PLI Customer ID क्या है? (what is customer id in pli login)
PLI और RPLI के ग्राहकों की सुविधा के लिए डाक विभाग ने PLI कस्टमर पोर्टल बनाया हुआ है। इस पोर्टल पर लॉगिन (pli customer id login) करने के बाद बहुत सारी सुविधाएं आपको मिलती है। जैसे - PLI RPLI प्रीमियम का Online Payment करना, पेमेंट हिस्ट्री देखना, PLI डुप्लीकेट रसीद डाउनलोड करना, अपनी सभी पॉलिसियों के बारे में जानकारी प्राप्त करना आदि।
तो इस पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए जो यूजर आईडी बनायीं जाती है उसी को कस्टमर आईडी (customer id for pli) कहते है। pli customer id and password बनाने के बाद ही आप उपरोक्त पोर्टल का उपयोग कर सकते है। तो आइये सीखते है कि PLI Customer ID कैसे बनाते है (how to create pli customer id).
PLI Customer ID कैसे बनाते है (PLI customer id creation)
Postal Life Insurance (PLI) and Rural Postal Life Insurance (RPLI) दोनों ही insurance Policy के लिए pli customer id activation की समान प्रक्रिया है -
↓
Click on Generate Customer ID
↓
Fill Following Details
Policy Number ⇒ Sum Assured ⇒ Insured First Name ⇒ Date of Birth ⇒ Gender ⇒ Mobile Number ⇒ Email ID ⇒ Capatha
Submit
सबमिट करने के आप यदि सभी जानकारी सही है तो आपकी pli customer id generate हो जाती है और आपको अपनी Email ID पर 24 घंटे में एक email आएगा। इस मेल में आपको PLI कस्टमर ID मिलेगी और पासवर्ड सेट करने का link होगा। यह लिंक 72 घंटे तक एक्टिव रहेगा तो इस बात का ध्यान जरुर रखे और उससे पहले ही अपने पासवर्ड सेट कर लेवे। लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको एक ही पासवर्ड दो बार डालकर सेट करना है। एक बार पासवर्ड सेट करने के आप अपनी pli user id (कस्टमर आईडी) और पासवर्ड से PLI Login कर पाएंगे। यदि कोई प्रॉब्लम आती है तो 24 घंटे बाद लॉगिन की कोशिश करे।
OR
PLI Customer ID बनाने से पहले ध्यान रखने योग्य बाते (unable to generate pli customer id)
अगर आपको कस्टमर आईडी बनाने में कोई प्रॉब्लम (not able to generate customer id in pli) आ रही है तो इसके केवल दो कारण हो सकते है -
1. आपकी पालिसी में Mobile Number और eMail ID अपडेट नहीं है। PLI/RPLI पॉलिसी में ईमेल और मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए आपको अपने नज़दीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा। वहां हाथोहाथ ही आपकी मेल और मोबाइल अपडेट हो जायेगा (ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे )
2. दूसरा कारण हो सकता है कि आप कोई जानकारी सही नहीं भर रहे है। Insured First Name में अलग अलग तरह से नाम डालकर कोशिश करे। ईमेल और मोबाइल नंबर वही भरे जो कि आपको पालिसी में लिंक है।
Please Follow us:
Postal Dost
Tags : pli customer id apply | generate customer id for pli | generate pli customer id | how to generate pli customer id | customer id in pli | pli.indiapost.gov.in generate customer id | pli new customer id generate | pli online customer id | what is customer id in pli |
0 Comments:
We Welcome Your Comments