Post office ATM PIN Forgot || PIN Reset Kaise Kare || ऑनलाइन - ऑफलाइन

क्या आप अपने पोस्ट ऑफिस ATM का पिन भूल गए है ?

    अगर आपने Post office ATM ले रखा है और आप ATM PIN भूल गए है तो यहाँ आपकी पूरी मदद की जाएगी। जैसा कि हमने पुराने लेख में बताया कि आप Post office atm PIN change किसी भी एटीएम मशीन से कर सकते है, लेकिन अगर Post office atm PIN forgot वाली प्रॉब्लम हो गयी है तो फिर आप चेंज नहीं कर पाएंगे। एक बार एटीएम पिन भूल गए और काफी मेहनत के बाद भी याद नहीं आ रहा है तो फिर आपको पिन के लिए वापस अप्लाई करना होगा। आपको पोस्ट ऑफिस एटीएम Block करके दूसरा एटीएम लेने के जरुरत नहीं है।  Post office ATM card pin generation porcess आप एटीएम मशीन से नहीं कर पाएंगे। Post office atm card pin reset करने के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रोसेस है, दोनों तरीको के बारे में हम यहाँ बताएँगे। 

    1. पोस्ट ऑफिस एटीएम पिन ऑनलाइन कैसे बदले (how to change post office atm pin online)

    2 . पोस्ट ऑफिस एटीएम नए पिन कैसे मंगाए (फॉर्म भरकर)

Post Office ATM Card पर अब 300 रूपए तक लगेगा चार्ज 

पोस्ट ऑफिस एटीएम पिन ऑनलाइन कैसे बदले (how to change post office atm pin online)

    पोस्ट ऑफिस एटीएम पिन भूलने के बाद आप ATM PIN ऑनलाइन चेंज नहीं कर पाएंगे लेकिन ATM Duplicate PIN के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके लिए आपको India Post Mobile Banking App में लॉगिन करना होगा वहाँ आपको नीचे दिखाए अनुसार सबसे पहले Requests पर क्लिक करना है उसके बाद में आपको ATM PIN Request का ऑप्शन मिलेगा। ATM PIN Request पर क्लिक करने के बाद आपको अपना एटीएम कार्ड का नंबर इसमें लिखकर Submit पर क्लिक करना है। 

    उपरोक्त प्रक्रिया के बाद आपकी Post office atm pin generation की रिक्वेस्ट लग जाएगी और आपका पिन का लिफाफा आपके पोस्ट ऑफिस में जिसमे आपका खाता है, वहाँ पर Postmaster के पास भेज दिया जायेगा। इसमें 15 से 30 दिन का समय लग सकता है।  पोस्ट ऑफिस से आप अपना पिन लेकर किसी भी ATM मशीन पर Post office atm pin change कर सकते है।  

POST OFFICE ATM CARD के बारे पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे - 

ATM PROBLEM AND SOLUTION - More


पोस्ट ऑफिस एटीएम नए पिन कैसे मंगाए (Offline Process -Post office ATM form Fill up)

    यदि आपके पास  पोस्ट ऑफिस के मोबाइल बैंकिंग एप नहीं है तो भी आप ATM PIN Reset की एप्लीकेशन अपने पोस्ट ऑफिस में दे सकते है।  इसके लिए आपको नीचे बताए अनुसार फॉर्म भरकर अपने पोस्ट ऑफिस में देना होगा। पोस्टमास्टर द्वारा आपकी रिक्वेस्ट सिस्टम में अपडेट कर दी जाएगी और आपका पिन 15 से 30 दिन में एटीएम सेण्टर से आपके पोस्टमास्टर के पास आ जायेगा और आपका पिन आपको दे दिया जायेगा।  इस फॉर्म को आप नीचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर सकते है।  इसके लिए आपको अब चार्ज भी देना होगा। 

Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करे 

एटीएम कस्टमर केयर नंबर और ईमेल आई डी  के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते है।  

Download Post Office ATM Application Form - Click Here 

Please follow us for More Information 

Postal Dost 

Youtube Channel- Postal Dost

Post office Silent Account Revival Process and Form - Click here

Facebook/Instagram/Twitter- Postal Dost

Tags: post office atm card password reset || post office atm card pin forgot || i forgot my post office atm pin || how to generate post office atm pin || how to reset post office atm pin || how to set post office atm pin || how to change post office atm pin number || 

Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments