IPPB के Saving Account या IPPB Current Account में खाताधारक की Death होने पर उसमे जमा राशि को कैसे क्लेम करते है और फॉर्म को कैसे भरते है। सीखते है आज के इस लेख में (ippb death claim procedure) -
आईपीपीबी में Deased Claim 2 प्रकार के होते है -
- पहला जिसमे खाताधारक ने खाते में Nominee का नाम लिखा रखा हो और नॉमिनी जीवित हो.
- दूसरा जिसमे नॉमिनेशन नहीं करवाया हुआ हो या नॉमिनी की डेथ हो गयी है।
Case 1 - IPPB बचत खाते में नॉमिनी रजिस्टर्ड हो और नॉमिनी जीवित हो - (IPPB Death claim process)
इस केस में आपको यह एक पेज का एक फॉर्म भरकर साथ में निम्न डॉक्यूमेंट लगाकर आवेदन करना होता है।
- मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate of Depositer)
- QR कार्ड और करंट अकाउंट में चेक बुक (यदि है तो )
- Claimant का कोई भी आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ जैसे आधार कार्ड
- बैंक की पासबुक की फोटोकॉपी या कैंसिल चेक (यदि भुगतान IPPB के अलावा किसी और बैंक में चाहिए तो ) (Bank Passbook/Statement/Cancel cheque)
ये सभी दस्तावेज सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी में देने है. मूल दस्तावेज साथ में ले जाने होंगे, जिनको मैनेजर द्वारा वेरीफाई करने के बाद वापस कर दिया जायेगा।
ये IPPB Deceased Claim Case दावा आप पोस्ट ऑफिस में भी कर सकते है। पोस्ट ऑफिस से ये केस IPPB branch को भेजा जायेगा। जो कि जिले में एक होती है। क्लेम सैंक्शन होने पर आपके अकाउंट में पैसा जमा कर दिया जायेगा। इसमें 15 से 30 दिन का समय लग सकता है।
पोस्ट ऑफिस बचत खाता मृत्यु दावा - अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे
IPPB डेथ क्लेम फॉर्म को कैसे भरे (How to fill ippb death claim Form )
फॉर्म को कैसे भरते है ? आपकी सहायता के लिए नीचे आपको एक सैंपल फॉर्म दिया हुआ है। अधिक जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल Postal Dost पर जाकर यह वीडियो देखे -
वीडियो लिंक - यूट्यूब वीडियो
IPPB Death Claim Form Download -
नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके आप इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है।
Read More
Post office Death Claim Without Nomination Case - Click here
IPPB Statement Charges- Click Here
Please follow us:
Your's
0 Comments:
We Welcome Your Comments