IPPB में अब लगेगा डोरस्टेप चार्ज -
अगर आपका India Post Payments Bank (IPPB) में तो खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योकि अब एक और प्रकार का चार्ज आपको 01 अगस्त 2021 से देना होगा। और इसका नोटिस भी IPPB BANK ने अपनी वेबसाइट पर डाल दिया है। और यह चार्ज है डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस चार्ज (ippb doorstep banking charges) जो कि आपके खाते से काटा जायेगा।
क्या है डोरस्टेप सर्विस चार्ज (ippb doorstep charges)
जैसा कि आपको पता है कि आईपीपीबी बैंक पोस्टमैन या जीडीएस के माध्यम से बैंक की सेवाएं आपके घर तक उपलब्ध करवाता है जिसको कि डोरस्टेप सर्विस (ippb doorstep transaction/ ippb doorstep banking ) कहते है ये दो प्रकार से आपको मिलती है पहली तो आप अपने पोस्टमैन को कहकर सीधे ही सेवा लेते है। और दूसरे में आप ऑनलाइन या कस्टमर केयर पर रिक्वेस्ट रजिस्टर करके पोस्टमैन आपके घर पर बुलाते है। यह डोरस्टेप बैंकिंग चार्ज (IPPB Service Charge) दोनों ही प्रकार की सर्विस पर लगेगा। इसके अलावा IPPB में IPPB SMS charges, IPPB Statement Charges, IPPB Deposit/Withdrawal Charges भी लगता है।
1. IPPB Account बंद कैसे करे ?
0 Comments:
We Welcome Your Comments