अब PLI पॉलिसी का प्रीमियम होगा ऑटोमैटिक जमा || PLI Premium Online Payment

अब PLI और RPLI प्रीमियम के लिए पोस्ट ऑफिस नहीं जाना  

    डाक जीवन बीमा (Postal Life Insurance) और ग्रामीण डाक जीवन बीमा (Rural Postal Life Insurance) के ग्राहकों के लिए अब एक और सुविधा पोस्ट ऑफिस ने शुरू कर दी है। अब आपको PLI PREMIUM जमा करवाने के लिए हर महीने पोस्ट ऑफिस जाने की जरुरत नहीं है। अगर आपका पोस्ट ऑफिस में बचत खाता है तो आपका प्रीमियम ऑटोमैटिक जमा कर दिया जायेगा। तो आइये जानते है इसकी प्रक्रिया, नियम, शर्ते और फॉर्म को भरना - 

    1. PLI SI Mandate  क्या है ? (What is PLI Standing Instruction) 
    2. PLI Standing Instruction की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज (Documents for PLI SI Mandate)
    3. PLI SI के  नियम और शर्ते (Term and condition of PLI Standing Instruction)
    4. बैंक से POSB में पैसा online कैसे ट्रांसफर करे ? (Transfer Money to Post office Saving Account) 
    5. PLI / RPLI SI Mandate फॉर्म को कैसे भरे ? ( How to fill PLI Mandate Form)
    6. पीएलआई ऑटो क्रेडिट फॉर्म डाउनलोड  (PLI SI Mandate Form Download)

 

PLI SI Mandate  क्या है ? (What is PLI Standing Instruction) 

    PLI Premium और RPLI Premium को आप पहले से ही online या कैश में जमा करवा सकते थे, लेकिन कई बार प्रीमियम का पेमेंट करना भूल जाने के कारण पेनल्टी देनी पड़ती थी। लेकिन अब आपको इस समस्या का समाधान मिल गया है। PLI SI यानि PLI स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन के द्वारा आपकी PLI /RPLI Insurance Policy का प्रीमियम आटोमेटिक जमा हो जायेगा। अगर आप PLI ऑनलाइन पेमेंट कर बारे में जानना चाहते है यहाँ क्लिक करें और वीडियो देखे। PLI स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन के लिए आपका Post Office Saving Account होना जरुरी है।  

PLI Standing Instruction की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज (Documents for PLI SI Mandate)

    PLI Premium Payment Auto Credit के लिए आपको एक मैंडेट फॉर्म को भरकर अपने पोस्ट  ऑफिस में देना होगा। वह फॉर्म आपके डाकघर द्वारा PLI CPC को भेजा जायेगा और CPC द्वारा आपकी इन्शुरन्स पोलिसी में Mandate अपडेट कर दिया जायेगा। आपको 7th , 12th या 17th में से किसी एक तारीख को सेलेक्ट करना है जिस तारीख को हर महीने आपका प्रीमियम काटा जायेगा। इसके एक दिन पहले ही आपके खाते में पर्याप्त बैलेंस (मिनिमम बैलेंस 500 को छोड़कर) प्रीमियम के लिए होना चाहिए। इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए निम्न दस्तावेज आपको देने होंगे - 

  1. PLI SI Mandate Form (Standing Instructions)
  2. Self Attested Copy of POSB Passbook or POSB Cheque with Account Number and Name 

PLI SI के  नियम और शर्ते (Term and condition of PLI Standing Instruction)

    आपकी पीएलआई पॉलिसी सक्रिय स्थिति (एपी) में होना चाहिए। यानि चालू महीने तक भुगतान हो चूका हो। 

    एसआई अगले महीने से प्रभावी होगी, इसलिए पहले चालू माह के प्रीमियम का भुगतान नकद/ऑनलाइन के माध्यम से करें।

    प्रीमियम तभी डेबिट की जाएगी जब एसआई के 1 दिन पहले खाते में न्यूनतम शेष 500 से अधिक शेष राशि आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में हो।

    साथ ही उसी महीने में समान पॉलिसी के लिए PLI auto debit कोई दूसरा प्रयास नहीं होगा। विफलता की सूचना देने के लिए पॉलिसी धारक को एसएमएस और ईमेल भेजा जाएगा।

    यदि आप मैंडेट देने के बाद अपनी पॉलिसी का भुगतान नकद/ऑनलाइन करते हैं तो ऐसी पॉलिसियों को उन  विशेष महीने के लिए एसआई के माध्यम से प्रीमियम की कटौती नहीं किया जाएगा, जिसके लिए अग्रिम प्रीमियम पहले से जमा हो चूका है।  

    आप आवेदन देकर इस मैंडेट को रोक सकते हैं। अन्यथा यह मैंडेट पॉलिसी के Maturity तक मान्य होगा।  

    आपको प्रत्येक पॉलिसी के लिए अलग से मैंडेट रजिस्टर करना होगा।


    

बैंक से POSB में पैसा online कैसे ट्रांसफर करे ? (Transfer Money to Post office Saving Account) 

    अब अगर आपकी यह प्रॉब्लम है कि हर महीने पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा करवाने कौन जायेगा तो आपके पोस्टल दोस्त के पास इसका भी जवाब है। ऑनलाइन आप अपने POSB खाते में जमा भी कर सकते है। इसके लिए आपको IPPB का एक सेविंग अकाउंट खुलवाना होगा। और फिर बैंक अकाउंट से अमाउंट अपने IPPB खाते में फ्री में ट्रांसफर करे और उसके बाद आप अपनी IPPB Mobile Banking app में जाकर लिंक POSB account में Sweep Out करें । स्वीप इन और स्वीप आउट का भी कोई चार्ज नहीं है।

 

PLI / RPLI SI Mandate फॉर्म को कैसे भरे ? ( How to fill PLI Mandate Form)

    PLI policy premium Deposit के लिए यह सुविधा लेना चाहते है तो आपको एक स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन मैंडेट फॉर्म भरकर देना होगा। इसके लिए नीचे आपको एक सैंपल फॉर्म दिया है जिसके सहायता से आप अपना फॉर्म भर सकेंगे। इस सैंपल फॉर्म को भरने का वीडियो यूट्यूब पर उपलब्ध है, देखने के लिए यहाँ क्लिक करे। फॉर्म डाउनलोड लिंक सबसे नीचे यही दी गयी है।



पीएलआई ऑटो क्रेडिट फॉर्म डाउनलोड  (PLI SI Mandate Form Download)




अगर जानकारी पसंद आये तो हमें FOLLOW जरूर करे।  
धन्यवाद 
आपका Postal Dost 

Tags : pli premium payment | online pli premium | pli online premium | rpli premium payment |
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments