RPLI Convertible Whole Life Assurance - RPLI ग्राम सुविधा योजना
RPLI (Rural Postal Life Insurance) यानि ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना में एक प्लान होता है जिसका दूसरा नाम है ग्राम सुविधा , इसमें आपको बहुत कम प्रीमियम में बीमा कवर मिलता है और आप इस प्लान को बंदोबस्ती प्लान (RPLI EA PLAN - ENDOWMENT ASSURANCE) में कन्वर्ट भी कर सकते है। आइये जानते है इसके बारे में - (कृपया लेख को पूरा पढ़े )
इस सूचनाप्रद लेख में -
- पोस्टल लाइफ इन्शुरन्स और रूरल पोस्टल लाइफ इन्शुरन्स के बारे में संक्षिप्त जानकारी
- ग्रामीण डाक जीवन बीमा में कुल कितने प्लान है ?
- RPLI ग्राम सुविधा के बारे सामान्य जानकारी - Convertible Whole Life Assurance
- RPLI CWLA (Gram Suvidha) Plan के नियम और शर्ते
- RPLI के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
- RPLI Eligibility
- RPLI प्रीमियम कैलकुलेटर
- RPLI पॉलिसी कैसे लेवे?
पीएलआई और आरपीएलआई के सभी प्लान के वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। यहाँ क्लिक करके देखे।
- RPLI Whole Life Assurance (Gram Suraksha)
- RPLI Endowment Assurance (Gram Santosh)
- RPLI Convertible Whole Life Assurance (Gram Suvidha)
- RPLI Anticipated Endowment Assurance (Gram Sumangal)
- RPLI 10 Year RPLI(Gram Priya)
- RPLI Children Policy (Bal Jeevan Bima)
प्रवेश के समय न्यूनतम आयु: 19 वर्ष
अधिकतम आयु 45 वर्ष
न्यूनतम बीमित राशि - ₹ 10,000।
अधिकतम बीमा राशि - ₹ 10 लाख
लोन सुविधा - 4 साल बाद
अंतिम घोषित बोनस - ₹ 6000/- प्रति ₹ 1,00,000 प्रति वर्ष बीमा राशि। (यदि ईए
योजना में परिवर्तित नहीं किया गया है)
प्रीमियम मोड - RPLI के प्रीमियम को आप नकद या ऑनलाइन भर सकते है।
(वीडियो - ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया जानने के क्लिक करे)
परिपक्वता अवधि - 80 वर्ष या ईए योजना के अनुसार
समर्पण की सुविधा - 3 साल बाद
प्लान योजना - एकल (Single)
कन्वर्ट करवाने का समय - 5 से 6 वर्ष।
डिफ़ॉल्ट शुल्क - 01 रुपये प्रति 100 प्रति माह
अग्रिम जमा - छूट के साथ उपलब्ध
कर छूट - 80सी में छूट के लिए पात्र
पासबुक - मिलती है
पॉलिसी बांड - मिलता है
प्रीमियम भुगतान - किसी भी डाकघर में प्रीमियम जमा करवाने सुविधा।
प्रीमियम की आवृत्ति - मासिक/त्रैमासिक/अर्धवार्षिक/वार्षिक
रिवाइवल सुविधा - उपलब्ध है। (अधिक जाने )
ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोग ही योग्य है। नगरपालिका या शहरो में रहने वाले RPLI नहीं ले सकते है। अगर आपके पास गांव में निवास करने का प्रमाण पत्र है तो आप शहर के डाकघर में भी इस पॉलिसी को ले सकते है और प्रीमियम का पेमेंट भी कर सकते है।
प्रीमियम को अपने स्तर पर कैलकुलेट कर सकते है इसके लिए सबसे पहले आप प्ले स्टोर से 'Postinfo' ऐप डाउनलोड करें
इस एप में 'Insurance Portal' और फिर 'प्रीमियम कैलकुलेटर' पर क्लिक करें।
आरपीएलआई टैब पर क्लिक करें।
बीमा राशि (Sum Assured) और आयु भरें।
अब 'Get Quote' पर क्लिक करें
इसके बाद में आपके सामने इस प्रकार की RPLI Premium Table खुल जाएगी। जिसमे सभी जानकारी होगी -
8. RPLI पॉलिसी कैसे ले? ( How to Buy RPLI Policy from Post office)
स्टैंडर्ड ऐज प्रूफ और नॉन स्टैण्डर्ड ऐज प्रूफ ( List of Standard age proof and non standard age proof for RPLI)
नॉन स्टैण्डर्ड ऐज प्रूफ - इन प्रूफ के साथ RPLI Policy लेने पर आपको 5% अतिरिक्त प्रीमियम हर बार देना होगा।
b. Medical officer’s appropriate age certificate.
c. Voter ID bearing age.
d. Aadhar Card
- PAN Card
- Driving License
- Mark sheet
- Passport
- Birth Certificate
और अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें - क्लिक करें
फॉर्म यहाँ से करे डाउनलोड-- RPLI फॉर्म
धन्यवाद
और पढ़े -
PLI और RPLI को रिवाइवल करवाने की प्रक्रिया
Tags : PLI || RPLI || Post office rural postal life insurance || RPLI convertible whole life insurance || RPLI Form Fill UP ||
0 Comments:
We Welcome Your Comments