके आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है।  


लेख पसंद आये तो कमेंट करके जरूर बताये।  


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करे।  


धन्यवाद 

आपका पोस्टल दोस्त 

How to Purchase PLI and RPLI Online - PLI और RPLI को ऑनलाइन कैसे ख़रीदे ?

 PLI और RPLI को ऑनलाइन कैसे ख़रीदे ?

अब आप डाक जीवन बीमा (Postal Life Insurance ) और ग्रामीण डाक जीवन बीमा (Rural Postal Life Insurance ) को घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकते है। क्या है पूरी प्रक्रिया और कैसे मिलेगी पालिसी, जानते है इस लेख में - 

सबसे पहले आपको Postal Life Insurance के कस्टमर पोर्टल पर जाना होगा , इसका लिंक आपको नीचे दिया गया है -  https://pli.indiapost.gov.in/CustomerPortal/Home.action 

  • यहाँ पर आपको ऑप्शन मिलेगा- Purchase a Policy 



  • इसमें सबसे पहले आपको क्लिक करना है - Quote पर 

उसके बाद आपको अपनी पूरी जानकारी सही से भरनी है - 

Read This Article- PLI Customer ID कैसे बनाये? How to create pli customer id 

कौनसा  प्लान आपके लिए सही है और कितना रिटर्न मिलेगा, इसके लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल POSTALDOST पर जाकर PLI plan के वीडियो देख सकते है - 

CLICK HERE FOR ALL PLI PLAN VIDEO 

  • Get Quote पर क्लिक करने के बाद आपको प्रपोजल नंबर आपके ईमेल आईडी पर आ जायेंगे। 
  • अब आप ईमेल में आयी लिंक पर क्लिक करके या पोर्टल पर Purchase a Policy ऑप्शन में जाकर Initial payment से फर्स्ट प्रीमियम का ऑनलाइन पेमेंट करें। 
  • उसके बाद में आपको वापस Purchase a Policy ऑप्शन में जाकर Upload Documents पर क्लिक  करके आपके डाक्यूमेंट्स अपलोड करने है। (जिसमे PLI के लिए PAN card , आधार कार्ड, और सैलरी स्लिप या सर्विस रिकॉर्ड का कोई डॉक्यूमेंट जरुरी है ) 
  • ऑनलाइन purchase करने का वीडियो भी आपको हमारे चैनल पर जल्दी ही मिल जायेगा। 

PLI and RPLI Premium Automatic Deposit Facility- Click for More


    सभी डाक्यूमेंट्स वेरीफाई होने के 10 दिन बाद आपकी पॉलिसी जारी हो जाएगी और आपको ईमेल आ जायेगा. कोई कमी रहने पर आपको पोस्ट ऑफिस से सूचना मिल जाएगी। 

इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमें फॉलो करें और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे। 

धन्यवाद 
POSTALDOST 
Tags :  Postal life insurance online buy | 

PLI Eligibility Criteria - क्या आप PLI करवा सकते है ? Postal life Insurance

PLI Eligibility Criteria - क्या आप PLI करवा सकते है ? Postal life Insurance

कौन कौन ले सकते है Postal life Insurance PLI Policy -

    भारतीय डाक विभाग के Postal life Insurance  डायरेक्टरेट के नए आदेशानुसार अब बहुत से लोग PLI के लिए eligible हो गए है।  अगर आप निम्न लिस्ट में किसी भी केटेगरी में आते है तो PLI ले सकते है। रेगुलर इनकम वाले किसी भी केटेगरी के लोग PLI के लिए योग्य है। 

Employees of the following Organizations are eligible to avail the benefit of Postal Life Insurance Policy. for any clarification you can message us. 
  • Central Government
  • Defence Services
  • Para Military forces
  • State Government
  • Local Bodies
  • Government-aided Educational Institutions
  • Reserve Bank of India
  • Public Sector Undertakings
  • Financial Institutions
  • Nationalized Banks
  • Autonomous Bodies
  • Extra Departmental Agents in Department of Posts
  • Employees Engaged/ Appointed on  Contract basis by central/ State Government where the contract is extendable
  • Employees of all scheduled Commercial Banks
  • Employees of Credit Co-operative Societies and other Co-operative Societies registered with Government under the Co-operative Societies Act and partly or fully funded from the Central/ State Government/RBI/ SBI/ Nationalized Banks/ NABARD and other such institutions notified by Government
  • Employees of deemed Universities and educational institutes accredited by recognized bodies such a National Assessment and Accreditation Council, All India Council of Technical Education, Medical council of India etc.
  • PLI Death Claim प्रोसेस के लिए यहाँ क्लिक करे 
  • Employees (teaching/non-teaching staff) of all private educational institutions/schools/colleges etc. affiliated to recognized Boards (recognized by Centre/State Government) of Secondary/Senior Secondary education i.e. CBSE, ICSE, State Boards, Open School, etc.
  • Professionals such as Doctors (including Doctors pursuing Post Graduate degree courses through any Govt/Private Hospitals, Residents Doctors employed on contract/permanent basis in any Govt/Private Hospitals etc), Engineers (including Engineers pursuing Master’s/Post Graduate degree after having passed GATE entrance test), Management Consultants, Charted Accountants registered with Institute of Charted Accountants of India, Architects, Lawyers registered with Bar Council of India/States, Bankers working in Nationalised Banks and its Associate Banks, Foreign Banks, Regional Rural Banks, Scheduled Commercial Banks including Private Sector Banks etc.
  • Employees of listed companies of NSE (National Stock Exchange) and Bombay Stock Exchange (BSE) in IT, Banking & Finance, Healthcare/Pharma, Energy/Power, Telecom, Infrastructure Sector etc, where employees are covered for Provident Fund/Gratuity and/or their leave records are maintained by the establishment.
  • All types of Degree/Diploma/Post-Graduate Diploma holders in professional courses such as management, computer application, software development, agriculture, horticulture, journalism, mass communication, hospital administration, pharmacy, dental and veterinary courses, hotel management and catering technology, tourism and travel management, tourism administration, fine arts, fashion design, interior design, web design, gem, jewellery and diamond design, textile design, leather design, sports science and technology, pilot, visual communication, nutrition, physiotherapy, audiology, speech therapy, optometry, fisheries, home science, food production, JBT, DIET, B.Ed, M.Ed etc. Such degree/ diploma should be from a Central/State Government recognized institution.
  • Journalists and employees of print, electronic and digital media companies.
  • Lawyers and employees of State Bar Councils.
  • Regular employees working in the Endowment Department of temples and religious places.
  • Nurses, para-medical staff, technicians and regular employees of private and government hospitals.
  • अगर PLI के लिए योग्य नहीं है तो यहाँ क्लिक करके RPLI के बारे में जाने 
  • All types of ITI courses are recognized by the Central/State Government.
  • AMIE/Degree/Diploma in civil, electrical, mechanical, architecture, agriculture and other branches of engineering recognized by Central/State Government.
  • Chartered Accountants, Company Secretary, Cost and Work Accountants of ICAI/ICSI/ICWA. 
  • Identification of different categories of professionals for PLI policy eligibility is an ongoing process and will be carried out as and when requests are received from Circles for expansion of PLI clientele under the 'Professional‘ category. 

अधिक जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो देख सकते है -https://youtu.be/21e2CCfj_MA

PLI and RPLI का प्रीमियम होगा ऑनलाइन जमा - अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे 

Please FOLLOW us. 

डाक जीवन बीमा पॉलिसी 


PLI Revival Medical Form | PLI Revival form and process | PLI रिवाइवल प्रक्रिया

PLI और RPLI को रिवाइवल करवाने की प्रक्रिया 

    PLI और RPLI दोनों को रिवाइवल करने के लिए आपको नीचे दिया गया फॉर्म भरकर अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जमा करवाना होगा। वहा से 15 से 20 दिन में आपके पास रिवाइवल का लेटर आ जायेगा। फॉर्म को भरने और सम्पूर्ण प्रक्रिया के लिए वीडियो को देखे।  हमें फोलो जरूर करें - 



PLI Statement Download Online- Click for More


PLI and RPLI Premium Automatic Deposit Facility- Click here for More


फॉर्म को आप यदि पीडीएफ में डाउनलोड करना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करे - 

DOWNLOAD PLI REVIVAL FORM 


Download PLI Medical Form- PDF (Good Health Certificate)


DOWNLOAD PLI REVIVAL MEDICAL FORM (Word)


धन्यवाद 

आपका पोस्टल दोस्त 


No Penalty for PLI Premium Payment May 21, June 21 and July 21

No Penalty for PLI Premium Payment May 21, June 21 and July 21

May, June और July 21 की PLI और RPLI की किस्त AUGUST 21 तक डिपॉजिट करने पर कोई पेनल्टी नही लगेगी


डाक बीमा निदेशालय के नए आर्डर के अनुसार अब आप अपनी मई 2021 , जून 2021 और जुलाई 2021  की अपनी डाक जीवन बीमा अर्थात PLI या ग्रामीण डाक जीवन बीमा अर्थात RPLI की क़िस्त अगस्त 2021 तक कभी भी जमा करा सकते है।  लॉक डाउन को देखते हुए बीमाधारकों के हित में यह फैसला लिया गया है, कि उक्त महीनो की बकाया प्रीमियम पर कोई पेनल्टी नहीं ली जाएगी।  

आर्डर क्रमांक - F.No. 25-01/2020-LI dated 21.05.2021

धन्यवाद।  
आपका - पोस्टल दोस्त 

 

PLI children Policy Premium Calculator | PLI बाल जीवन बीमा प्रीमियम कैलकुलेटर

PLI बाल जीवन बीमा प्रीमियम कैलकुलेटर - पीएलआई  चिल्ड्रन पॉलिसी प्रीमियम टेबल 

    अगर आप अपने बच्चो के लिए PLI- POSTAL LIFE INSURANCE  की चिल्ड्रन पालिसी यानि कि Bal Jeevan Bima में निवेश करना चाहते है तो इस टेबल से प्रीमियम को कैलकुलेट कर सकते है - 

    यह सारणी 1 लाख की बिमा राशि का प्रीमियम बताती है आप इससे सभी प्रकार की क़िस्त निकल सकते है। 

    PLI children policy- Bal Jeevan Bima के बारे में सम्पूर्ण जानकारी का वीडियो हमारे यूट्यूब चैंनल पर है जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है-  https://youtu.be/oJ3W1vtaMQw 

    एक उदाहरण से समझ लेते है - यदि आपके बच्चे की आयु 10 वर्ष है और आप उसका 22 साल की आयु में maturity लेना चाहते है तो आपको प्रतिमाह 868 प्लस GST का पेमेंट करना होगा. 

अगर आप RPLI चिल्ड्रन पॉलिसी के बारे में जानना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे 

PLI Children Policy Application form Download - 



धन्यवाद 
आपका पोस्टल दोस्त