How to Purchase PLI and RPLI Online - PLI और RPLI को ऑनलाइन कैसे ख़रीदे ?

 PLI और RPLI को ऑनलाइन कैसे ख़रीदे ?

अब आप डाक जीवन बीमा (Postal Life Insurance ) और ग्रामीण डाक जीवन बीमा (Rural Postal Life Insurance ) को घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकते है। क्या है पूरी प्रक्रिया और कैसे मिलेगी पालिसी, जानते है इस लेख में - 

सबसे पहले आपको Postal Life Insurance के कस्टमर पोर्टल पर जाना होगा , इसका लिंक आपको नीचे दिया गया है -  https://pli.indiapost.gov.in/CustomerPortal/Home.action 

  • यहाँ पर आपको ऑप्शन मिलेगा- Purchase a Policy 



  • इसमें सबसे पहले आपको क्लिक करना है - Quote पर 

उसके बाद आपको अपनी पूरी जानकारी सही से भरनी है - 

Read This Article- PLI Customer ID कैसे बनाये? How to create pli customer id 

कौनसा  प्लान आपके लिए सही है और कितना रिटर्न मिलेगा, इसके लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल POSTALDOST पर जाकर PLI plan के वीडियो देख सकते है - 

CLICK HERE FOR ALL PLI PLAN VIDEO 

  • Get Quote पर क्लिक करने के बाद आपको प्रपोजल नंबर आपके ईमेल आईडी पर आ जायेंगे। 
  • अब आप ईमेल में आयी लिंक पर क्लिक करके या पोर्टल पर Purchase a Policy ऑप्शन में जाकर Initial payment से फर्स्ट प्रीमियम का ऑनलाइन पेमेंट करें। 
  • उसके बाद में आपको वापस Purchase a Policy ऑप्शन में जाकर Upload Documents पर क्लिक  करके आपके डाक्यूमेंट्स अपलोड करने है। (जिसमे PLI के लिए PAN card , आधार कार्ड, और सैलरी स्लिप या सर्विस रिकॉर्ड का कोई डॉक्यूमेंट जरुरी है ) 
  • ऑनलाइन purchase करने का वीडियो भी आपको हमारे चैनल पर जल्दी ही मिल जायेगा। 

PLI and RPLI Premium Automatic Deposit Facility- Click for More


    सभी डाक्यूमेंट्स वेरीफाई होने के 10 दिन बाद आपकी पॉलिसी जारी हो जाएगी और आपको ईमेल आ जायेगा. कोई कमी रहने पर आपको पोस्ट ऑफिस से सूचना मिल जाएगी। 

इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमें फॉलो करें और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे। 

धन्यवाद 
POSTALDOST 
Tags :  Postal life insurance online buy | 

Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments