Post office SB to RD Automatic Transfer Process in Hindi

पोस्ट ऑफिस आरडी खाते में हर महीने जमा होगा ऑटोमैटिक -

(Post office SB to RD automatic Transfer Facility - Post office standing instruction form )

         क्या आपको पता है कि पोस्ट ऑफिस द्वारा ग्राहकों को अपने बचत खाते से हर महीने अपनी आरडी (Recurring Deposit Account ) में automatic transfer की सुविधा दी जाती है। और यह सुविधा बिलकुल फ्री मिलती है।  


इस सूचनाप्रद लेख में - 
  1. क्या होता है  Post Office RD Standing Instruction?
  2. Post Office RD Standing Instruction की प्रक्रिया 
  3. RD Standing Instruction - नियम और शर्ते
  4. RD Standing Instruction के लिए फॉर्म कैसे भरना है 
  5. डाउनलोड फॉर्म 

क्या होता है  Post Office RD Standing Instruction?

    अगर आपने पोस्ट ऑफिस में अपना आरडी खाता, जिसमे हर महीने कुछ फिक्स अमाउंट जमा करवाते है, खुलवा रखा है और आपका पोस्ट ऑफिस में बचत खाता (Post office Saving Account) भी है तो आपके आरडी खाते (RD Account) में हर महीने पोस्ट ऑफिस बचत खाते से ऑटोमैटिक जमा (Automatic Transfer) हो जायेगा।  इसके लिए आपको स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन के लिए अप्लाई करना होगा।  इस सुविधा के लिए कोई अलग से चार्ज  भी नहीं है। साथ ही भूलने के कारण से आपको आरडी खाते में Default Fees भी नहीं देनी पड़ेगी। हर महीने 15 तारीख को अपनेआप बचत खाते से पैसे निकल कर आपके RD Account में जमा हो जाते है। 

Post Office RD Standing Instruction की प्रक्रिया - 

Recurring account में ऑटोमेटिक डिपाजिट करवाने के लिए आपको निर्धारित फॉर्म SB- 83 Application for availing the facility of automatic transfer (Standing Instructions) या साधारण एप्लीकेशन में आवेदन करना पड़ता है।  उसके साथ आपकी बचत खाते और आरडी की पासबुक भी देनी होती है।  आप एक फॉर्म से एक से अधिक आरडी खातों में Standing Instruction करवा सकते है।  ये काम आपके पोस्ट ऑफिस से ही हो जायेगा। हेड पोस्ट ऑफिस जाने की जरुरत नहीं है।  


RD Standing Instruction - नियम और शर्ते 

  1. इस SB to RD SI Entry facility से आप स्वयं के, अपने पति/पत्नी खाते और अपने बच्चो के खाते में पैसे जमा कर सकते है।
  2. प्रतिमाह अमाउंट डेबिट करने और crediting करने की दिनांक 15 होती है अतः इस दिनांक से पहले आपके बचत खाते में पर्याप्त बैलेंस होना चाहिए। 15 को अवकाश होने की दशा में उसके पहले कार्य दिवस में पैसा आपके खाते से काटा जायेगा।  
  3. खाते में Minimum balance से अधिक बैलेंस होने पर ही अमाउंट डेबिट किया जायेगा। बचत खाते में 500 रूपए मिनिमम बैलेंस रखना होता है। 
  4. अगर खाते में पर्याप्त बैलेंस नहीं होता है SI Entry नहीं होगी और तारीख निकलने के बाद खाते में बैलेंस जमा होने पर Automatic SI Entry नहीं होगी। अर्थात उस महीने के RD के पैसे आपको अपने स्तर पर ही जमा करवाने होंगे। आप आरडी अकाउंट में ऑनलाइन भी डिपाजिट कर कर सकते है। (अधिक जानकारी के लिए हमारे YouTube Channel Postal Dost पर वीडियो देखे ) एक महीने की SI एंट्री बाकी रह जाने से अगले महीने की एंट्री पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 
  5. RD या SB Account को बंद करवाने से पहले आपको ये SI entry delete करवानी होगी। उसके लिए कोई फॉर्म नहीं भरना है।  

महत्वपूर्ण बात - (Important Point)

एक बार फॉर्म जमा करवाने के बाद अगले महीने की महीने की 15 तारीख के बाद पोस्ट ऑफिस जाकर चेक जरूर करे। हो सकता है कि पोस्ट ऑफिस स्टाफ द्वारा इंस्ट्रक्शन सिस्टम में अपडेट नहीं किये हो। एक बार कन्फर्म होने के बाद आपको कोई चिंता नहीं है। और हर महीने पासबुक में ENTRY करवाने के  लिए पोस्ट ऑफिस नहीं जाना है।  

RD Standing Instruction के लिए फॉर्म कैसे भरना है - 

Post Office RD Standing Instruction Form (SB-83) को fill करना बहुत आसान है।  नीचे आपको इस फॉर्म का एक Sample form (Application for availing the facility of automatic transfer (Standing Instructions) दिया हुआ जिससे आपको इसे भरने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।  इस फॉर्म को आप नीचे दी गयी लिंक से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। 
फॉर्म भरने को वीडियो के माध्यम से भी समझाया है - यूट्यूब चैनल - पोस्टल दोस्त 



Download Post office standing instruction form (SB-83)


Sample SB to RD Form - 



Thanks- Follow us for More. 

Postal Dost 


Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments