Post office Nomination Form | Post office Nomination के नियम, प्रक्रिया और चार्ज

    नॉमिनेशन आपके खाते में होना बहुत जरुरी है। अगर आपके खाते में नॉमिनेशन नहीं करवाया है और आपकी मृत्यु हो जाती है तो उस जमा पैसे को लेना थोड़ा पेचीदा हो जाता है।  वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे अभी पोस्ट ऑफिस में बिना नॉमिनेशन के खाता नहीं खुलवाया जा सकता है। साथ ही नॉमिनेशन में बदलाव करने करने  के लिए चार्ज भी देना होगा। यदि आप अकाउंट को रिवाइवल करवा रहे है तो भी पहले आपको नॉमिनेशन  करवाना होगा। तो आइये जानते है कि पोस्ट ऑफिस में नॉमिनेशन (Nominee in post office) कैसे करवाते है, कितना चार्ज देना होगा और फॉर्म कहाँ मिलेगा - 


In This Article - 

  1. डाकघर में नॉमिनेशन का नियम (Post office Nominee Rules )
  2. पोस्ट ऑफिस नॉमिनेशन की प्रक्रिया (Process for Nomination in Post office)
  3. पोस्ट ऑफिस में नॉमिनेशन का चार्ज ( Post office Nomination charges )
  4. पोस्ट ऑफिस नॉमिनेशन फॉर्म को कैसे भरे (How to fill Post office Nomination Form)
  5. डाकघर नॉमिनेशन फॉर्म कहाँ से मिलेगा post office nomination change form
  6. पोस्ट ऑफिस नॉमिनेशन सैंपल फॉर्म (Post office nomination add form -Sample Form)

डाकघर में नॉमिनेशन का नियम - ( Post office Nomination Rules)

    पोस्ट ऑफिस में नॉमिनेशन सभी प्रकार के खातों में करवाया जा सकता है। अधिकतम 4 नॉमिनी बनाये जा सकते है।  यदि नॉमिनी की आयु 18 वर्ष से कम है तो एक व्यस्क को Appointee घोषित करना होगा।  नॉमिनेशन को कभी भी और कितनी ही बार बदला (Nomination Change in Post office) जा सकता है लेकिन हर बार नॉमिनेशन change करने का चार्ज देना होगा। नॉमिनी की मृत्यु होने पर वह नॉमिनेशन आटोमेटिक कैंसिल हो जाता है। अगर अकाउंट को कही प्लेज करवाया है तो भी नॉमिनेशन कैंसिल हो जाता है। नॉमिनेशन करने पर यदि Account Holder अंगूठा लगाता है तो दो गवाहों की जरुरत होगी। यदि हस्ताक्षर करता है तो witness की आवश्यकता नहीं है।  

Post office KYC फॉर्म  कैसे भरे ? और KYC form Download - Postal Dost

पोस्ट ऑफिस नॉमिनेशन की प्रक्रिया (Post office nomination change Process)

    पोस्ट ऑफिस में नॉमिनेशन दो प्रकार से करवाया जा सकता है।  

    पहला खाता खोलते समय - खाता खोलने के फॉर्म में नॉमिनेशन के कॉलम को भरकर नॉमिनेशन करवाया जा सकता है। वर्तमान में सभी Post office Accounts में नॉमिनेशन अनिवार्य है लेकिन यदि आपका खाता पुराना है तो आपको एक बार जरूर चेक कर लेना चाहिए कि आपके Post office Account में Nomination है या नहीं। यदि नॉमिनेशन नहीं तो आप दूसरी तरह से नॉमिनेशन करवा सकते है। 

    दूसरा तरीका - इसके लिए आपको एक पोस्ट ऑफिस नॉमिनेशन फॉर्म (Post office Nomination Form 10) भरकर जमा करवाना होगा। यह फॉर्म आपको अपने पोस्ट ऑफिस जहाँ आपका अकाउंट है वहाँ देना होगा।  फॉर्म को नीचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर सकते है।  

पोस्ट ऑफिस में नॉमिनेशन का चार्ज (Post Office Nominee Change charges)

    पोस्ट ऑफिस के नए नियम के अनुसार आपको नॉमिनेशन करवाने, Nomination Cancel करने या Nomination Change के लिए अब चार्ज देना होगा। अब आपको नॉमिनेशन के लिए 50 रूपए प्लस GST का भुगतान करना होगा जो कि GST वर्तमान में 18% है।  इस प्रकार से आपको 59 रूपए नॉमिनेशन के लिए देने होंगे। 

PLI - डाक जीवन बीमा में नॉमिनेशन की Process के लिए यहाँ क्लिक करे  

पोस्ट ऑफिस नॉमिनेशन फॉर्म को कैसे भरे (how to fill post office nominee form)

    पोस्ट ऑफिस नॉमिनेशन फॉर्म (Post office Nominee change form) को भरना बहुत ही आसान है, इस फॉर्म में आपको कुछ सामान्य जानकारी जैसे अकाउंट नंबर, स्कीम, आपका नाम, नॉमिनी का का नाम और एड्रेस भरना होता है। गवाहों की जरुरत केवल अंगूठा करने वालो के लिए है। आपकी सहायता के लिए नीचे एक सैंपल फॉर्म भी हमने दे दिया है। और हमारे यूट्यूब चैनल पोस्टल दोस्त पर आपको इसका वीडियो मिल जायेगा (वीडियो के लिए  यहाँ क्लिक करे ) 

और पढ़े - Post office claim form with nomination with process in Hindi

डाकघर नॉमिनेशन फॉर्म कहाँ से मिलेगा  (Post office Nomination form download)

    पोस्ट ऑफिस का नॉमिनेशन करने का फॉर्म (Post office Account Nominee form) आपको किसी भी  डाकघर से मिल जायेगा।  आप नीचे दी गयी गूगल ड्राइव लिंक से इस फॉर्म को पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकते है और प्रिंट निकल सकते है।  साथ ही आपको बता दे कि हमारी इस साइट पर आपको पोस्ट ऑफिस के सभी फॉर्म मिल जायेंगे। इसके लिए ऊपर मेनू में आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिया हुआ है। 

DOWNLOAD - Post office Nomination form pdf  (post office nominee form pdf)

और पढ़े - Post office claim form without nomination With Process

पोस्ट ऑफिस नॉमिनेशन सैंपल फॉर्म - (Indian post office nomination form -Sample Form) 

    इस सैंपल फॉर्म की सहायता से आप इस फॉर्म को भर सकते है। गवाहों के हस्ताक्षर केवल अंगूठा करने वालो के लिए है।  जानकारी आपको पसंद आये तो हमें फॉलो करे और शेयर करे।  

धन्यवाद 

आपका पोस्टल दोस्त 


Tags: Nomination Form || post office nomination form | post office nomination form sb 55 | post office nominee rules | post office account nominee | post office nominee form
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments