डाकघर NSC, PPF 2021 : इन योजना में जमा पर टैक्स छूट के साथ मिलेगा FD से ज्यादा ब्याज

डाकघर बचत योजना 2021 - इन योजना में जमा पर टैक्स छूट के साथ मिलेगा FD से ज्यादा ब्याज - 

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स - पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करना सबसे सुरक्षित है। आज के समय में जब अधिकांश बैंको ने ब्याज दरें कम कर दी है तब भी आपको पोस्ट ऑफिस (India Post) में जमा पर अच्छा ब्याज मिल रहा है।  इनमे से कुछ स्कीम्स में जमा करवा कर अधिक ब्याज के साथ टैक्स भी बचाया जा सकता है। और सबसे खास बात है कि आप इन स्कीम्स में भारत के लगभग डेढ़ लाख पोस्ट ऑफिस में कही भी जमा करवा सकते है। 

आज हम आपको बताएँगे पोस्ट ऑफिस के ऐसी ही दो स्कीम्स के बारे में, जो कि बहुत प्रचलित भी है। इन बचत स्कीम्स में पैसा जमा करने पर आपको INCOME टैक्स के 80C के तहत 1.5 लाख तक जमा पर टैक्स में भी छूट मिलती है।  इन स्कीम में आपको 7.1 % तक ब्याज मिलता है। ये दो बचत योजनाएँ है : PPF - Public Provident Fund और NSC - राष्ट्रीय बचत पत्र योजना।  आइये जानते है इनके बारे में - 

पीपीएफ -पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड 

  • पोस्ट ऑफिस PPF में जमा करवाने पर आपको अभी भी  7.1 % की दर से ब्याज मिल रहा है।  

  • इसमें आप अधिकतम सालाना 1.50 लाख तक जमा कर सकते है। 
  • इसमें जमा राशि, ब्याज आय और MATURITY अमाउंट तीनो टैक्स फ्री होते है।  
  • इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है। 
  • यह PPF खाता मिनिमम 500 रूपए से खोला जा सकता है और बाद में प्रतिवर्ष कम से कम 500 रूपए एक वित्तवर्ष यानि 1 अप्रैल से 31 मार्च तक जमा करना जरुरी है।  

  • यह खाता 15 साल के लिए होता है जिसमे 5 साल के बाद कुछ पैसा निकालने की छूट होती है। 


नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट -NSC (NATIONAL SAVING CERTIFICATES)

  • 1 जुलाई 2021 से NSC में आपको 6.8 % की दर से ब्याज मिल रहा है। 
  • यहाँ पर अब आपको सर्टिफिकेट की जगह पासबुक दी जाती है।   
  • इस स्कीम में जमा करवाने पर आपको आयकर की धारा 80C के अंदर टैक्स में भी छूट मिलती है। 
  • इस NSC स्कीम में मिनिमम 1000 से खाता खुलवाया जा सकता है। अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।  
  • इस स्कीम में जितनी बार जमा करवाएँगे उतनी ही बार नए खाता नंबर और नई पासबुक दी जाएगी। 
  • 1 लाख की जमा पर आपको यहाँ पर 5 साल बाद 138950 रूपए मिल जाते है।  
  • इस बचत योजना में निवेश करने के बाद आप इससे 5 साल पहले निकासी नहीं कर सकते है।  और न ही अकाउंट को बंद कर सकते है।  और अधिक जानने के यहाँ क्लिक करे 



यह भी पढ़े - 







पोस्ट ऑफिस से जुडी सभी प्रकार के जानकारी के लिए हमें  follow करे - पोस्टल दोस्त 

Tags: PPF | Public Provident Fund 2021 | PPF Plan |  Interest Rates In Post office | Post office NSC | Post office PPF || Latest Interest Rates2021 || Post office Saving Schemes | PPF statement Online 


Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments