IPPB Saving Account AMC Charges क्या है? IPPB Upfront Annual Maintenance Charge

 IPPB Upfront Annual Maintenance Charge क्या है?

India Post Payments Bank में अगर आप बचत खाता खुलवाने का सोच रहे है तो ये latest information आपको जरूर पढ़नी चाहिए। अभी हाल ही में आईपीपीबी ने खाते पर सालाना मेंटेनेंस चार्ज लेने की घोषणा की थी।  तो आज की इस लेख में  Upfront Annual Maintenance Charge के आपको पूरी जानकारी मिलेगी।  


IPPB AMC Charges क्या है ? 

जैसा कि नाम से स्पष्ट है कि यह एक सालाना लगने वाला annual maintenance charge है।  लेकिन यहाँ पर इसका नाम Upfront Annual Maintenance Charge रखा गया है क्योकि यहाँ पर यह चार्ज आपका अकाउंट ओपन होते ही ले लिया जायेगा। IPPB के एक नोटिस के अनुसार यह charge केवल नए खातों पर ही लगेगा। अगर आपका पहले से इस bank में saving account  या current account है तो आपको यह चार्ज नहीं देना होगा। साथ ही अगर आप इस बैंक में salary account या DBT account open करवा रहे है तो भी यह चार्ज आपको नहीं देना होगा।  

IPPB AMC Charges कितना है ?

IPPB ने यह चार्ज सेविंग रेगुलर अकाउंट और करंट अकाउंट के लिए यह चार्ज 99/- (Ninety nine )  रखा है। इस पर GST अलग से देना होगा।  यानि लगभग आपको 117 रूपए सालाना आपको यहाँ देना होगा।  इसके अलावा आपको बता दे कि आपको SMS charge भी यहाँ पर देना होगा जो कि पहले से ही लागु है।  

पोस्ट ऑफिस खातों पर होगा लागु ?

अगर आपका पोस्ट ऑफिस में किसी प्रकार का खाता है तो आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा।  आपको बता दे कि IPPB का कार्य पोस्ट ऑफिस के द्वारा किया जाता है लेकिन IPPB के कोई भी order Post office के किसी भी खाते पर लागु नहीं होता है।  ये AMC चार्ज केवल IPPB के खातों पर ही लगेगा।  

IPPB AMC Charges से क्या होगा ?

इस चार्ज को लागु करते समय सभी कर्मचारियों को ये निर्देश मिले थे कि अब से सभी खाते 250 से खोले जाये।  जिससे कि AMC चार्ज काटा जा सके। तो इस प्रकार से आपको अब यदि यह चार्ज लागु होता है तो ippb का account 250 रूपए से ओपन करवाना होगा।  

IPPB MINIMUM BALANCE ?

इस AMC चार्ज लगने के बाद अब आप सोच रहे होंगे कि अब IPPB account में Minimum Balance कितना  रखना होगा। तो आपको अभी भी यहाँ पर zero balance मेन्टेन करने की छूट होगी।  मिनिमम बैलेंस मेन्टेन नहीं करने का कोई चार्ज नहीं है।  

 इसके अलावा आपको पता होगा कि अब आपको IPPB account के statement के लिए स्टेटमेंट चार्ज भी देना होगा। अगर आपको नहीं पता है तो आप यहाँ क्लिक करे 


ताज़ा जानकारी के लिए हमें फॉलो करे।  

आपके सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है।  

आपका - पोस्टल दोस्त 

यूट्यूब चैनल - क्लिक करे 


Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments