PLI Death Claim Process and Form fill up in Hindi | PLI मृत्यु दावा प्रक्रिया

PLI मृत्यु दावा प्रक्रिया और फॉर्म भरना  (Postal Life Insurance Death Claim Procedure and Form Fill)

    Postal Life Insurance Claim के लिए अब आपको किसी को पूछने की जरूरत नहीं होगी क्योकि इस आर्टिकल में आपको पूरा गाइडेंस मिल जायेगा। PLI / PRLI death claim procedurepli death claim rules और pli death claim form को भरने में आपकी पूरी सहायता की जाएगी। RPLI death claim की प्रक्रिया और rpli death claim application फॉर्म भी पीएलआई के समान ही है। 

  
इस लेख में - 
  1. डाक जीवन बीमा में मृत्यु दावा की प्रक्रिया (PLI / PRLI death claim procedure)
  2. पोस्टल लाइफ इन्शुरन्स डेथ क्लेम के नियम (Postal Life Insurance death claim rules)
  3. PLI मृत्यु दावा के लिए आवश्यक दस्तावेज (Document for Death Claim process)
  4. PLI पॉलिसी होल्डर की मृत्यु होने पर पैसा कैसे मिलेगा ? (How to get PLI death claim amount)
  5. PLI मृत्यु दावा का फॉर्म कैसे भरे ? और सैंपल फॉर्म (PLI Death Claim Form Fill up)
  6. PLI मृत्यु दावा का फॉर्म डाउनलोड कैसे करे ? (Download PLI Death Claim form free)
वीडियो देखने के लिए क्लिक करे - यूट्यूब वीडियो 


डाक जीवन बीमा में मृत्यु दावा की प्रक्रिया (death claim of postal life insurance)

    PLI पॉलिसी होल्डर की मृत्यु होने पर डाक जीवन बीमा मृत्यु दावा के लिए आवेदन करना पड़ता है। यहाँ पर भी दो प्रकार के केस बनते है। एक जिसमे नॉमिनेशन हो रखा है और दूसरा जिसमे नॉमिनेशन नहीं हुआ है या नॉमिनी की डेथ हो गयी हो, तो आज के इस लेख में हम नॉमिनेशन वाले केस के बारे में बात करेंगे। Postal life insurance claim के लिए आपको निर्धारित फॉर्म (Annexure 1) में सभी डाक्यूमेंट्स और दो गवाहों के साथ आवेदन करना होगा। यह आवेदन आप किसी भी पोस्ट ऑफिस में कर सकते है। 

Click here for -RPLI Children Plan Detail in Hindi

पोस्टल लाइफ इन्शुरन्स डेथ क्लेम के नियम (postal life insurance death claim rules)

    अब हम पीएलआई में मृत्यु दावा के नियम के बारे जान लेते है।  अन्य insurance company की तरह यहाँ पर भी दो नियम लागु होते है।  पहला पॉलिसी 3 साल से ज्यादा चल चुकी है (36 महीनो का प्रीमियम जमा हो चुका हो) और दूसरा पॉलिसी 3 साल से कम समय तक चली हुई हो। यदि Insurance Policy 3 साल से ज्यादा चली हुई है और नॉमिनी हो रखा है तो Death Claim Apply करने के 15 से 30 दिन में बिना किसी इन्क्वायरी के क्लेम सैंक्शन हो जाता है और आपको PLI मृत्यु दावा राशि (postal life insurance death claim amount) मिल जाती है। 

    लेकिन यदि PLI Policy 3 साल से कम चली हुई है और बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो उस केस में डाकघर के अधिकारी द्वारा पूरी जांच की जाती है तो उनकी रिपोर्ट के बाद ही क्लेम सैंक्शन होता है। तब इस प्रक्रिया में सामान्य से ज्यादा समय लग सकता है।  

PLI मृत्यु दावा के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents for PLI or RPLI Death Claim)

    PLI and RPLI Death Claim में निम्न दस्तावेजों की जरूरत होगी - 

  1. Death claim form of postal life insurance (Annexure -1),
  2. Policy Bond 
  3. Premium Receipt Book /Passbook
  4. ID/Address Proof of Nominee
  5. Death Certificate of Policy Holder
  6. ID/Address Proof of Witnesses
  7. PLI Loan Passbook if Loan Taken.
  8. Medical Certificate/Postmortem Report in case of death due to accident/ suicide/ murder. 
  9. FIR Copy in case of death due to accident/ suicide/ murder. 

PLI पॉलिसी होल्डर की मृत्यु होने पर पैसा कैसे मिलेगा ?

    PLI Death claim का पैसा बहुत ही आसानी से मिल जाता है इसमें कोई ज्यादा लम्बी प्रक्रिया नहीं है। आपको सबसे पहले ऊपर लिखे सभी डाक्यूमेंट्स तैयार करने है और उसके बाद में Postal life insurance death benefit के लिए निर्धारित PLI/RPLI death claim form में आवेदन तैयार करके किसी भी नज़दीकी पोस्ट ऑफिस में जमा करवाना है। वहाँ से आपको एक रिक्वेस्ट नंबर के साथ रसीद मिल जाएगी। इस रिक्वेस्ट नंबर से आप Postal life insurance death claim status भी जान सकते है। आपका केस हेड पोस्ट ऑफिस की PLI ब्रांच में भेजा जायेगा और वहाँ से पंद्रह से तीस दिन में आपको सैंक्शन मिल जाती है। उस सैंक्शन लेटर के साथ आपको पोस्ट ऑफिस बचत खाते की पासबुक लेकर पोस्ट ऑफिस जाना है और वहाँ से आपको PLI डेथ क्लेम का अमाउंट मिल जायेगा। 

और पढ़े - RPLI ग्राम सुविधा योजना 

PLI मृत्यु दावा का फॉर्म कैसे भरे ? और सैंपल फॉर्म (PLI Death Claim Form- Sample Form)

    पोस्टल लाइफ इन्शुरन्स के उपरोक्त डेथ क्लेम के फॉर्म (Death claim form of postal life insurance) को भरना बहुत ही आसान है।  RPLI Death Claim (Rural postal life insurance death claim form) के लिए भी यही फॉर्म है। इस फॉर्म को नीचे दिए गए सैंपल फॉर्म के अनुसार भर सकते है।  ज्यादा जानकारी के लिए हमारे चैनल पर फॉर्म भरने का वीडियो उपलब्ध है यहाँ क्लिक करके वीडियो भी देख सकते है। इस फॉर्म को आप नीचे दी गयी Google drive लिंक से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। 







PLI मृत्यु दावा का फॉर्म डाउनलोड कैसे करे ?

FREE Download Death Claim Form of Postal Life Insurance And RPLI 

इस लिंक पर क्लिक करके आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है।  


लेख पसंद आये तो कमेंट करके जरूर बताये।  


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करे।  


धन्यवाद 

आपका पोस्टल दोस्त 

Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments