सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट का बैलेंस चेक नहीं कर पा रहे है ?
पोस्ट ऑफिस Sukanya Samriddhi Yojana (SSA) account में आप ऑनलाइन बैलेंस चेक कर सकते है, ऑनलाइन स्टेटमेंट देख सकते है और साथ ही आप ऑनलाइन डिपाजिट भी कर सकते है। इसके लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस की नेटबैंकिंग होना जरुरी है।
सुकन्या समृद्धि योजना के 12 फायदे - Sukanya Samriddhi Yojana
लेकिन काफी समय से हमारे यूट्यूब चैनल पोस्टल दोस्त पर आप लोगो के कमेंट मिल रहे थे कि आपका सुकन्या समृद्धि अकाउंट आपकी नेटबैंकिंग में शो नहीं कर रहा है। जबकि आपकी बेटी की CIF में आपकी CIF लिंक है। आपके कमेंट के बाद मैंने इसमें खूब रिसर्च किया तो पता चला कि कुछ लोगो का अकाउंट शो कर रहा है जबकि कुछ लोगो का नहीं। तो हमने पोस्ट ऑफिस की e-banking technical टीम को मेल किया। जिसका स्क्रीनशॉट नीचे दिया हुआ है। उनका जवाब हमें 7 जून को मिल गया था और हमने हमारे YouTube channel की Community Tab पर बता दिया था। जिन लोगो ने चैनल को सब्सक्राइब किया था उनको पोस्ट ऑफिस की यह latest इनफार्मेशन मिल चुकी थी। लेकिन फिर भी हमें लगातार कमेंट आ रहे थे। तो आज आपको हम इस लेख के माध्यम से बता देते है।
SSA account Latest information के लिए हमें फॉलो करें। SSA account details का वीडियो हमारे चैनल पर है।
टीम का जवाब -
"At present only those SSA accounts which are opened before May 2020 and in which Internet Banking facility was availed before May 2020 are reflecting in Ebanking portal now.
We will update once the facility is made available for all the customers.".
" मीनिंग - जो SSA ACCOUNT मई 2020 से पहले खुल गए थे और जिनमे मई 2020 से पहले नेटबैंकिंग ACTIVATE हो गयी थी केवल उनमे ही अभी आप ssa ACCOUNT online balance check कर पाएंगे और केवल उन्ही ssa account में online deposit कर पाएंगे।
सभी SSA CUSTOMER के लिए सुविधा उपलब्ध होने आपको सूचित कर दिया जायेगा। "
हमें फॉलो करना नहीं भूले.
Postal Dost for Post office Customer
0 Comments:
We Welcome Your Comments