पोस्ट ऑफिस FD का ब्याज पोस्ट ऑफिस ATM से || MIS/TD/SCSS Interest to SB Account

पोस्ट ऑफिस MIS/TD/SCSS खातों का ब्याज सीधे बचत खाते में (ऑटोमैटिक सुविधा) -

(Post office MIS/TD/SCSS Interest Direct automatic Transfer Facility to Post office Saving Account - Post office standing instruction form )

         पोस्ट ऑफिस द्वारा ग्राहकों को अपने MIS/TD/SCSS का देय ब्याज सीधे अपने बचत खाते में (Saving Account ) में automatic transfer की सुविधा दी जाती है। और यह सुविधा बिलकुल फ्री मिलती है। और इससे आपको ब्याज पर ब्याज भी मिल जाता है। और इस पैसे को आप फिर पोस्ट ऑफिस एटीएम से भी निकाल सकते है। इसके अलावा ये  ब्याज आप अपने बैंक खाते के ATM से भी निकल सकते है। 

इस सूचनाप्रद लेख में - 
  1. क्या होता है  Post Office Standing Instruction?
  2. Post Office Standing Instruction की प्रक्रिया 
  3. Standing Instruction - नियम और शर्ते
  4. MIS /TD /SCSS Standing Instruction के लिए फॉर्म कैसे भरना है 
  5. SB -83 डाउनलोड फॉर्म 

क्या होता है  Post Office Standing Instruction?

    अगर आपने पोस्ट ऑफिस में अपना MIS- Monthly Income Scheme, जिसमे हर महीने कुछ फिक्स अमाउंट ब्याज का आपको मिलता है, या 
आपने पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपाजिट (TD- Time Deposit ) जिसमे प्रतिवर्ष आपको ब्याज दिया जाता है।  या 
आपने पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग खाता (SCSS- Senior Citizen Saving Scheme) जिसमे प्रत्येक क्वार्टर में ब्याज दिया जाता है. खुलवा रखा है और आपका पोस्ट ऑफिस में बचत खाता (Post office Saving Account) भी है तो आपके इन खातों (MIS/TD/SCSS Account) का ब्याज पोस्ट ऑफिस बचत खाते में ऑटोमैटिक जमा (Automatic Transfer) हो जायेगा। और आपको हर महीने MIS/TD/SCSS Account का अलग अलग Withdrawal Form fill (SB-7) करने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी। इसके लिए आपको स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन के लिए अप्लाई करना होगा।  इस सुविधा के लिए कोई अलग से चार्ज  भी नहीं है। उसके बाद इस पैसे को Post office ATM से भी निकाल सकते है। इस अलावा आपको नियमानुसार बचत खाते  का ब्याज भी उस intrest amount पर मिल पायेगा।  जबकि MIS/TD/SCSS Account में ब्याज नहीं लेने पर उस उस ब्याज पर कोई अलग से ब्याज नहीं मिलता है। 

Post Office Standing Instruction की प्रक्रिया - 

Saving account में ऑटोमेटिक डिपाजिट करवाने के लिए आप दो प्रकार से आवेदन कर सकते है। 
  1. जब आप MIS/TD/SCSS Account का अकाउंट खुलवाते है तभी आपको account opening form में एक निर्धारित कॉलम में अपने बचत खाता का नंबर  दे सकते है।  
  2. यदि आपने उपरोक्त ऑप्शन नहीं लिया है तो आप बाद में भी ये कर सकते है इसके लिए आपको निर्धारित फॉर्म SB- 83 Application for availing the facility of automatic transfer (Standing Instructions) या साधारण एप्लीकेशन में आवेदन करना पड़ता है।  उसके साथ आपकी बचत खाते और MIS/TD/SCSS Account की पासबुक भी देनी होती है।  आप एक फॉर्म से एक से अधिक खातों में Standing Instruction करवा सकते है।  ये काम आपके पोस्ट ऑफिस से ही हो जायेगा। हेड पोस्ट ऑफिस जाने की जरुरत नहीं है।  

MIS/TD/SCSS Account Standing Instruction - नियम और शर्ते 

  1. इस Auto transfer facility से आप स्वयं के, सिंगल या जॉइंट अकाउंट का ब्याज जमा करवा सकते है।
  2. प्रतिमाह अमाउंट डेबिट करने और crediting करने की दिनांक वही होती है जिस दिन आपका ब्याज बकाया होता है। उस दिन अवकाश होने की दशा में उसके पहले कार्य दिवस में पैसा आपके खाते में जमा हो जायेगा।  
  3. अगर आप उस Interest amount को अपने बचत  खाते से नहीं लेते है तो नियमानुसार आपको बचत खाते का ब्याज मिलता है।  
  4. यह फैसिलिटी एक बार चालू होने के बाद MIS/TD/SCSS Account या बचत खाता बंद होने तक चलती रही रहती है। आप चाहे तो इसको बंद या बदल सकते है।  जिसके लिए आपको वापस ये फॉर्म भरना होगा।  

महत्वपूर्ण बात - (Important Point)

एक बार फॉर्म जमा करवाने के बाद आपको हर महीने पासबुक में ENTRY करवाने के  लिए पोस्ट ऑफिस नहीं जाना है।  

Standing Instruction के लिए फॉर्म कैसे भरना है - 

Post Office MIS/TD/SCSS Account Standing Instruction Form (SB-83) को fill करना बहुत आसान है।  नीचे आपको इस फॉर्म का एक Sample form (Application for availing the facility of automatic transfer (Standing Instructions) दिया हुआ जिससे आपको इसे भरने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।  इस फॉर्म को आप नीचे दी गयी लिंक से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। 
फॉर्म भरने को वीडियो के माध्यम से भी समझाया है - यूट्यूब चैनल - पोस्टल दोस्त 

वीडियो आने वाला है। 


Download Post office standing instruction form (SB-83)



Sample SB to RD Form - 




धन्यवाद 
Postal Dost 
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments