PLI Nomination Form and Process | RPLI Nomination Form | नॉमिनेशन फॉर्म

डाक जीवन बीमा नॉमिनेशन फॉर्म कैसे भरे ?

    PLI और RPLI में नॉमिनेशन करवाने या परिवर्तन कराने के लिए एक फॉर्म भरकर देना होता है। दोनों INSURANCE स्कीम के लिए एक ही फॉर्म है।  इस NOMINATION FORM को कैसे भरते है, आपकी सुविधा के लिए एक सैंपल डाक जीवन बीमे के नॉमिनेशन का फॉर्म नीचे दिया गया है जिसकी सहायता से आप आसानी से फॉर्म को भरकर Postal Life insurance Policy में नॉमिनेशन करवा सकते है या चेंज करवा सकते है।


इस पर एक वीडियो भी हमारे यूट्यूब चैनल पोस्टल दोस्त पर उपलब्ध है, वीडियो से आपको पूरा फॉर्म समझ भी आ जायेगा तो एक बार जरूर देखे. PLI और RPLI प्लान के सभी वीडियो भी चैनल पर उपलब्ध है। 
लिंक - Postaldost   


 फॉर्म को यहाँ से डाउनलोड कर  सकते है या पोस्ट ऑफिस से भी ले सकते है - 






Nomination change form in Postal life Insurance Policy (Sample Form)





Thanks
Yours
 Postal Dost
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments