नमस्कार ! क्या आपको पता है कि बैंको की तरह ही पोस्ट ऑफिस बचत खाते में भी लम्बे समय तक लेनदेन नहीं करने पर आपका खाता साइलेंट या मृत हो जाता है। अगर नहीं तो आज जान लीजिये कि पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट कब हो जाता है साइलेंट और कैसे होगा पुनः चालु । कौन कौन से दस्तावेजों और फॉर्म की जरुरत होगी और कैसे उस फॉर्म को भरते है। और अंत में फॉर्म डाउनलोड करने की लिंक भी दी गयी है।
इस महत्वपूर्ण लेख में-
- पोस्ट ऑफिस का अकाउंट साइलेंट कब हो जाता है? (silent account in post office)
- अकाउंट साइलेंट और अकाउंट क्लोज में क्या अंतर है ? (Post office Account close and Silent Account)
- पोस्ट ऑफिस का अकाउंट ऑटोमैटिक कब बंद हो जाता है ? (Post office Account automatic close)
- डाकघर बचत खाते को वापस चालु कैसे करे ? (revival of silent account )
- पोस्ट ऑफिस अकाउंट रिवाइवल का चार्ज कितना है ? (Post office account revival charges)
- रिवाइवल एप्लीकेशन फॉर्म को कैसे फिल करे ? (How to fill post office revival form)
- रिवाइवल के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ? (Document for silent account revival)
- रिवाइवल के लिए KYC फॉर्म को कैसे भरे ? (How to fill post office Kyc Form)
- रिवाइवल एप्लीकेशन कहाँ से मिलेगा ? (Download post office silent account revival form)
- पोस्ट ऑफिस KYC form Download कैसे करे ? (Post office KYC form Download )
- रिवाइवल में कितना समय लगेगा? (How many days to get silent account revival)
पोस्ट ऑफिस का अकाउंट साइलेंट कब हो जाता है? (Post office Silent Account)
यदि आप अपने पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (Post office Saving Account - POSB) में लगातार 3 वित्त वर्ष तक कोई भी लेनदेन (Transaction) नहीं करते है तो आपका खाता साइलेंट हो जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि केवल बचत खाता ही साइलेंट होता है। साथ ही सालाना ब्याज, MIS Account, पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट (Post office Time Deposit) का ऑटोमैटिक जमा होने वाला ब्याज सिस्टम लेनदेन (System Transction) में गिना जायेगा और उसके आधार पर आपका खाता एक्टिवेट नहीं रहेगा। आपके द्वारा किया गया किसी भी प्रकार का नकद लेनदेन (Cash transaction) और ऑनलाइन किया गया लेनदेन एक्टिव लेनदेन में गिना जायेगा और आपका खाता साइलेंट नहीं होगा। इसीलिए जरुरी है 3 वित्त वर्ष (1 अप्रैल से 31 मार्च ) में कम से कम एक लेनदेन अपने खाते में आप करें।
अकाउंट साइलेंट और अकाउंट क्लोज में क्या अंतर है ? (Account Close & Silent)
अकाउंट साइलेंट और अकाउंट क्लोज में बहुत अंतर है। साइलेंट में आपका खाता सिस्टम में ओपन रहता है केवल लेनदेन में रोक लग जाती है। जबकि अकाउंट क्लोज में सिस्टम द्वारा आपका खाता बंद (Post office Account Closed) कर दिया जाता है जो कि किसी भी दशा में वापस ओपन नहीं किया जा सकता है। आपको एक नया अकाउंट ओपन करवाना होता है। और आप उस अकाउंट पर अपना हक़ खो देते है।
पोस्ट ऑफिस का अकाउंट ऑटोमैटिक कब बंद हो जाता है ? (POSB Auto Close)
अगर आपके खाते में मिनिमम बैलेंस जो कि अभी 500 रूपए है, नहीं होता है तो प्रतिवर्ष 1 अप्रैल को उसमे में से चार्ज काट कर बैलेंस जीरो होने पर आपका खाता सिस्टम में क्लोज कर दिया जाता है। अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कर वीडियो देखे। जबकि अकाउंट साइलेंट होने पर कोई चार्ज नहीं काटा जाता है आपके पास उसको रिवाइवल करके चालू करवाने का ऑप्शन हमेशा रहता है और जमा पूंजी पर ब्याज भी मिलता रहता है।
डाकघर बचत खाते को चालु कैसे करे ? ( Post Office Silent Account Revival )
यदि आपके अकाउंट में मिनिमम बैलेंस 500 रूपए है और लेनदेन नहीं करने की वजह से अकाउंट मृत (silent ) हो जाता है आप इसको पुनर्जीवित करा सकते है। इसके लिए आपको एक रिवाइवल एप्लीकेशन (application for revival of post office account) भरकर अपने पोस्ट ऑफिस में देनी होगी। इसके साथ आपको अपने खाते की पासबुक, एक आईडी प्रूफ (आधार कार्ड) और एक KYC updation फॉर्म देना होगा। इसके बाद आपके डाक्यूमेंट्स और पासबुक सम्बंधित हेड पोस्ट ऑफिस में भेज दिए जायेंगे और आपका खाता पंद्रह दिन में रिवाइवल हो जाता है और आपको अपने पोस्ट ऑफिस से आपकी पासबुक कलेक्ट करनी होगी। और तुरंत उसमे लेनदेन करना होगा।
पोस्ट ऑफिस अकाउंट रिवाइवल का चार्ज कितना है ? (Silent Account Revival charges)
पोस्ट ऑफिस साइलेंट अकाउंट को रिवाइवल करने का कोई चार्ज नहीं है। लेकिन कई बार पोस्ट ऑफिस स्टाफ द्वारा आपके खाते में जमा करने हेतु पैसा लिया जाता है। जिससे कि आपका अकाउंट वापस 1 अप्रैल को साइलेंट नहीं हो जाए। तो किसी भी प्रकार का पैसा लेने पर आप कन्फर्म जरूर करे। साथ ही KYC फॉर्म में मोबाइल नंबर जरुर लिखे जिससे आपके खाते में होने वाले लेनदेन के बारे में आपको जानकारी SMS के माध्यम से मिलती रहे।
रिवाइवल एप्लीकेशन फॉर्म को कैसे फिल करे ? (Post office Silent Account revival form)
Post office silent Account रिवाइवल के लिए एक रिवाइवल फॉर्म (post office account revival form) या एप्लीकेशन भरकर (silent account revival form) आपको अपने पोस्ट ऑफिस में देनी होगी। जिसमे आपकी और आपके खाते से सम्बंधित कुछ जानकारी भरनी होती है। और KYC form और एक आईडी एड्रेस प्रूफ साथ में लगा कर देना होगा। साथ ही अगर आपके अकाउंट में नॉमिनी नहीं है तो आपको नॉमिनेशन का फॉर्म भरकर भी देना होगा। नॉमिनेशन के फॉर्म को कैसे भरते है और नॉमिनेशन फॉर्म डाउनलोड करने के यहाँ क्लिक करे।
रिवाइवल एप्लीकेशन को भरने का वीडियो हमारे चैनल आप देख सकते है (Click here to watch video)
इस सैंपल एप्लीकेशन फॉर्म की सहायता से भी आप इस एप्लीकेशन को भर सकते है।
रिवाइवल के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?
रिवाइवल के लिए आपको निम्न दस्तावेज देने होंगे -
1. पोस्ट ऑफिस बचत खाते की पासबुक (यदि पासबुक खो गयी है ये लेख पढ़े - क्लिक करे )
2. KYC Updating फॉर्म (क्लिक for more)
3. कोई भी एक आईडी और एड्रेस प्रूफ (PAN और आधार दे सकते है )
रिवाइवल के लिए KYC फॉर्म को कैसे भरे ? (How to fill Post office KYC Update Form)
Post office KYC form को भरना बहुत ही आसान है। KYC form का अलग से लेख भी है जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है। आप इसको भरने के लिए यहाँ क्लिक करके हमारे चैनल पर वीडियो भी देख सकते है। फॉर्म डाउनलोड की लिंक नीचे दी गयी है।
रिवाइवल एप्लीकेशन कहाँ से मिलेगा ? (Post office SB account Revival form pdf)
रिवाइवल फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे और आपको पीडीऍफ़ फॉर्म मिल जायेगा।
पोस्ट ऑफिस KYC form Download कैसे करे ? (Download Post office KYC Form)
Post office KYC Form डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे |
रिवाइवल में कितना समय लगेगा? (Revival of post office silent Account)
अब अंत में बात करते है कि रिवाइवल में कितना समय लगता है। साइलेंट अकाउंट रिवाइवल का काम हेड पोस्ट ऑफिस द्वारा किया जाता है तो अगर आप रिवाइवल की एप्लीकेशन हेड पोस्ट ऑफिस में देते है तो दो तीन दिन में आपका खाता रिवाइवल हो जाता है। जबकि यदि आपका खाता किसी और पोस्ट ऑफिस में है तो आपकी एप्लीकेशन हेड पोस्ट ऑफिस भेज दी जाएगी और वह से रिवाइवल होने के बाद वापस आपके पोस्ट ऑफिस में आ जाएगी। तो इस प्रकार यहाँ पर 7 से 15 दिन तक लग सकते है।
हमारे लेख से आपको कुछ मदद मिली हो तो हमें फॉलो जरूर करे और हमारे यूट्यूब चैनल पोस्टल दोस्त को सब्सक्राइब भी करे।
धन्यवाद
Tags: post office sb account revival form | post office revival form | post office revival form pdf |
0 Comments:
We Welcome Your Comments