India Post Payments Bank (IPPB) ने अपने ग्राहकों को IPPB Mobile Banking App से ippb statement pdf download करने की सुविधा दे दी है। ये सुविधा ऐप के नए अपडेट में है तो आपको एप अपडेट करना होगा। IPPB account statement download दो फॉर्मेट PDF और Excel में हो सकेगा। ippb statement pdf को आप प्रिंट कर सकते है और किसी को भी भेज सकते है।
आईपीपीबी का स्टेटमेंट कैसे निकाले? (ippb statement download Process)
इससे पहले आपको स्टेटमेंट लेने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस या IPPB ब्रांच में जाना पड़ता था और IPPB statement charge भी देना पड़ता था। वैसे यह सुविधा अभी भी मिलती रहेगी। IPPB स्टेटमेंट चार्जेज के लिए यहाँ क्लिक करे।
IPPB account statement download के लिए आपको अपनी IPPB App में लॉगिन करना होगा। नीचे बताये अनुसार आपको वहाँ View Statement - View last 10 Transactions - click on Passbook- select Statement Period- Click on DOWNLOAD - Select Format PDF/XLSX पर क्लिक करके IPPB स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है।
IPPB statement download होने के बाद यदि आपके डाउनलोड फोल्डर में नहीं मिलता है तो यहाँ चेक करे -
Android- Data-Com.iexceed-files-mblbnk-apps-mblbnk-download
IPPB statement pdf password -
IPPB e statement जो कि आपको प्रतिमाह मेल पर मिलता है उसका एक ippb statement password होता है लेकिन इस स्टेटमेंट का कोई पासवर्ड नहीं होता है। इस प्रकार से यह ippb bank statement बिना पासवर्ड का होता है। आप ippb mini statement को पहले के तरह ही देख सकेंगे।
IPPB statement charges -
IPPB bank statement download करने के इस तरीके के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा। यह बिलकुल फ्री (FREE) है।
Please Follow us:
Postal Dost
YouTube | Blogger | Google News |
Tags : ippb statement online | ippb bank statement online |
0 Comments:
We Welcome Your Comments