How to add Nominee in IPPB Account | IPPB Saving Account खाते में नॉमिनेशन कैसे करे ?

         IPPB के किसी भी खाते में नॉमिनेशन करना बहुत जरुरी है। ये सुविधा सभी बैंको द्वारा फ्री में दी जाती है।  नॉमिनेशन होने पर खाताधारक की मृत्यु होने पर खाते में जमा राशि नॉमिनी को आसानी से मिल जाती है। अतः आप अपने खाते में नॉमिनेशन जरूर करे।  ये सुविधा आपको पोस्ट ऑफिस के साथ साथ IPPB Mobile Banking App में भी मिलती है।  

IPPB Saving Account खाते में नॉमिनेशन कैसे करे ? 

    Online and Free - IPPB खाते में नॉमिनेशन करने के लिए आपको अपनी IPPB App में My Services जाना होगा, वहां पर आपको Services ऑप्शन मिलेगा।  इसमें आपको नॉमिनेशन के लिए Update Nominee ऑप्शन मिलता है - 
    इस Update Nominee ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको नॉमिनी का नाम, जन्म तारीख और एड्रेस लिखना होता है। यदि नॉमिनी और खाता धारक का एड्रेस एक ही है तो same पर टिक कर देना है। 
    इतना करने के बाद आपको Confirm पर क्लिक करना है। एक OTP आपके मोबाइल पर आएंगे वो यहाँ डालना होगा। ऐसा करते ही आपकी नॉमिनेशन अपडेट करने की रिक्वेस्ट लग जाती है और 10 मिनट में नॉमिनेशन हो जाता है और आपको SMS और मेल मिल जाता है।  

ऐसी ही जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करे।  

धन्यवाद 
पोस्टल दोस्त 


IPPB Premium खाता - IPPB Regular to IPPB Premium Khaata change in App

        इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने अपने नए अपडेट में सभी खाता धारको को एक और सुविधा दे दी है।  अब से आप यदि अपने रेगुलर खाते को प्रीमियम खाते में बदलना चाहते है तो ये काम अब बहुत आसान हो गया है।  पहले आपको इस काम के लिए IPPB ब्रांच या पोस्ट ऑफिस या पोस्टमैन के पास जाना पड़ता है। लेकिन अब से आप अपने IPPB Account को IPPB premium Account में अपनी एप से बदल सकते है।  

ये करना होगा आपको - 

    सबसे पहले आपको अपनी IPPB Mobile Banking App को प्ले स्टोर से अपडेट करना होगा। उसके बाद आपको IPPB App में प्रोफाइल ऑप्शन (Profile Option) में जाना होगा। (प्रोफाइल में जाने के लिए एप के सबसे ऊपर बनी तीन लाइन ☰ पर क्लिक करना है ) 

    प्रोफाइल मेनू में आपको Account Upgradation का ऑप्शन मिलेगा।  इस ऑप्शन में जाने के बाद आपको दोनों शर्तो पर टिक करना है और Confirm पर क्लिक करना है।  

    इसके बाद आपके मोबाइल में OTP आएंगे वो डालते ही आपका IPPB रेगुलर खाता प्रीमियम खाते में बदल जायेगा और अब आपको प्रीमियम खाते के सभी फायदे मिलना शुरू हो जायेंगे।  

IPPB प्रीमियम खाते के क्या फायदे है - क्लिक करे और हमारे लेख को पढ़े। 

कितना लगेगा चार्ज - IPPB Premium Account Charges

    सबसे पहले प्रीमियम खाते के लिए 149 प्लस GST यानि 175 रूपए आपके खाते से काटे जायेंगे तो आपके खाते में यदि बैलेंस कम है तो आप प्रीमियम खाते में कन्वर्ट नहीं कर पाएंगे।  





Thank

Postal Dost

IPPB AEPS Charges Started from 01 December 2022 | IPPB aeps पर लेगा चार्ज | IPPB Charges in Hindi

         इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक अब 1 दिसंबर से AEPS यानि आधार नंबर से जमा, निकासी और मिनी स्टेटमेंट के लिए चार्ज (charges of ippb account) लेगा।  इसका एक नोटिस भी बैंक ने जारी कर दिया है। (ippb new charges) जो नीचे दिया हुआ है। 


किस पर लागु होंगे ये चार्ज - (ippb new charges 2022)

        अगर आपका IPPB में खाता है और आप किसी बैंकिंग संस्था / CSP पर आधार नंबर से AEPS के माध्यम से अपने IPPB Account से पैसा निकालते है तो आपको ये ippb charge देना होगा। यहाँ पर प्रत्येक महीने का 1 लेनदेन फ्री रहेगा।  

कितना चार्ज लगेगा ? (ippb aeps charges) 

 01 दिसंबर 2022 से फ्री AEPS के बाद आपके खाते से निम्न चार्ज कटा जायेगा - (ippb rates and charges)

IPPB aeps Cash Withdrawal - Rs 20 + GST

IPPB aeps Cash Deposit- Rs 20 + GST

Aeps Mini Statement - Rs 20 +GST



Postal Dost 

Tags: ippb charges for fund transfer, ippb charges in hindi, ippb charges 2022, charges for ippb account, ippb withdrawal charges | 

IPPB Insurance Claim Process | 299/399 Plan Claim Procedure | Tata GAG Policy Claim Process in Hindi

IPPB Insurance Claim Process | 299/399 Plan Claim Procedure | Tata GAG Policy Claim Process in Hindi

     इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) ने Tata AIG Insurance के साथ समझौता करके 299 और 399 के दो इन्शुरन्स प्लान पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाए है। इन पॉलिसी को लेने के लिए आपको IPPB Saving Account या IPPB Premium Saving Account खुलवाना होगा।  

पूरी जानकारी के लिए इन दोनों लेख को पढ़े - 

मात्र 399 में मिलेगा 10 लाख का बीमा & 11 Benefits - क्लिक करे 

https://postaldost.blogspot.com/2022/07/ippb-insurance-policy-399plan.html

पोस्ट ऑफिस में 299 में मिलेगा 10 लाख का बीमा- क्लिक करे

https://postaldost.blogspot.com/2022/07/ippb-insurance-policy-detail.html


दावा कैसे करे?  (step-by-step TAG  claim process)

दोनों ही प्लान के लिए क्लेम करने का एक ही तरीका है - 

     1. Call 24*7 toll free no. 18002667780. OR SMS CLAIMS to 5616181. 

    OR Write to  the company - general.claims@tataaig.com

2. Provide-

  • Policy details/Number
  • Name of the injured person.
  • Date and time of loss/ location of the accident. 
  • Nature of injury/Accident.
  • Name of hospital/ doctor where treatment took 
  • Name/location of the police station if the case is reported to the police.
  • Email id/mobile no of insured person/contact person. 
    Once the claim is intimated customer will get the claim Id/claim no.

3. Claim form to be sent on the email id mentioned above.

4. Send duly signed claim form and all original documents along with a canceled cheque to the TAGIC office at the address given below 

डॉक्यूमेंट एड्रेस (Tata AIG Claim Form Send Address)- 

Tata AIG General Insurance Co Ltd

A-501, 5th floor, bldg No 4, infinity park, Dindoshi, Malad (E) Mumbai - 400097

Also, share the scanned copy of the form and documents  - paclaim.support@tataaig.com 

4. If all the documents are correct then the claim will be settled in 15 working days.

Download Claim Form 

Tata AIG Accidental Claim form- Click Here

Tata AIG Medical/Cash Claim Form- Click Here

Follow us : 

Postal Dost 


Tags: ippb insurance claim, ippb insurance claim apply, ippb insurance claim application, ippb insurance claim complaint,  ippb insurance claim documents, ippb insurance claim details, ippb insurance claim form, 

मात्र 399 में मिलेगा 10 लाख का बीमा & 11 Benefits | पोस्ट ऑफिस योजना | IPPB insurance policy | Post office term insurance |

         पोस्ट ऑफिस में अब आपको मात्र 399 प्रतिवर्ष प्रीमियम में 10 लाख का बीमा कवर मिलेगा। साथ में 2 लाख 30 हज़ार तक के अतिरिक्त फायदे भी यहाँ मिलेंगे। जो कि 299 वाले Insurance Plan में नहीं थे। 299 वाले Insurance Scheme के बारे ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।  यह बीमा IPPB और Tata AIG Insurance Company के द्वारा सभी पोस्ट ऑफिस (India Post) से मिलना शुरू हो गया है। आपके गांव का पोस्टमैन भी यह बीमा कर सकता है। पूरी जानकारी के लिए लेख अंत तक जरूर पढ़े।

        इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) ने Tata AIG Insurance के साथ MOU करके 399 और 299 के दो बीमा प्लान डाकघर / IPPB के ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाए है। अब से आपको डाकघर से post office term plan के रूप में ये दोनों प्लान मिल जायेंगे। इन पॉलिसी को लेने के लिए आपको IPPB Saving Account या IPPB Premium Saving Account खुलवाना होगा।  

क्या है IPPB का 399 इन्शुरन्स पालिसी प्लान (What is IPPB 399 Insurance Policy Plan?)

        IPPB term insurance plan के रूप में ये पॉलिसी एक एक्सीडेंटल पॉलिसी (Accidental Policy) है जिसमे सामान्य मृत्यु (Normal/ Natural Death) पर कोई लाभ (Policy Benefits) नहीं मिलता है। इस ippb insurance policy के सारे लाभ दुर्घटना पर होने वाले नुकसान (accidental Damage) के लिए है। क्लेम का सेटलमेंट TATA AIG Company के द्वारा किया जायेगा लेकिन आप आवेदन अपनी नज़दीकी IPPB ब्रांच में भी कर सकते है। ippb insurance scheme का पालिसी बांड तुरंत आपकी ईमेल आईडी पर आ जायेगा।  
        
        इस प्लान में आपको प्रतिवर्ष 399 रूपए देने होंगे। ये पैसा आपको IPPB Khata से काटा जायेगा। साल पूरा होने पर ये ऑटोमैटिक रिन्यूअल नहीं होगा। 


IPPB बीमा पॉलिसी के फायदे (399 Plan) - IPPB Insurance Policy Benefits 

        IPPB general insurance और ippb vehicle insurance के साथ अब IPPB Accidental Insurance/ IPPB Term Insurance भी देता है जिसके निम्न Benefits है - 

1. दुर्घटना के कारण मृत्यु पर 10 लाख रूपए (Rs 10,00,000 On Death Due to Accident)
2. दुर्घटना के कारण स्थायी अपंगता पर 10,00,000 रु (Rs 10,00,000 On Permanent Disability Due to Accident)
3. स्थायी आंशिक विकलांगता पर 10,00,000 रु (Rs 10,00,000 On Permanent Partial Disability)
4. दुर्घटनावश अंग विच्छेद और पक्षाघात (Accidental Dismemberment and Paralysis) 
5. दुर्घटनावश चिकित्सा व्यय ओपीडी (Accidental Medical Expenses Reimbursement OPD up to 30000)
6. दुर्घटनावश चिकित्सा व्यय आईपीडी (Accidental Medical Expenses Reimbursement IPD up to 60000)
7. बीमित व्यक्ति के बच्चे को शिक्षा लाभ (Education Benefits to Insured Person’s Child)
8. शिक्षा लाभ- आकस्मिक क्षति के बाद 1 लाख तक या वास्तविक व्यय (Education Benefits- after accidental damage Up to 1 Lac OR Actual Expenses) 
9. 1000 प्रति दिन अस्पताल में भर्ती होने के दौरान 10 दिनों तक (in Hosipital Daily Cash Benefit)
10. पारिवारिक व्यक्तियों के लिए 25000 तक परिवहन शुल्क (Family Transportation Benefits)
11. अंतिम संस्कार के लाभ- 5000 या वास्तविक जो भी कम हो (Last Rites Benefit)


कैसे ले यह बीमा ?  (How to Apply for IPPB Insurance Plan)

        इस पॉलिसी को लेना बहुत आसान है। आप किसी भी पोस्टमैन/BPM/ABPM/GDS से संपर्क करके इस इन्शुरन्स पॉलिसी को ले सकते है।  इसके लिए कोई फॉर्म भी नहीं भरना है।  इस Best Term Insurance Policy को आप ऑनलाइन नहीं ले सकते है।  

दावा कैसे करे?  (step-by-step TAG  claim process)


Thank You 
Postal Dost

Tags: 399 post office insurance scheme | ippb 399 plan details | ippb gag insurance | post office 399 insurance | ippb | #ippb | post office insurance policy  | Best term insurance in india | IPPB insurance policy in Hindi | postal dost | ippb insurance policy details | tata insurance policy | India Post |  Post office yojana

पोस्ट ऑफिस में 299 में मिलेगा 10 लाख का बीमा | Post office term insurance | IPPB insurance policy

        पोस्ट ऑफिस में अब आपको मात्र 299 प्रतिवर्ष प्रीमियम में 10 लाख का बीमा कवर मिलेगा। यह बीमा IPPB और Tata AIG Insurance Company के द्वारा सभी पोस्ट ऑफिस (India Post) से मिलना शुरू हो गया है। आपके गांव का पोस्टमैन भी यह बीमा कर सकता है। पूरी जानकारी के लिए लेख अंत तक जरूर पढ़े।

        इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) ने Tata AIG Insurance के साथ समझौता करके 299 और 399 के दो इन्शुरन्स प्लान पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाए है। अब से आपको डाकघर से post office term plan के रूप में ये दोनों प्लान मिल जायेगा। इन पॉलिसी को लेने के लिए आपको IPPB Saving Account या IPPB Premium Saving Account खुलवाना होगा।  

क्या है IPPB का 299 इन्शुरन्स पालिसी प्लान (What is IPPB 299 Insurance Policy Plan?)

        IPPB term insurance plan के रूप में ये पॉलिसी एक एक्सीडेंटल पॉलिसी है जिसमे सामान्य मृत्यु पर कोई लाभ नहीं मिलता है। इस ippb insurance policy के सारे लाभ दुर्घटना पर होने वाले नुकसान के लिए है। क्लेम का सेटलमेंट TATA AIG Company के द्वारा किया जायेगा लेकिन आप आवेदन अपनी नज़दीकी IPPB ब्रांच में भी कर सकते है।  ippb insurance scheme का पालिसी बांड तुरंत आपकी ईमेल आईडी पर आ जायेगा।  
        
        इस प्लान में आपको प्रतिवर्ष 299 रूपए देने होंगे।  ये पैसा आपको IPPB Khata से काटा जायेगा। साल पूरा होने पर ये ऑटोमैटिक रिन्यूअल नहीं होगा। 


IPPB बीमा पॉलिसी के फायदे (299 Plan) - IPPB Insurance Policy Benefits 

        IPPB general insurance और ippb vehicle insurance के साथ अब IPPB Accidental Insurance/ Term Insurance भी देता है जिसके निम्न फायदे है - 

1. दुर्घटना के कारण मृत्यु पर 10 लाख रूपए (Rs 10,00,000 On Death Due to Accident)
2. दुर्घटना के कारण स्थायी अपंगता पर 10,00,000 रु (Rs 10,00,000 On Permanent Disability Due to Accident)
3. स्थायी आंशिक विकलांगता पर 10,00,000 रु (Rs 10,00,000 On Permanent Partial Disability)
4. दुर्घटनावश अंग विच्छेद और पक्षाघात (Accidental Dismemberment and Paralysis) 
5. दुर्घटनावश चिकित्सा व्यय ओपीडी (Accidental Medical Expenses Reimbursement OPD up to 30000)
6. दुर्घटनावश चिकित्सा व्यय आईपीडी (Accidental Medical Expenses Reimbursement IPD up to 60000)


कैसे ले यह बीमा ?  (How to Apply for IPPB Insurance Plan)

        इस पॉलिसी को लेना बहुत आसान है। आप किसी भी पोस्टमैन से संपर्क करके इस इन्शुरन्स पॉलिसी को ले सकते है।  इसके लिए कोई फॉर्म भी नहीं भरना है।  इस Best Term Insurance Policy को आप ऑनलाइन नहीं ले सकते है।  

दावा कैसे करे?  (step-by-step TAG  claim process)


Thank You 
Postal Dost

Tags : ippb | #ippb | post office insurance policy  | Best term insurance in india | IPPB insurance policy in Hindi | postal dost | ippb insurance policy details | tata insurance policy | India Post |  Post office yojana | ippb gag insurance | post office 299 insurance |

IPPB Virtual Debit Card कैसे बंद करें | How to Block IPPB Virtual Debit Card |

        पोस्ट ऑफिस बैंक IPPB ने अभी हाल में घोषणा(Notice) की है कि 15 जुलाई 2022 से IPPB Virtual Debit Card charge लिया जायेगा। अब से सभी नए और पुराने ग्राहक जिन्होंने ippb debit card एक्टिवेट कर रखा है उनको सालाना 25 रूपए चार्ज देना होगा। ये चार्ज आपके IPPB Account से काटा जायेगा। वापस नया कार्ड जारी करने (Reissue) पर भी चार्ज देना होगा।

        यदि आपने पहले से ippb debit card जारी कर रखा है तो आपको ये चार्ज देना होगा। तो आज हम आपको बताएँगे कि आप कैसे ippb bank virtual debit card को block कर सकते है।


IPPB Virtual Debit Card कैसे बंद करें? (How to Block IPPB Virtual Debit Card?)

1. सबसे पहले आपको India post payment bank की IPPB MObile Banking App में लॉगिन करना है।

2. My Service में आपको Rupay Debit Card पर क्लिक करना है।

3. इसमें आपको सबसे नीचे Block Virtual Debit Card ऑप्शन पर क्लिक करना है।

4. ippb virtual debit card charges से बचने के लिए आपको parmanant Block पर क्लिक करके OK करना है।

5. Reason Code में आपको कोई भी सही कारण लिखना है। आप others लेकर नीचे कारण अपने हिसाब से लिख सकते है।

6. Continue पर क्लिक करने के बाद OTP डालते ही आपका कार्ड ब्लॉक हो जायेगा।

कार्ड ब्लॉक करने का लाइव वीडियो आपको नीचे दिया हुआ है -



Follow us for more!
 Postal Dost


Tags: ,ippb virtual debit card kaise banaye,ippb virtual debit card details,,benefits of ippb virtual debit card,charges for ippb virtual debit card,virtual debit card for ippb,ippb virtual debit card annual charges,ippb bank ka virtual debit card,ippb virtual debit card fee,ippb atm card kaise milega,ippb atm annual charges,ippb debit card annual charges.

15 जून से IPPB वसूलेगा ये नया चार्ज | IPPB AePS Charges Kya hai | ippb charges 2022

        भारतीय डाक विभाग IPPB (India Post Payments Bank) के माध्यम से किसी भी बैंक खाते से पैसे निकालने की सुविधा देता है। पोस्टमैन AEPS के द्वारा आपको किसी भी बैंक खाते से पैसे निकाल कर दे देता है। ठीक इसी प्रकार से आप अपने IPPB Saving Account का पैसा किसी भी बैंक CSP या CSC या ई-मित्र से AEPS माध्यम से निकाल सकते है। इतने दिनों तक यहाँ पर AEPS पर कोई चार्ज नहीं था। लेकिन 15 जून 2022 से अब IPPB खाता धारको को IPPB aeps charges देना होगा।

IPPB AePS चार्ज क्या है ? (ippb aeps charges kya hai)

        IPPB ने ippb aeps withdrawal limit अब तय कर दी है। ippb aeps cash withdrawal limit के तहत एक महीने में केवल 3 लेनदेन यहाँ फ्री में मिलेंगे। इसमें ippb aeps withdrawal, ippb aeps deposit और aeps mini statement तीनो को जोड़ा जायेगा। ippb aeps limit के 3 फ्री लेनदेन के बाद अलग अलग चार्ज यहाँ लागु होंगे।

IPPB AEPS चार्ज कितना लगेगा ? (ippb aeps charges kitna hai)

        IPPB aeps transaction charges के अनुसार AePS Cash Withdrawal या AePS cash Deposit के प्रतिमाह 3 Transactions के बाद प्रत्येक Transaction के लिए 20 रूपए GST aeps transaction charges के रूप में खाते से काटे जायेंगे।

        इसी प्रकार से AePS माध्यम से मिनी स्टेटमेंट (IPPB mini statement) देखने पर ippb aeps transaction limit के बाद प्रत्येक मिनी स्टेटमेंट के लिए 5 रूपए प्लस GST per transaction देना होगा। ये सभी ippb charges आपके ippb बचत खाते से काटे जायेंगे।

(Bank Notice on Aeps Charges) 

इसके अलावा निम्न ippb charges भी आपको देने होते है -

नोट - ये चार्ज IPPB खाते से पोस्ट ऑफिस / पोस्टमैन के अलावा कही और से AEPS (आधार कार्ड ) द्वारा पैसा निकालने पर लागु होगा। दूसरे बैंको का पैसा पोस्ट ऑफिस से (aeps in ippb) निकालने पर ये चार्ज लागु नहीं होंगे।

Please Follow us - 
Postal Dost

Tags : aeps transaction limit ippb, in ippb, ippb charges in hindi, ippb all charges, ippb account charges,  ippb new charges 2022, ippb payment charges, ippb withdrawal charges, ippb transaction charges 2022, ippb aeps charges account, ippb aeps charges and charges, aeps charges in ippb,  ippb aeps charges kya hai in hindi, ippb aeps charges kya hota hai, ippb aeps charges new, ippb aeps charges other bank,

जून 22 से IPPB की नयी ब्याज दरें लागु | IPPB Latest Interest Rate 2022

  IPPB (India Post Payments Bank) ने 01-June-2022 से अपनी ब्याज दरो (ippb interest rate 2022) को कम कर दिया है। इससे पहले फरवरी 2022 में Ippb Interest Rates को कम किया गया था।   

    अब यहाँ IPPB Saving Account में 1 लाख तक बैलेंस पर केवल 2.00% का ब्याज मिलेगा और 01 लाख से अधिक जो भी Incremental Balance होगा, उस पर 2.25% का ब्याज मिलेगा।  Incremental Balance क्या होता है ?  - मान लीजिये आपके IPPB Saving Account Account में 143000 बैलेंस है तो आपको 1 लाख पर 2.00% और 43000 पर आपको 2.25%  ब्याज मिलेगा।  पोस्ट ऑफिस ऑफिस बचत खाते (POSB- Post office Saving Account) पर आपको अभी भी 4% ब्याज मिलता रहेगा।

*Quarterly paid (calculation on Daily balance)

Click Here- IPPB खाता पर लगने वाले चार्जेज 

Thank You. 

Postal Dost

Tags:

ippb interest rate on fd | ippb interest rate on rd | ippb interest rate in hindi | ippb interest rate calculator | ippb interest rate today | ippb account interest rate | ippb account interest rate 2022 | ippb current account interest rate | ippb digital account interest rate | ippb and posb interest rate | ippb account fd interest rate | ippb account rd interest rate |

IPPB Premium Khata Kya Hai ? IPPB Premium Account Charges, Features, Benefits in Hindi

IPPB Premium Khata Kya Hai ? IPPB Premium Account Charges, Features, Benefits in Hindi

IPPB Premium Account क्या है ?

   IPPB premium account एक तरह का खाते का अपग्रेड है जिसमे आपको अपने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट पर कई तरह की सुविधाएं और कैशबैक मिलेगा। इसमें आपको नए और पुराने दोनों खाते पर ippb premium account benefits मिल जाते है। फिलहाल IPPB Bachat account opening करते समय ही आपको india post payment bank premium account की सुविधा मिलेगी। थोड़े दिनों बाद आपको पुराने IPPB अकाउंट को आईपीपीबी प्रीमियम अकाउंट में अपग्रेड करने की सुविधा मिल जाएगी।

IPPB Premium खाता के फायदे (IPPB Premium Account benefits)-

        IPPB ने ippb bachat account को IPPB Premium Account में अपग्रेड करने के कुल 8 फायदे यहाँ बताये है। साथ ही इसको अपग्रेड करने के लिए आपको चार्ज देना होगा। अंत में हम जानेंगे कि आपको ये खाता खुलवाना चाहिए या नहीं?

1. Anywhere Banking - IPPB में आपको सभी पोस्ट ऑफिस, पोस्टमैन और CSC / BC पॉइंट पर सर्विस मिल जाती है।

2. Free Door Step Services- पोस्टमैन के माध्यम से घर बैठे doorstep Banking के लिए जो ippb doorstep charges आपको देने पड़ते है वो IPPB Premium Account लेने पर नहीं देने पड़ेगे।

3. No Cash Transaction Charges- ippb saving account में एक जमा और withdrawal की लिमिट होती है (यहाँ क्लिक करके चार्जेज के बारे में पढ़े ) लिमिट से ज्यादा IPPB Deposit और IPPB Withdrawal पर आपको IPPB Cash Transaction Charges देने पड़ते है। ippb bachat bank premium customer को ये चार्ज नहीं देने होंगे।

4. No Account Maintenance Charge- india post payment bank द्वारा सालाना ippb AMC charges 99 + GST लिया जाता है वो ippb premium banking ग्राहकों को नहीं देना होगा। लेकिन इसके लिए आपको MAB - Monthly average Balance 2000 रूपए मेन्टेन करना होगा।

5. Cashback - प्रतिमाह आपको अपने पहले बिजली बिल पर 5 Rs फिक्स कैशबैक पोस्ट ऑफिस बैंक द्वारा दिए जायेंगे।

6. Discount - IPPB Account से DLC - Digital Life Certificate बनवाने पर आपको 50% छूट यह प्रीमियम कस्टमर्स को दी जाएगी।

7. Loan Facility- IPPB द्वारा जब भी लोन शुरू किया जायेगा तो प्रीमियम कस्टमर को यहाँ प्राथमिकता दी जाएगी।

8. Preferential treatment - IPPB Premium khata holders को पोस्ट ऑफिस जाने पर उनको वहां भी प्राथमिकता दी जाएगी।

        लेकिन इन सुविधाओं के बाद आपको india post payment atm card या india post payment debit card नहीं मिलेगा। पूर्व की तरह ippb virtual debit card आपको मिलता रहेगा।


IPPB प्रीमियम सर्विस के लिए कितना देना होगा चार्ज? IPPB Premium Account Charges-

अगर आपको ऊपर वाले बेनिफिट्स चाहिए तो आपको कुछ चार्ज यहाँ देना होगा जो निम्नप्रकार है -

First-year Charge for Premium - 150+ 18%GST (Rs 177)

From Second Year Charge - = 99+ 18% GST (Rs 117)

आपको ये IPPB premium khaata कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये।

How to Open IPPB Premium Account? - Click and Read Here 


Thank You 
POSTAL DOST

Tags : ippb premium chart | ippb bachat account opening online | india post payment bank account opening online | india post payment app | india post payment bank full details | india post payment bank facilities | 

IPPB statement download FREE | ippb statement pdf download | India Post Payment Bank

        India Post Payments Bank (IPPB) ने अपने ग्राहकों को IPPB Mobile Banking App से ippb statement pdf download करने की सुविधा दे दी है। ये सुविधा ऐप के नए अपडेट में है तो आपको एप अपडेट करना होगा। IPPB account statement download दो फॉर्मेट PDF और Excel में हो सकेगा। ippb statement pdf को आप प्रिंट कर सकते है और किसी को भी भेज सकते है।

आईपीपीबी का स्टेटमेंट कैसे निकाले? (ippb statement download Process)

        इससे पहले आपको स्टेटमेंट लेने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस या IPPB ब्रांच में जाना पड़ता था और IPPB statement charge भी देना पड़ता था। वैसे यह सुविधा अभी भी मिलती रहेगी। IPPB स्टेटमेंट चार्जेज के लिए यहाँ क्लिक करे।
    IPPB account statement download के लिए आपको अपनी IPPB App में लॉगिन करना होगा। नीचे बताये अनुसार आपको वहाँ View Statement - View last 10 Transactions - click on Passbook- select Statement Period- Click on DOWNLOAD - Select Format PDF/XLSX पर क्लिक करके IPPB स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है।  


    IPPB statement download होने के बाद यदि आपके डाउनलोड फोल्डर में नहीं मिलता है तो यहाँ चेक करे -
Android- Data-Com.iexceed-files-mblbnk-apps-mblbnk-download

IPPB statement pdf password - 

    IPPB e statement जो कि आपको प्रतिमाह मेल पर मिलता है उसका एक ippb statement password होता है लेकिन इस स्टेटमेंट का कोई पासवर्ड नहीं होता है। इस प्रकार से यह ippb bank statement बिना पासवर्ड का होता है। आप ippb mini statement को पहले के तरह ही देख सकेंगे। 

IPPB statement charges -

     IPPB bank statement download करने के इस तरीके के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा। यह बिलकुल फ्री (FREE) है।


Please Follow us:
Postal Dost
YouTube | Blogger | Google News | 

Tags : ippb statement online | ippb bank statement online |

IPPB Latest Interest Rate 2022 | India Post Payments Bank Interest Rates 2022

     IPPB - इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने 01 फ़रवरी 2022 से अपनी ब्याज दरो (ippb interest rate 2022) को कम कर दिया है। अब से आपको अपनी जमा पर कम ब्याज मिलेगा। 

    अब यहाँ IPPB Saving Account में 1 लाख तक बैलेंस पर 2.25% का ब्याज मिलेगा और 01 लाख से अधिक जो भी Incremental Balance होगा, उस पर 2.50% का ब्याज मिलेगा।  पोस्ट ऑफिस ऑफिस बचत खाते पर आपको अभी भी 4% ब्याज मिलता रहेगा।



    Incremental Balance क्या है उसके बारे में हमने विस्तार से इस वीडियो में बताया है - 


Thank You. 

Postal Dost

Tags:

ippb interest rate on fd | ippb interest rate on rd | ippb interest rate in hindi | ippb interest rate calculator | ippb interest rate today | ippb account interest rate | ippb account interest rate 2022 | ippb current account interest rate | ippb digital account interest rate | ippb and posb interest rate | ippb account fd interest rate | ippb account rd interest rate |

Aadhaar Linking और Aadhaar Seeding में क्या अंतर है ? Aadhar Seeding meaning in Hindi

Aadhaar Linking और Aadhaar Seeding में क्या अंतर है ? Aadhar Seeding meaning in Hindi

आधार लिंकिंग और आधार सीडिंग में क्या अंतर है ? (Difference Between Aadhaar Linking And Adhaar Seeding)


        आधार लिंकिंग (Aadhar Card Link to Bank) और आधार सीडिंग (Aadhar Card Seeding in Bank) में लोगो को अंतर मालूम नहीं होने के कारण उनको बैंको के बार बार चक्कर काटने पड़ते है। आज हम सरल भाषा में इन दोनों के अंतर को जानेंगे -

आधार लिंकिंग (Aadhaar linking in Bank Account) -

        आधार लिंकिंग के द्वारा बैंक अपने सिस्टम में खाता नंबर के साथ ग्राहक का आधार नंबर अपडेट या लिंक कर देता है। एक ही आधार नंबर दो ग्राहकों के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है। इस प्रक्रिया में आधार की जानकारी NPCI जो कि DBT का मैनेजमेंट करती है, नहीं दी जाती है। इस अवस्था में आपको सरकार से मिलने वाली सहायता राशि या सब्सिडी उस खाते में नहीं मिल पाती है। Aadhaar linking form से आप अपने अकाउंट में आधार नंबर लिंक करवा सकते है।

आधार सीडिंग (Aadhar seeding meaning in hindi) -

        आधार सीडिंग में बैंक अपने ग्राहक के आधार नंबर खाते में जोड़ने के साथ ही NPCI के सिस्टम में भी जोड़ देता है। अर्थात अब आपके आधार नंबर से वो एक ही बैंक अकाउंट नंबर जुड़ा रहेगा। Aadhar Seeding Benefits के लिए ग्राहक को अपनी सहमति aadhaar seeding consent form भरकर देनी होती है। जबकि आधार लिंकिंग में सहमति जरुरी नहीं है। आधार सीडिंग जिस खाते में हुई है केवल उसी खाते में आधार से जुड़ा डायरेक्ट फण्ड ट्रांसफर होगा जैसे की गैस की सब्सिडी, नरेगा का पैसा, स्कोलरशिप या सरकार द्वारा भेजे गयी कोई सहायता राशि। Aadhaar seeding change करने यानि किसी दूसरे अकाउंट में आधार सीडिंग करवा देने पर DBT का पैसा अब नए खाते में आना शुरू हो जाता है। इस प्रक्रिया में 15 दिन तक समय लग सकता है। तब तक कोई पेमेंट आता है तो वह आपके पुराने खाते में ही आता रहेगा।

आधार लिंकिग और आधार सीडिंग का कोई चार्ज नहीं लगता है।  

हमें फॉलो जरूर करे और यूट्यूब पर हमारे चैनल को सब्सक्राइब करे - क्लिक करे

Postal Dost




Tags : aadhar seeding meaning | aadhaar seeding status | aadhaar seeding form | aadhar seeding bank

aadhar seeding check | aadhar seeding details | aadhaar seeding dbt | aadhaar seeding details | aadhar seeding error meaning in hindi | aadhar seeding enquiry | aadhaar seeding for gas subsidy | aadhar seeding hindi meaning | aadhar seeding hindi | aadhar seeding kya hota hai | aadhar seeding in hindi
aadhar seeding kya hai | aadhar seeding kaise kare | aadhaar seeding kya hai | aadhaar kyc seeding


IPPB Cash Withdrawal Charges | IPPB Cash Transaction charges कितना लगता है ?

    India post payments bank (IPPB) ने 01 जनवरी 2022 से एक और चार्ज लेने की सूचना अपने कस्टमर्स को SMS द्वारा दे दी है। साथ ही अपनी वेबसाइट पर नोटिस भी अपलोड कर दिया है। ये चार्जेज सभी ग्राहकों पर लागु होंगे तो आपको इन IPPB charges के बारे में जरूर जानना चाहिए।

    अब IPPB cash deposit charges के साथ IPPB cash withdrawal charges भी यहाँ पर लेगा। पहले ये चार्ज 01 अप्रैल 2021 से लगने वाले थे। अब अगर 2022 में आप ippb cash withdrawal या ippb cash deposit करेंगे तो आपको नीचे दी गयी लिस्ट के अनुसार लिमिट के बाद ये ippb service charges देने होंगे। ippb fees and charges के साथ अब ये ippb transaction charges भी आपको ध्यान में रखने होंगे।

कितना लगेगा चार्ज ? (IPPB Cash Transaction Charges)

    India Post payment bank ने रेगुलर बचत खाता (IPPB Regular Saving Account) धारको के किये ippb cash deposit limit केवल महीने की 10000 रखी है यानि अब अगर आप एक महीने में अपने IPPB saving account या IPPB current account में दस हज़ार से ज्यादा जमा करवाएंगे तो आपको कम से कम 25 रूपए या जमा राशि का 0.50 % (जो भी अधिक हो)  प्लस GST देना होगा। 


    इसी प्रकार से बैंक ने नकद निकासी (Cash Withdrawal) पर भी चार्ज लागु कर दिया है। अब महीने में केवल आपको 25000 की ippb cash withdrawal limit ही यहाँ मिलेगी। यानि 25000 के बाद कुछ भी राशि IPPB खाते से निकालने पर अमाउंट का 0.50% या मिनिमम 25 रूपए प्लस GST आपके खाते से ippb bank charges के काट लिए जायेंगे।


ऑनलाइन ट्रांसफर पर भी लगेगा चार्ज ? (IPPB charges on Online Transfer)

    आपको बता दे कि ippb money transfer charges इन IPPB cash transaction charges से अलग है। IPPB से POSB Sweep In, POSB Sweep Out और Sukanya Smariddhi Account (SSA) में ऑनलाइन जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। दूसरे बैंक से ऑनलाइन IPPB account में पैसा ट्रांसफर करने पर भी कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा। IPPB से दूसरे बैंको में Fund Transfer करने पर IMPS चार्ज लग सकता है। IPPB Money Transfer Charges के लिए यहाँ क्लिक करे।  तो अब आप जनवरी 2022 से लेनदेन करते समय ippb transaction limit पर ध्यान देना होगा नहीं तो आपको ippb account transaction charges देना पड़ सकता है। (For Updated Information Visit - IPPB Website)

और अधिक जानकारी के लिए आप हमारा यह वीडियो देख सकते है।

जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।  

धन्यवाद 
आपका पोस्टल दोस्त 

Tags: ippb transaction charges 2022 | ippb transfer charges | ippb charges on cash withdrawal | 
ippb cash withdrawal and deposit charges | ippb cash withdrawal charges 2022 | ippb cash deposit and withdrawal charges | 

पोस्ट ऑफिस से कार लोन, पर्सनल लोन और होम लोन | IPPB Loan Kaise Le |

        पोस्ट ऑफिस से अब आप पोस्ट ऑफिस लोन भी ले सकेंगे। यह सुविधा आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से मिलेगी। लोन उपलब्ध करवाने के लिए IPPB ने कई Banks/ Institutes से करार किया है। क्योकि IPPB bank का अधिकांश कार्य  पोस्टमैन या पोस्ट ऑफिस स्टाफ द्वारा किया जाता है तो आने वाले समय में आपको विभिन्न प्रकार के लोन पोस्टऑफिस से मिल पाएंगे। जिसका फायदा ग्रामीण लोगो को मिलेगा जहाँ बैंक नहीं है। 

इस लेख में:-

    पोस्ट ऑफिस से कौन कौन से लोन मिलेंगे - (Post office loan facility / Post office loan details in India)
    कहाँ से मिलेगा लोन - (IPPB loan facility/ Post office me loan Kaise le)
    कैसे मिलेगा आई पी पी बी लोन ? - ( How to Get a Loan from the Post office)

डाकघर से कौन कौन से लोन मिलेंगे ? ( IPPB Bank loan/ Type of IPPB loan)

    India Post Payments Bank द्वारा फिलहाल आपको कार लोन (Post office car loan), पर्सनल लोन (post office joint personal loan) और होम लोन (Post office home loan) मिल सकेगा। इसके लिए बैंक ने LICHFL, AXIS BANK, HDFC LTD, AHFL और HOME FIRST जैसी लोन देनी वाली कई संस्थाओ से Tie up किया है। ये संस्थाएं IPPB के कस्टमर्स को लोन उपलब्ध करवाएगी। आपको बता दे कि पेमेंट बैंक खुद से लोन नहीं दे सकते है लेकिन ये अन्य बैंको का लोन उपलब्ध करवा सकते है। 

कहाँ से मिलेगा IPPB लोन - (IPPB loan facility hindi/ IPPB bank se loan kaise le )

    क्योंकि अभी शुरुआत है तो उपरोक्त लोन (loan from ippb) आपको कुछ चुनिंदा ब्रांचो (Selected IPPB Location) से ही मिल पायेगा। सभी लोकेशन पर लोन उपलब्ध (ippb loan apply) होने में अभी थोड़ा समय लगेगा।  लेकिन आशा है कि बैंक दो-तीन महीनो में इसे सभी जगह उपलब्ध करवा देगा। आपकी लोकेशन पर मिल रहा है या नहीं इसके लिए आप अपनी नज़दीकी IPPB ब्रांच में संपर्क कर सकते है। या आप IPPB बैंक के Toll Free No (IPPB Customer Care) 155299 पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते है। 

कैसे मिलेगा आईपीपीबी से लोन ? (IPPB loan kaise le/ IPPB me loan kaise le)

    पोस्ट ऑफिस बैंक (IPPB) खुद से लोन नहीं दे सकता है तो अन्य बैंको से साथ ये बैंक Referral System पर काम करेगा। जिसमे बैंक कर्मचारी (IPPB Bank Staff) या पोस्टमैन के द्वारा आपकी जानकारी और लोन जरुरत के बारे में सूचना सम्बंधित बैंक को देगा। उसके बाद उस बैंक/संस्था के लोन अधिकारी आपसे संपर्क करके आपका लोन की प्रक्रिया पूरा करके आपको लोन राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे।  


धन्यवाद 
आपका पोस्टल दोस्त (होम पेज )

Tags: ippb home loan interest rate | ippb personal loan interest rate | ippb loan scheme | post office loan scheme | post office loan scheme in hindi | post office loan interest rate | post office loans india | post office loan hindi | post office se loan kaise milega | #postaldost | ippb bank loan |

Bill Payment in Post Office | पोस्टमैन करेगा घर पर जमा | IPPB Bill Payments

            नमस्कार ! अब आप सभी प्रकार के बिल पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाया बगैर ही अपने पोस्ट ऑफिस या पोस्टमैन के माध्यम से Bill Payment in Cash कर सकते हैं जिसके अंदर Mobile Recharge, Mobile Postpaid bill Payment, DTH, Electricity Bill Pay समेत सारे प्रकार के बिल जमा कराने की सुविधा यहां पर मिलेगी। BBPS means भारत बिल पेमेंट सिस्टम की सहायता से IPPB means इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अपने Postman, जीडीएस और Post office Counter के माध्यम से सभी प्रकार के बिल जमा कराने की सुविधा यहां पर देता है। यहां पर अब आपको किसी प्रकार का कोई खाता नहीं खुलवाना है ना ही आपको किसी प्रकार का कोई फॉर्म भरना है यहां पर केवल आपको अपने Consumer Number or K Number बताने हैं, पैसा देना है और साथ ही आपको अपने मोबाइल नंबर यहां पर बताने होंगे जिस पर आपको Receipt का मैसेज आ जाएगा। अगर आपने आईपीपीबी में IPPB Saving Account खुलवा रखा है तो आप वहां पर Bill Auto Pay की सुविधा भी ले सकते हैं जिससे एक बार बिल भरने के बाद में हर बिल ऑटोमेटिक fetch हो जाएगा और आपके खाते से पैसे ऑटोमेटिक हर बार काट लिए जाएंगे। IPPB & Post office में जिन का खाता है वह यहां पर Cash में भी बिल जमा करा सकते हैं और अपने अकाउंट से भी Amount Debit करवा सकते हैं।

कैसे मिलेगी यह नई सुविधा ? (Post office Cash Bill Payment Facility through IPPB)

        आपको बता दें कि आईपीपीबी अकाउंट पर Bill Payment की सुविधा पहले से मिल रही थी और IPPB Mobile Banking App से आप किसी प्रकार का बिल भर सकते थे। यहां पर आपको यह ध्यान रखना है कि कोई भी बिल आपको लास्ट डेट के 3 दिन पहले ही भर लेना है जिससे कि आपको लेट फीस नहीं देनी पड़े। यहां पर आप इलेक्ट्रिसिटी बिल (electricity bill payment in post office), मोबाइल प्रीपेड और पोस्टपेड (pay bill in post office), पानी का बिल(water bill) , ब्रॉडबैंड कनेक्शन, TV DTH, Fastag Recharge, Gas Bill Payment, Health Insurance Premium Payment या आपको क्रेडिट कार्ड (credit card bill payment in cash) जैसे  लगभग 20,000 billers का पेमेंट कर सकते हैं। केवल आप कंजूमर नंबर (Consumer Number/Customer ID) बताकर पोस्टमैन से अपने बिल का अमाउंट भी पता कर सकते हैं और बिल को केश में जमा कर सकते है। बिल जमा के बाद में यहां पर आपका पैसा डीलर के पास में अपडेट होने पर 3-6 दिन लग सकते हैं तो कई बार आप चेक करेंगे तो आपको बाकी बता सकता है तो उसकी चिंता आपको नहीं करनी है। इसी प्रकार की जानकारी के वीडियो के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पोस्टल दोस्त को सब्सक्राइब जरूर करें।

बिल पेमेंट फ़ैल होने पर क्या करे ? (What if the Transaction gets Failed?) 

        यदि आपका Bill Payment Transaction फेल हो जाता है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है यदि आप Cash Bill Payment कर रहे हैं तो आपसे किसी प्रकार का Payment नहीं लिया जाएगा और यदि आपने अपने IPPB Account से पेमेंट किया है तो 3 या 4 दिन के अंदर ऑटोमेटिक आपका पैसा आपके IPPB Account  में आ जाएगा। यदि आपका आप का ट्रांसफर फेल हो जाता है और तीन-चार दिन में आपका पैसा वापस नहीं आता है तो आपको IPPB ऐप में सर्विसेज के अंदर जाकर वहां पर रिक्वेस्ट डालनी होगी। 

कितना देना होगा चार्ज ? ( Charges for Bill Payment in Cash)

         यहां पर एक और महत्वपूर्ण बात है अगर आप पोस्टमैन के माध्यम से बिल पेमेंट कर रहे हैं तो एक बार जरूर पता करें कि आप को आपको बिल से ज्यादा पैसा तो नहीं देना पड़ रहा है। बैंक आपसे डोर स्टेप चार्जेस भी ले सकता है जो कि ₹5 से लेकर ₹20 तक हो सकता है। 

जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर  जरूर करे।  



Tags: electricity bill payment in post office | eb bill payment in post office | pay bills post office account | bill in post office | pay bill online post office| bill payment at post office | bill pay at post office |pay bills in cash at post office |bill pay by cash | bill pay for cash| can i pay bills in cash |
how to pay bill in cash| pay bill with cash | bill pay cash app | bill pay cash | paying a bill in cash | 

IPPB BC Registration in Hindi | इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का CSP / BC कैसे ले ?

     इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने Individual Business Correspondents (BC/CSP) की नियुक्ति के लिए 01 अक्टूबर से आवेदन लेना शुरू कर दिया है। बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की ओर से बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (बीसी) के रूप में नियुक्ति के लिए इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन मांगे है जो कि आपको अपनी नज़दीकी IPPB Branch में जमा करवाने होंगे। ध्यान रखे किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार से पैसे नहीं देवे। ये बिलकुल फ्री है। फ़ोन पर IPPB CSP / IPPB BC दिलवाने वालो से भी सावधान रहे।  IPPB CSP commission / IPPB BC को मिलने वाले कमीशन के बारे में अभी बैंक ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है। लेकिन आप अच्छा पैसा यहाँ कमा सकेंगे।  यह IPPB CSP /BC Online apply नहीं कर सकते है।  

कौन ले सकता है IPPB की BC पॉइंट - (ippb ka csp kaise le)

    वैसे तो IPPB BC Point के लिए कोई भी व्यक्ति अप्लाई कर सकता है लेकिन फिर भी बैंक निम्न लोगो को प्राथमिकता देगा- (IPPB BC Point Eligibiltiy) 

  • आवेदक कम से कम दसवीं पास होना चाहिए।  
  • 18 वर्ष से अधिक की आयु होनी चाहिए। 
  • PAN card बना हुआ होना चाहिए। 

1. सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी, सेवानिवृत्त शिक्षक, सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी और पूर्व सैनिक।

2. पब्लिक कॉल ऑफिस (पीसीओ) ऑपरेटर्स।

3. किराना स्टोर/मेडिकल/उचित मूल्य की दुकानों आदि के व्यक्तिगत मालिक।

4. भारत सरकार (भारत सरकार) / बीमा कंपनियों की लघु बचत योजनाओं के एजेंट,

5. व्यक्तिगत पेट्रोल पंप मालिक।

6. कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) संचालित करने वाले व्यक्ति।

7.  ब्राउजिंग सेंटर/भोजनालय चलाने वाले व्यक्ति।

8. अच्छी तरह से संचालित स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के अधिकृत व्यक्ति जो बैंकों से जुड़े हुए हैं। इसी तरह की अन्य संस्थाएं

IPPB आधार कार्ड अपडेट सेवा क्या है ? क्लिक करके जानिए 

    नियम और शर्तें बैंक के साथ किए जाने वाले समझौते के अनुसार होंगे। आवेदन पत्र (IPPB CSP apply Form) भी नीचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर सकते है। इस भरकर अपनी संबंधित शाखा में जमा करवाना है। 

आपकी नज़दीकी IPPB BRANCH की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे 

अगर आपको फॉर्म भरने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो नीचे कमेंट करके बता दे हम उसका सैंपल फॉर्म उपलब्ध करवा देंगे।  

अतिमहत्वपूर्ण - अगर आपको कोई भी जानकारी लेनी है तो अपनी ब्रांच से ही संपर्क करें किसी भी नंबर पर कॉल नहीं करे। 

डाउनलोड IPPB CSP REGISTRATION FORM In PDF. 

Click on Download IPPB BC Registration Form

Hello, I am Your Postal Dost, Just wait 10 seconds.

Postal Dost

Tags:  ippb csp near me | ippb csp kaise le | ippb csp login | ippb bank csp | ippb ka csp kaise le | ippb csp online apply | ippb csp apply online | ippb bc form fill up | ippb csp registration | ippb bc login | ippb bank bc | ippb bc registration | ippb franchise | post office bank bc apply| ippb business correspondent | 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा क्लेम फॉर्म | PMJJBY death claim form for IPPB

        प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में दावा राशि कैसे मिलेगी (PMJJBY Death claim procedure in IPPB), जानते है आज के लेख में और साथ ही आपको फॉर्म को भरना भी सिखाएंगे -
इस महत्वपूर्ण लेख में -
1. PMJJBY की संक्षिप्त में जानकारी (pm jeevan jyoti bima yojana)
2. मृत्यु दावा की प्रक्रिया (pmjjby death claim rules)
3. PM जीवन ज्योति डेथ क्लेम के लिए आवश्यक दस्तावेज (Document and claim process of pmjjby)
4. PMJJBY मृत्यु दावा फॉर्म को कैसे भरे (PMJJBY Death claim form Fill)
5. PMJJBY मृत्यु दावा फॉर्म डाउनलोड लिंक (pmjjby death claim form pdf)

1. PMJJBY की संक्षिप्त में जानकारी (Jeevan Jyoti Bima Policy) 

    इस PMJJBY योजना में 330 रूपए में 2 लाख का बीमा कवर मिलता है। जिसमे मौत का कारण कुछ भी हो सकता है। जबकि PMSBY में केवल एक्सीडेंट से डेथ होने पर ही दो लाख का क्लेम (pmjjby death claim amount) मिलता है। इस योजना में आप कभी भी अप्लाई कर सकते है। लेकिन रिन्यूअल प्रीमियम प्रतिवर्ष 31 मई को आपके खाते से आटोमेटिक कटेगा। और अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे। 18  से 50 वर्ष का कोई भी व्यक्ति इस योजना में भाग ले सकता है।  

2. मृत्यु दावा की प्रक्रिया (pmjjby death claim criteria)

    अब महत्वपूर्ण है कि हमें इस बीमा योजना (pradhan mantri jeevan jyoti bima yojana) में बीमाधारक की मृत्यु होने पर दावा करने की प्रक्रिया पता होनी चाहिए। अगर आपको पता होगा तो आप अपने पड़ोसी, रिश्तेदार की भी मदद कर पाएंगे। इस योजना में पहली बार बीमा शुरू होने के 45 दिन में सामान्य मृत्यु होने पर कोई क्लेम नहीं मिलता है। जबकि एक्सीडेंटल डेथ होने पर इस योजना में क्लेम के लिए कोई शर्त नहीं है। इस जीवन ज्योति बीमा योजना में क्लेम करने के निम्न दस्तावेज के साथ अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस में आवेदन करना होगा।  इस लेख केवल IPPB अकाउंट पर PMJJBY के क्लेम प्रोसेस के बारे में बात करेंगे। पोस्ट ऑफिस और अन्य बैंक में लगभग समान प्रक्रिया है।  उसके लिए यहाँ क्लिक करे।  

3. PMJJBY डेथ क्लेम के लिए आवश्यक दस्तावेज (Document for Jeevan jyoti bima claim) 

    Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana claim के लिए आपको निम्न डॉक्यूमेंट अपने बैंक में जमा करवाने होंगे -
1. PMJJBY मृत्यु दावा फॉर्म (Jeevan Jyoti bima Claim form Duly Completed)
2. पॉलिसीधारक का मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate of Depositor )
3. दावाकर्ता /नॉमिनी का आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड (Nominee ID and Address Proof)
4. नॉमिनी का बैंक का विवरण और उसका प्रूफ जैसे पासबुक या कैंसिल चेक (Nominee Bank Detail Proof – Cancel Cheque or Passbook)
5. पॉलिसी बांड - ये कस्टमर के मोबाइल पर आता है नहीं तो ब्रांच से मिल जायेगा (Policy Document - If Not available Contact IPPB Branch) (message on Customer Mobile)

4. PMJJBY मृत्यु दावा फॉर्म को कैसे भरे (Jeevan jyoti bima yojana claim form fill up)
    पीएमजेजेबीवाई योजना के डेथ क्लेम का IPPB में एक पेज का फॉर्म है। जिसको आप नीचे दिए गए सैंपल फॉर्म की सहायता से आसानी से भर सकते है। किसी प्रकार की समस्या है तो यहाँ क्लिक करके यूट्यूब पर वीडियो देख लीजिये।  फॉर्म डाउनलोड करने की लिंक अंत में दी गयी है।  


5. PMJJBY मृत्यु दावा फॉर्म डाउनलोड लिंक (Download PMJJBY Claim Form PDF)

    
Thank you
#PostalDost

pmjjby death claim status | pmjjby death claim age limit | pmjjby death claim eligibility | pmjjby claim period after death | jeevan jyoti bima form kaise bhare | jeevan jyoti bima yojana | pmjjby claim time limit after death | claim of pmjjby | how to claim under pmjjby | jeevan jyoti bima scheme| jeevan jyoti bima 330 |

अब पोस्ट ऑफिस से मिलेगा Home Loan | अच्छी खबर - IPPB Tie up With LICHFL

    अब IPPB के ग्राहकों को घर बैठे मिलेगा होम लोन - जी हाँ, LICHFL और India Post Payments Bank के बीच हुए नए MOU के तहत अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के लगभग 4.5 करोड़ कस्टमर्स को LICHFL (LIC Housing Finance Limited) से होम लोन सस्ती दर पर मिल सकेगा।    
    IPPB पहले से कही बीमा कंपनी से Partnership करके जनरल और लाइफ इन्शुरन्स पॉलिसी उपलब्ध करवा रहा है। यह सुविधा IPPB अपने पोस्ट ऑफिस के बहुत बड़े नेटवर्क और पोस्टमैन की सहायता से उपलब्ध कराता है। और अब IPPB-LIC Housing Partnership के द्वारा अपने कस्‍टमर्स को होम लोन (home Loan) ऑफर कर सकेगा | आपको बता दे कि देशभर में IPPB की कुल 650 ब्रांच और डेढ़ लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस एक्सेस पॉइंट के रूप में काम कर रहे है।  



    भारतीय डाक के नेटवर्क में 2 लाख से ज्यादा पोस्‍टल कर्मचारी (पोस्टमैन और ग्रामीण डाकसेवक) हैं। जिनके पास अब माइक्रो एटीएम, बायोमेट्रिक डिवाइस जैसी सुविधा उपलब्ध हैं, जिसकी सहायता से वे डोरस्‍टेप बैंकिंग सर्विस के माध्यम से घर पर ग्राहकों को बैंकिंग उपलब्‍ध कराते हैं। अब LIC Housing Finance-IPPB करार के बाद इंडिया पोस्ट के कर्मचारी दूर दराज के लोगो को हाउसिंग लोन (Home Loan) भी ऑफर कर पाएंगे। 
    LIC हाउसिंग फाइनेंस की ब्याज दरें 6.66 प्रतिशत (Home Loan Interest Rate) से शुरू होती है।  ये न्यूनतम ब्याज दरें नौकरीपेशा लोगो के लिए पचास लाख तक के Home Loan के लिए है।  
    इस करार से IPPB के कस्टमर्स को होम लोन की सुविधा जहाँ मिलेगी वही LIC HFL को नया मार्केट मिलेगा। इस तरह से ये MOU दोनों ही के लिए फायदेमंद साबित आने वाले समय में होगा।  


    आने वाले समय में और अधिक जानकारी हमारे पास आते ही हम आप तक ले आएंगे।  इसके लिए हमें फॉलो करे और हमारे यूट्यूब चैनल Postal Dost को सब्सक्राइब करे।  

धन्यवाद 
आपका 
पोस्टल दोस्त  


Tags : 
ippb loan | ippb loan facility | ippb bank loan | ippb home Loan | home loan in post office | LIC home loan | 

IPPB Death Claim Form Fill, Process, Documents - पूरी जानकारी

     IPPB के Saving Account या IPPB Current Account में खाताधारक की Death होने पर उसमे जमा राशि को कैसे क्लेम करते है और फॉर्म को कैसे भरते है। सीखते है आज के इस लेख में (ippb death claim procedure) - 

आईपीपीबी  में Deased Claim 2 प्रकार के होते है - 
  1. पहला जिसमे खाताधारक ने खाते में Nominee का नाम लिखा रखा हो और नॉमिनी जीवित हो. 
  2. दूसरा जिसमे नॉमिनेशन नहीं करवाया हुआ हो या नॉमिनी की डेथ हो गयी है।  

Case 1 - IPPB बचत खाते में नॉमिनी रजिस्टर्ड हो और नॉमिनी जीवित हो -  (IPPB Death claim process) 

    इस केस में आपको यह एक पेज का एक फॉर्म भरकर साथ में निम्न डॉक्यूमेंट लगाकर आवेदन करना होता है।
  1. मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate of Depositer) 
  2. QR कार्ड और करंट अकाउंट में चेक बुक (यदि है तो ) 
  3. Claimant का कोई भी आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ जैसे आधार कार्ड 
  4. बैंक की पासबुक की फोटोकॉपी या कैंसिल चेक (यदि भुगतान IPPB के अलावा किसी और बैंक में चाहिए तो ) (Bank Passbook/Statement/Cancel cheque) 


    ये सभी दस्तावेज सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी में देने है. मूल दस्तावेज साथ में ले जाने होंगे, जिनको मैनेजर द्वारा वेरीफाई करने के बाद वापस कर दिया जायेगा।
    ये IPPB Deceased Claim Case दावा आप पोस्ट ऑफिस में भी कर सकते है। पोस्ट ऑफिस से ये केस IPPB branch को भेजा जायेगा। जो कि जिले में एक होती है। क्लेम सैंक्शन होने पर आपके अकाउंट में पैसा जमा कर दिया जायेगा। इसमें 15 से 30 दिन का समय लग सकता है।

पोस्ट ऑफिस बचत खाता मृत्यु दावा   - अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे 

IPPB डेथ क्लेम फॉर्म को कैसे भरे (How to fill ippb death claim Form )

    फॉर्म को कैसे भरते है ? आपकी सहायता के लिए नीचे आपको एक सैंपल फॉर्म दिया हुआ है। अधिक जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल Postal Dost पर जाकर यह वीडियो देखे -

वीडियो लिंक - यूट्यूब वीडियो 

IPPB Death Claim Form Download - 

नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके आप इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है। 



Read More

Post office Death Claim Without Nomination Case - Click here

IPPB Statement Charges- Click Here


Please follow us:
Your's