अब पोस्टमैन कर देगा आपका आधार कार्ड अपडेट - घर पर मिलेगी ये सुविधा
जी हाँ, पोस्ट ऑफिस से एक बहुत बड़ी सुविधा आपको मिल रही है। यहाँ पर अभी फिलहाल केवल आपको मोबाइल को आधार से लिंक कर पाएंगे। अन्य कोई आधार अपडेट का काम नहीं होगा। छोटे से गांव का पोस्टमैन भी ये काम करेगा अब। ये सम्भव हुआ है IPPB के मोबाइल और CELC एप के द्वारा। यह सेवा आपको पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवक के द्वारा आपको मिलेगी।
आधार से मोबाइल नंबर कैसे लिंक होगा ?
अगर आपका प्रश्न है कि आधार में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करवाए तो अब यह बहुत ही आसान है। इसके लिए UIDAI ने एक ऐप CELC को डेवेलोप किया है जिससे ग्रामीण डाक सेवक आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को लिंक कर देंगे। आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर पोस्टमैन को बताना होगा। उसके बाद आपको एक OTP आधार सर्वर से आएगा। वह OTP आपको अपने पोस्टमैन को बताना होगा। उसके बाद आपको अपना AADHAR NUMBER और अगर आप अपने Aadhar में email id update करवाना चाहते तो ईमेल आईडी भी बतानी होगी। उसके बाद आपको अपना फिंगर या अंगूठा स्कैन करना होगा। और आपका Aadhar update हो जायेगा। और 2-3 दिन में Aadhar server में वो अपडेट हो जायेगा।
0 Comments:
We Welcome Your Comments