Account Transfer Form Post Office || एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में खाता ट्रांसफर | Form 5 |

एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में खाता ट्रांसफर कैसे करे ?

        क्या आप अपने पोस्ट ऑफिस के किसी प्रकार के खाते को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर करवाना चाहते है तो ये लेख आपके लिए बहुत उपयोगी है। 

इस लेख में आपको - 
1. पोस्ट ऑफिस अकाउंट ट्रांसफर की प्रक्रिया (post office account transfer procedure)
2. पोस्ट ऑफिस अकाउंट ट्रांसफर फॉर्म (account transfer form post office)
3. अकाउंट ट्रांसफर से पहले ध्यान देने योग्य बाते (account transfer in post office- conditions)
4. पोस्ट ऑफिस अकाउंट ट्रांसफर फीस (post office account transfer charges)
5. पोस्ट ऑफिस अकाउंट ट्रांसफर फॉर्म को कैसे भरे ? (How to fill post office account transfer form-5)

पोस्ट ऑफिस अकाउंट ट्रांसफर की प्रक्रिया (post office account transfer procedure)

    Post office के किसी भी प्रकार के खाते को आप एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर कर सकते है। Account transfer की process बहुत ही सरल है।  अकाउंट ट्रांसफर करवाने के लिए आप अपने होम ब्रांच या जिस पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर करवाना चाहते है, वहाँ पर खाता स्थानान्तरण के लिए एप्लीकेशन दे सकते है।  निर्धारित फॉर्म (Form 5 ) में अप्लाई करने के बाद आपका फॉर्म उस डाकघर के द्वारा उनके हेड पोस्ट ऑफिस में भेजा जाता है।  जहाँ से अप्रूवल होते ही आपका खाता ट्रांसफर हो  जाता है।  
    वैसे आप बिना खाते को ट्रांसफर करवाए भी प्रतिदिन 50000 तक का लेनदेन किसी भी पोस्ट ऑफिस में कर सकते है। फिक्स्ड डिपाजिट प्रकार के खाते को Maturity के पहले ही ट्रांसफर करवाया जा  सकता है।  

अकाउंट ट्रांसफर फॉर्म - Post office account transfer form {form 5} 

    पोस्ट ऑफिस में अकाउंट ट्रांसफर करवाने के लिए आपको निर्धारित फॉर्म 5 (application for transfer of account under national savings scheme) में आवेदन करना होता है।  इस फॉर्म के साथ आपको account passbook / certificate देना जरुरी है।  साथ ही एक Valid ID और address proof देना होता है।  इस फॉर्म के साथ ही acknowledge  होता है जिसको आवेदन के बाद जरूर प्राप्त करे।  इस Post office form 5 को आप नीचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर सकते है। एक भरा हुआ सैंपल फॉर्म आपको नीचे आपकी सहायता के लिए नीचे दिया हुआ है।  

अकाउंट ट्रांसफर से पहले ध्यान देने योग्य बाते (Before Account Transfer)

    अब अगर आप अपने खाता ट्रान्सफर करवाने जा रहे है तो पहले ये जरूर चेक करे, नहीं तो आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है- 
  • सबसे पहले पता करे कि आपके खाते में नाम और पता आपके ID प्रूफ के समान ही हो। अगर अपडेट नहीं है तो होम ब्रांच से पहले अपडेट करवाना होगा। 
  • आपकी CIF में आपके आधार नंबर और मोबाइल नंबर पहले से ही अपडेट हो। 
  • आपके हस्ताक्षर और आपकी फोटो सिस्टम में अपडेट होना बहुत जरुरी है। इसके बिना आपका खाता ट्रांसफर नहीं हो सकेगा। 
  • आपके खाते में post office account transfer fees के लिए पर्याप्त बैलेंस होना चाहिए। (वैसे यह आप कैश में भी दे सकते है )
पोस्ट ऑफिस से सम्बंधित सभी वेबसाइट /एप के लिंक आपको यहाँ पर मिल जायेंगे - यहाँ क्लिक करे 

 पोस्ट ऑफिस अकाउंट ट्रांसफर फीस (post office account transfer charges)

    जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा कि आपको अकाउंट ट्रांसफर चार्ज यहाँ पर देना होगा। यह चार्ज सभी प्रकार के खातों के लिए 100/- एक सौ रूपए है, इस पर आपको GST भी देना होगा जो कि वर्तमान में 18प्रतिशत के हिसाब से लगता है। इस प्रकार आपको 118 रूपए यहाँ पर ट्रांसफर चार्ज के रूप में चुकाने होंगे। यह पैसा आपके खाते से काटा जा सकता है या आप रोकड़ भी दे सकते है।


पोस्ट ऑफिस अकाउंट ट्रांसफर फॉर्म को कैसे भरे ? 

(How to fill post office account transfer form - form15) 

फॉर्म 5 यानि application for transfer of account under national savings scheme केवल एक पेज का एक फॉर्म होता जिसमें आपके खाते से जुडी कुछ जानकारी भरनी होती है और आपके 3 नमूना हस्ताक्षर करने होते है।सैंपल फॉर्म आपको नीचे दिया गया है। जिसकी सहायता से आप आसानी से अपना फॉर्म भर पाएंगे। एक से अधिक खाते होने की स्थिति में आपको अलग अलग फॉर्म भरकर देने होंगे। 
अधिक जानकारी के लिए आप इसका वीडियो देख सकते है  - 




लेख पसंद आये तो शेयर करे - धन्यवाद 


Visit And Subscribe Our Youtube Channel - पोस्टल दोस्त 

Download Form 15 here - CLICK Here 



Sample Form- 
Thanks Again
POSTAL DOST




Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments