Post office ATM Form fill up || पोस्ट ऑफिस ATM के लिए आवेदन की प्रक्रिया

    जैसा कि आपको पता है पोस्ट ऑफिस बचत खाता धारको को भी अब एटीएम की सुविधा दी जाती है।  तो आज हम ATM की सभी नियम, शर्तो, प्रक्रिया और एटीएम के लिए फॉर्म कैसे भरते है, जानेंगे -

एटीएम के प्रकार - 

पोस्ट ऑफिस में दो प्रकार के एटीएम कार्ड मिलते है - 

1. Instant ATM Card- यह एटीएम कार्ड आपको आवेदन करते ही मिल जायेगा।  इस एटीएम पर आपका नाम नहीं होगा। एटीएम कार्ड लेने के साथ ही आपको ATM PIN का लिफाफा भी मिल जायेगा। इस ATM को आप 24 घंटे के बाद उपयोग में ले सकते है।  इसके लिए आप केवल ऑफलाइन ही फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है।  ऑनलाइन आवेदन की सुविधा इस प्रकार के कार्ड पर नहीं मिलेगी।  एटीएम को आप किसी भी बैंक की एटीएम मशीन से भी पहली बार उपयोग कर सकते है।  

2. Personalized ATM Card- इस एटीएम कार्ड पर आपका नाम लिखा रहेगा।  ये आवेदन करने के बाद प्रोसेसिंग सेण्टर से बनकर आता है।  जो कि आपको स्पीड पोस्ट के माध्यम से घर पर डिलीवर किया जायेगा।  इस एटीएम के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है।  ऑनलाइन आवेदन  प्रक्रिया  को हमारे यूट्यूब चैनल पोस्टल दोस्त पर वीडियो के द्वारा समझाया हुआ है।  एटीएम कार्ड आने में 15-30 दिन का समय लग जाता है। उसके बाद आपको PIN के लिए आपके पोस्टमास्टर से संपर्क करना होगा।  एटीएम PIN लेते समय ध्यान देवे कि पोस्टल स्टाफ द्वारा आपका ATM सिस्टम में एक्टिवेट कर दिया गया हो। उसके बाद आपको 24 घंटे इंतज़ार करना होगा,नहीं तो आप उसे उपयोग नहीं कर पाएंगे। 


एटीएम कौन ले सकता है - 

  • सभी पोस्ट ऑफिस सिंगल और जॉइंट अकाउंट होल्डर एटीएम के लिए अप्लाई कर सकते है। 
  • IPPB खाता धारक को एटीएम की  सुविधा नहीं मिल पायेगी।  

एटीएम के लिए आवेदन कैसे करे ? (how to get post office atm card )

  • एटीएम  के लिए आपको अपने नज़दीकी उपडाकघर या हेड पोस्ट ऑफिस में जाना होगा।  ब्रांच पोस्ट ऑफिस में ये सुविधा उपलब्ध नहीं है।  
  • एटीएम के  लिए आपको एक Post office ATM Card Request form भरकर देना होगा।  फॉर्म को आप नीचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर सकते है।  सैंपल फॉर्म आपको नीचे दिया हुआ है।  



FEES AND CHARGES 

  • एटीएम के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं है। ना ही कोई सालाना शुल्क लिया जाता है।  
  • पोस्ट ऑफिस की एटीएम मशीन से लेनदेन करने पर कोई चार्ज नहीं है। 
  • दूसरे बैंको की एटीएम मशीन से लेनदेन करने पर निम्न चार्ज लगेगा - 
                मेट्रो सिटी में 3 और अन्य जगहों पर 5 से अधिक लेनदेन करने पर प्रति ट्रांसक्शन 20 रूपए प्लस GST                 चार्ज खाते से काटा जायेगा।  


एटीएम से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी  -

एटीएम के लिए आपके खाते में कम से कम 500 रूपए बैलेंस रखना होगा। 
इस एटीएम से आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस की एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते है। बैलेंस इन्क्वायरी कर कर सकते है। 
इस एटीएम से आप ऑनलाइन वेबसाइट जैसे कि अमेज़न या फ्लिपकार्ट, पर ऑनलाइन खरीददारी नहीं कर सकते है।  
इस एटीएम कार्ड को आप POS मशीन पर स्वाइप नहीं कर पाएंगे।  


एटीएम से जुडी सभी समस्याओं का समाधान -  और पढ़े 


एटीएम रिक्वेस्ट फॉर्म सैंपल फॉर्म - 








धन्यवाद 
आपका POSTAL DOST 

can post office atm card be used at bank atm


Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments