IPPB Premium Account क्या है ?
IPPB premium account एक तरह का खाते का अपग्रेड है जिसमे आपको अपने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट पर कई तरह की सुविधाएं और कैशबैक मिलेगा। इसमें आपको नए और पुराने दोनों खाते पर ippb premium account benefits मिल जाते है। फिलहाल IPPB Bachat account opening करते समय ही आपको india post payment bank premium account की सुविधा मिलेगी। थोड़े दिनों बाद आपको पुराने IPPB अकाउंट को आईपीपीबी प्रीमियम अकाउंट में अपग्रेड करने की सुविधा मिल जाएगी।
IPPB Premium खाता के फायदे (IPPB Premium Account benefits)-
IPPB ने ippb bachat account को IPPB Premium Account में अपग्रेड करने के कुल 8 फायदे यहाँ बताये है। साथ ही इसको अपग्रेड करने के लिए आपको चार्ज देना होगा। अंत में हम जानेंगे कि आपको ये खाता खुलवाना चाहिए या नहीं?
1. Anywhere Banking - IPPB में आपको सभी पोस्ट ऑफिस, पोस्टमैन और CSC / BC पॉइंट पर सर्विस मिल जाती है।
2. Free Door Step Services- पोस्टमैन के माध्यम से घर बैठे doorstep Banking के लिए जो ippb doorstep charges आपको देने पड़ते है वो IPPB Premium Account लेने पर नहीं देने पड़ेगे।
3. No Cash Transaction Charges- ippb saving account में एक जमा और withdrawal की लिमिट होती है (यहाँ क्लिक करके चार्जेज के बारे में पढ़े ) लिमिट से ज्यादा IPPB Deposit और IPPB Withdrawal पर आपको IPPB Cash Transaction Charges देने पड़ते है। ippb bachat bank premium customer को ये चार्ज नहीं देने होंगे।
4. No Account Maintenance Charge- india post payment bank द्वारा सालाना ippb AMC charges 99 + GST लिया जाता है वो ippb premium banking ग्राहकों को नहीं देना होगा। लेकिन इसके लिए आपको MAB - Monthly average Balance 2000 रूपए मेन्टेन करना होगा।
5. Cashback - प्रतिमाह आपको अपने पहले बिजली बिल पर 5 Rs फिक्स कैशबैक पोस्ट ऑफिस बैंक द्वारा दिए जायेंगे।
6. Discount - IPPB Account से DLC - Digital Life Certificate बनवाने पर आपको 50% छूट यह प्रीमियम कस्टमर्स को दी जाएगी।
7. Loan Facility- IPPB द्वारा जब भी लोन शुरू किया जायेगा तो प्रीमियम कस्टमर को यहाँ प्राथमिकता दी जाएगी।
8. Preferential treatment - IPPB Premium khata holders को पोस्ट ऑफिस जाने पर उनको वहां भी प्राथमिकता दी जाएगी।
लेकिन इन सुविधाओं के बाद आपको india post payment atm card या india post payment debit card नहीं मिलेगा। पूर्व की तरह ippb virtual debit card आपको मिलता रहेगा।
Read More >> पोस्ट ऑफिस में 299 में मिलेगा 10 लाख का बीमा
IPPB प्रीमियम सर्विस के लिए कितना देना होगा चार्ज? IPPB Premium Account Charges-
अगर आपको ऊपर वाले बेनिफिट्स चाहिए तो आपको कुछ चार्ज यहाँ देना होगा जो निम्नप्रकार है -
First-year Charge for Premium - 150+ 18%GST (Rs 177)
From Second Year Charge - = 99+ 18% GST (Rs 117)
आपको ये IPPB premium khaata कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये।
How to Open IPPB Premium Account? - Click and Read Here
Thank You
POSTAL DOST
Tags : ippb premium chart | ippb bachat account opening online | india post payment bank account opening online | india post payment app | india post payment bank full details | india post payment bank facilities |
0 Comments:
We Welcome Your Comments