बिना नॉमिनी पोस्ट ऑफिस खाते का मृत्यु दावा
पोस्ट ऑफिस के किसी भी खाते में खाताधारक की मृत्यु होने पर उसमे जमा राशि को कैसे क्लेम करते है और फॉर्म को कैसे भरते है। सिखाते है आज के इस लेख में -
1. पोस्ट ऑफिस में डेथ क्लेम के प्रकार ( Type Of Death Claim in Post office)
पोस्ट ऑफिस में डेथ क्लेम के 2 प्रकार होते है
1 जिसमे खाताधारक ने खाते में नॉमिनी का नाम लिखा रखा हो और नॉमिनी जीवित हो.
2 जिसमे कोई नॉमिनेशन नहीं हुआ हो या नॉमिनी की डेथ हो गयी है।
केस 1 - जिसमे खाताधारक ने खाते में नॉमिनी रजिस्टर्ड हो - अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें
केस 2 - जिसमे खाताधारक ने खाते में कोई नॉमिनेशन नहीं करवाया था या नॉमिनी की भी मृत्यु हो गयी हो -
इस कंडीशन में आपको निम्न प्रकार से डॉक्यूमेंट लगाकर आवेदन करना होता है।
- फॉर्म 11 -Complete भरा हुआ।
- फॉर्म 13 - 50 रूपए के नॉन जुडिशियल स्टाम्प पेपर पर। *
- फॉर्म 14 - 50 रूपए के नॉन जुडिशियल स्टाम्प पेपर पर। *
- फॉर्म 15 - कम से कम 200 रूपए या दावा राशि का 0.5 % जो भी ज्यादा हो, के नॉन जुडिशियल स्टाम्प पेपर पर।
- मृत्यु प्रमाण पत्र
- यदि नॉमिनी की मृत्यु हो गयी हो तो उसका भी मृत्यु प्रमाण पत्र
- खाते की पासबुक / सर्टिफिकेट (NSC /KVP )
- दावाकर्ता का कोई भी आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ
- दो गवाहों और दो जमानती के आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ
- वारिस प्रमाण पत्र (पंचायत या नगर परिषद् से जारी )
- राशन कार्ड की प्रतिलिपि
- अन्य कोई दस्तावेज जो पोस्टमास्टर द्वारा माँगा जाये।
* राजस्थान में यह 50 रूपए है अन्य राज्यों के लिए कृपया पोस्टमास्टर से संपर्क करके ख़रीदे।
# ये सभी दस्तावेज सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी में देने है. मूल दस्तावेज साथ में ले जाने होंगे, जिनको पोस्टमास्टर वेरीफाई करके वापस दे देगा।
$ उक्त सभी फॉर्म की सैंपल कॉपी नीचे दी हुई है।
& ये सभी फॉर्म आप नीचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर पाएंगे।
फॉर्म को कैसे भरते है ? (how to fill post office death claim form)-
आपकी सहायता की लिए हमने सैंपल फॉर्म को यहाँ उपलब्ध करवाया है। लेकिन उसके लिए पहले आपको इस उदाहरण को समझना होगा।
यहाँ पर मृतक के परिवार में 3 सदस्य है जिनमे दावाकर्ता उसकी पत्नी है। तदनुसार ध्यान में रखकर फॉर्म को भरना है।
और अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देखे -
वीडियो - https://youtu.be/BpIisM4L5_Y
Post Office Death Claim Form Without the Nominee (Form 11)
Post Office Death Claim Form 13
Post Office Death Claim Form 14
Death Claim Form 15
SAMPLE FORM (ALL)
आपके सुझावों का हम हमेशा स्वागत करते है 🙏
आपका
Tags: Post office Death claim without nominee, Post office saving account death claim | Post office without nomination death claim |
0 Comments:
We Welcome Your Comments