घर बैठे होगा आधार कार्ड अपडेट | Aadhaar card update through post office || Aadhar mobile link

अब पोस्टमैन कर देगा आपका आधार कार्ड अपडेट - घर पर मिलेगी ये सुविधा  

फोन नंबर को आधार कार्ड से अपडेट या लिंक करना आसान हो गया है, खासकर दूरदराज के इलाकों में रहने वालों के लिए, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने बहुत बड़ी सुविधा शुरू की है, जिसमें स्थानीय  पोस्टमैन आपके घर पर ही यह Aadhar Update का काम कर सकेगा। इसके लिए पहले आपको किसी बड़े पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर लाइन में लगना पड़ता था।  

अब पोस्टमैन मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करेगा - 

जी हाँ, पोस्ट ऑफिस से एक बहुत बड़ी सुविधा आपको मिल रही है। यहाँ पर अभी फिलहाल केवल आपको मोबाइल को आधार से लिंक कर पाएंगे।  अन्य कोई आधार अपडेट का काम नहीं होगा।  छोटे से गांव का पोस्टमैन भी ये काम करेगा अब।  ये सम्भव हुआ है IPPB के मोबाइल और CELC एप के द्वारा। यह सेवा आपको पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवक के द्वारा आपको मिलेगी। 

आधार से मोबाइल नंबर कैसे लिंक होगा ?

        अगर आपका प्रश्न है कि आधार में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करवाए तो अब यह बहुत ही आसान है। इसके लिए UIDAI ने एक ऐप CELC को डेवेलोप किया है जिससे ग्रामीण डाक सेवक आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को लिंक कर देंगे। आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल  नंबर पोस्टमैन को बताना होगा। उसके बाद आपको एक OTP आधार सर्वर से आएगा।  वह OTP आपको अपने पोस्टमैन को बताना होगा।  उसके बाद आपको अपना AADHAR NUMBER और  अगर आप अपने Aadhar में email id update करवाना चाहते तो ईमेल आईडी भी बतानी होगी।  उसके बाद आपको अपना फिंगर या अंगूठा स्कैन करना होगा।  और आपका Aadhar update हो जायेगा। और 2-3 दिन में Aadhar server में वो अपडेट हो जायेगा।  

आधार अपडेट करवाने का कितना लगेगा चार्ज -  (Aadhar Update Charge )

Aadhar Card Update करवाने के लिए आपको यहाँ पर 50 रूपए चार्ज देना होगा। यह आपको रोकड़ ही देना होगा।  आपका अपडेट सफलता पूर्वक होने पर आपके पास मेसेज भी आएगा।  

आने वाले समय में 5 साल से छोटे बच्चों का आधार कार्ड भी child enrollment  माध्यम से बनेगे।  उसके लिए पिता / माता का अंगूठा लगेगा।  

कमेंट में बताये की लेख कैसा लगा ?

धन्यवाद 
आपका पोस्टल दोस्त 

Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments