IPPB Account बंद कैसे करे ? || How to Close IPPB Account | IPPB Account Closure Form

IPPB Account बंद कैसे करे ? बंद करवाने का कितना लगेगा चार्ज ? 

    अगर आप अपने आईपीपीबी (India Post Payments Bank) के बचत खाते को बंद करवाना चाहते है इस आर्टिकल में आपको पूरी प्रोसेस बताई जाएगी।  आपने IPPB account ओपन तो करवा दिया है लेकिन अब आपको उसकी जरुरत नहीं है। या साफ शब्दों में कहुँ तो आप IPPB के चार्जेज (IPPB SMS charges, IPPB Statement Charges, IPPB Deposit/Withdrawal Charges) के कारण इसे बंद करवाने चाहते है।  तो आज के इस लेख में आपके इन सभी प्रश्नो के उत्तर मिलेंगे - 

  1. क्या पोस्टमैन IPPB  Account को बंद कर सकता है ? (Account close through Postman)
  2. क्या ब्रांच पोस्ट ऑफिस से बंद हो जायेगा? (Account Close through Branch Post office)
  3. क्या खाता बंद करने के लिए IPPB BRANCH में जाना पड़ेगा ? (Need to Visit Branch)
  4. IPPB अकाउंट ऑनलाइन कैसे बंद होगा? (how to close ippb account online)
  5. IPPB ACCOUNT बंद करने की प्रक्रिया ? (ippb account close kaise kare)
  6. IPPB ACCOUNT बंद करवाने का चार्ज कितना लगेगा? (IPPB account closure charges)
  7. IPPB डिजिटल अकाउंट ऑटोमैटिक बंद होने पर पैसा कैसे मिलेगा ? (how to close ippb digital account online)
  8. IPPB खाता बंद  करने का फॉर्म - (Download ippb account closure form) 

1. क्या पोस्टमैन IPPB Account को बंद कर सकता है ?

    आपका IPPB अकाउंट तो पोस्टमैन खोल सकता है वो भी चलते फिरते या आपके घर पर, और उस अकाउंट में आप  लेनदेन पोस्टमैन या पोस्ट ऑफिस काउंटर पर कर सकते है।  लेकिन इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते को बंद करने का ऑप्शन पोस्टमैन के पास नहीं है।  अतः आपका पोस्टमैन आपका खाता बंद नहीं कर सकता है।  इस कारण से आपको यहाँ पर डोरस्टेप सर्विस भी नहीं मिल पायेगी। 

और जानिए - IPPB में अब लगेगा डोरस्टेप चार्ज 

2. क्या ब्रांच पोस्टऑफिस से बंद हो जायेगा ?

    आप अगर छोटे से गांव  में रहते है तो आपके गांव में जो पोस्ट ऑफिस होता है वह ब्रांच  पोस्ट ऑफिस होता है जो कि 3 से 5 घंटे तक खुलता है।  जहां पर काम करने वाले ब्रांच पोस्ट मास्टर या ग्रामीण डाक सेवक के पास बैंक का मोबाइल होता है जिससे वो IPPB BANK का अकाउंट तो खोल सकते है लेकिन बंद नहीं कर सकते है।  इसलिए आपको अकाउंट बंद करवाने के लिए उपडाकघर (SUB POST OFFICE ) या हेड पोस्ट ऑफिस जाना पड़ेगा।  अगर आपको ब्रांच पोस्ट ऑफिस /सब पोस्ट ऑफिस और हेड पोस्ट ऑफिस के बारे में नहीं पता है तो यहाँ क्लिक करके जान सकते है।  

3. क्या खाता बंद करने के लिए IPPB BRANCH में जाना पड़ेगा ?

    जैसा कि आपको पता है कि IPPB का काम पोस्ट ऑफिस द्वारा ही किया जाता है और प्रत्येक जिले में केवल एक ही IPPB BRANCH होती है, जिसमे अधिकांश में काउंटर नहीं होता है।  इसीलिए आपको IPPB ACCOUNT CLOSURE के लिए ब्रांच में नहीं जाना है।  आपका IPPB BANK ACCOUNT CLOSE पोस्ट ऑफिस काउंटर से ही होगा। 

IPPB Death Claim Form and Process- Click here

4. IPPB अकाउंट ऑनलाइन कैसे बंद होगा? (how to close ippb account online)

    आप IPPB ACCOUNT OPEN ऑनलाइन कर सकते है। IPPB में दो प्रकार के अकाउंट होते है एक जो आप पोस्ट ऑफिस जाकर या पोस्टमैन के पास ओपन करवाते है, वह रेगुलर सेविंग अकाउंट होता है। और दूसरा होता है IPPB DIGITAL SAVING ACCOUNT जो कि आप अपने मोबाइल में IPPB MOBILE BANKING APP से ऑनलाइन ओपन करते है। जिसको आप KYC करवा कर REGULAR SAVING ACCOUNT में कन्वर्ट करवा सकते है।  (KYC करवाने के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करे)
    दोनों प्रकार के अकाउंट को आप ऑनलाइन बंद (close ippb account online) नहीं कर सकते है। अकाउंट बंद करवाने  के लिए आपको  पोस्ट ऑफिस ही जाना पड़ेगा।  

IPPB Account Offline(Form Fill) बंद करवाने की प्रक्रिया के लिए यहाँ क्लिक करे - CLICK HERE

5. IPPB ACCOUNT बंद करने की प्रक्रिया ? (ippb account close kaise kare)

    अगर आप सोच रहे है कि IPPB अकाउंट को बंद कैसे करवाए (how to close ippb account permanently) तो आपको सबसे पहले पोस्ट ऑफिस काउंटर पर जाना होगा। वहां पर हो सके तो सबसे पहले आप खाते में पड़ा बैलेंस निकाल लेवे, हालाँकि यह जरुरी नहीं है। उसके बाद काउंटर असिस्टेंट द्वारा आपका फिंगर स्कैन करके IPPB ACCOUNT CLOSURE REQUEST सिस्टम में डाली जाएगी। उसके बाद 5-10 मिनट्स में आपका खाता बंद करके आपको उसमे पड़ा बैलेंस और उसका उस दिन तक का ब्याज आपको दे दिया जायेगा। आपको पहले से दिया हुआ QR कार्ड वापस जमा करवाना होगा। अगर उपरोक्त तरीके से अकाउंट क्लोज करने में कोई प्रॉब्लम आये तो आप ippb account closure form भरकर भी अकाउंट क्लोज करवा सकते है।  इसमें थोड़ा ज्यादा समय लगेगा। ippb closure form आप नीचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर सकते है।  

6. IPPB ACCOUNT बंद करवाने का चार्ज लगेगा? (IPPB account closure charges)

   India Post Payment bank का अकाउंट बंद करवाने का वैसे तो कोई चार्ज नहीं है लेकिन अगर आपके खाते से काटे जाने चार्जेज जैसे SMS चार्ज बाकी है तो पहले वो आपके खाते में जमा करके काटा जायेगा। नहीं तो आपका आईपीपीबी अकाउंट क्लोज नहीं हो पायेगा।


7. IPPB डिजिटल अकाउंट ऑटोमैटिक बंद होने पर पैसा कैसे मिलेगा ?

    क्या आपने डिजिटल अकाउंट खोला था और KYC नहीं करवाने के कारण वो ऑटोमैटिक बंद हो गया तथा उसमे बैलेंस पड़ा तो वो पैसा लेने के लिए आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा। अधिक जानकारी के लिए अलग से लेख हमारे ब्लॉग पर है उसे यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है।  

8. IPPB खाता बंद  करने का फॉर्म - (Download ippb account closure form) 

                                        Download IPPB Account Closure Form

===:===

        पोस्ट ऑफिस और IPPB से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी के हमारे YOUTUBE CHANNEL  - POSTAL DOST को सब्सक्राइब करे 


Question answered in this Article :
can i close ippb account, can i close my ippb account online, how to cancel ippb account, 
how to close ippb digital account, how to close ippb digital account online, how to close my ippb account, how to close ippb current account.

Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments