अब स्टेटमेंट के लिए देना होगा चार्ज !
अब आपको IPPB के खाते के स्टेटमेंट की प्रिंट कॉपी चाहिए तो आपको कुछ चार्ज यहाँ पर देना होगा जो कि आपके अकाउंट से हाथोहाथ काटा जायेगा। तो आइये जानते है पूरी डिटेल -
सबसे पहले आपको अपने नज़दीकी किसी भी कंप्यूटराइज्ड पोस्ट ऑफिस SO / HO में जाना होगा। और काउंटर स्टाफ को कब से कब तक का स्टेटमेंट चाहिए बताना होगा।
उसके बाद आपको OTP या अपना फिंगर प्रिंट स्कैन करना होगा। तभी आपको स्टेटमेंट मिल पायेगा।
कितना देना होगा चार्ज ?
यहाँ पर IPPB द्वारा दो प्रकार के चार्ज लिए जाते है -
1. 1 साल से कम के स्टेटमेंट के लिए - 50 रूपए प्लस GST (at Present - 59 )
2. 1 साल से अधिक समय के स्टेटमेंट के लिए - 100 रूपए प्लस GST (at Present - 118 )
FREE Statement - Click here for IPPB ACCOUNT STATEMENT DOWNLOAD
साथ ही आपको बता दे कि अगर आप स्टेटमेंट को ईमेल पर प्राप्त करते है तो आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा। प्रतिमाह आपको जो स्टेटमेंट IPPB के द्वारा भेजा जाता है , उसका भी कोई चार्ज नहीं है।
जानकारी पसंद आये तो एक बार हमारे यूट्यूब चैनल - पोस्टल दोस्त पर जरूर जाये
लिंक - www.youtube.com/c/PostalDost
Thanks
Postal Dost
0 Comments:
We Welcome Your Comments