IPPB Cash Withdrawal Charges | IPPB Cash Transaction charges कितना लगता है ?

    India post payments bank (IPPB) ने 01 जनवरी 2022 से एक और चार्ज लेने की सूचना अपने कस्टमर्स को SMS द्वारा दे दी है। साथ ही अपनी वेबसाइट पर नोटिस भी अपलोड कर दिया है। ये चार्जेज सभी ग्राहकों पर लागु होंगे तो आपको इन IPPB charges के बारे में जरूर जानना चाहिए।

    अब IPPB cash deposit charges के साथ IPPB cash withdrawal charges भी यहाँ पर लेगा। पहले ये चार्ज 01 अप्रैल 2021 से लगने वाले थे। अब अगर 2022 में आप ippb cash withdrawal या ippb cash deposit करेंगे तो आपको नीचे दी गयी लिस्ट के अनुसार लिमिट के बाद ये ippb service charges देने होंगे। ippb fees and charges के साथ अब ये ippb transaction charges भी आपको ध्यान में रखने होंगे।

कितना लगेगा चार्ज ? (IPPB Cash Transaction Charges)

    India Post payment bank ने रेगुलर बचत खाता (IPPB Regular Saving Account) धारको के किये ippb cash deposit limit केवल महीने की 10000 रखी है यानि अब अगर आप एक महीने में अपने IPPB saving account या IPPB current account में दस हज़ार से ज्यादा जमा करवाएंगे तो आपको कम से कम 25 रूपए या जमा राशि का 0.50 % (जो भी अधिक हो)  प्लस GST देना होगा। 


    इसी प्रकार से बैंक ने नकद निकासी (Cash Withdrawal) पर भी चार्ज लागु कर दिया है। अब महीने में केवल आपको 25000 की ippb cash withdrawal limit ही यहाँ मिलेगी। यानि 25000 के बाद कुछ भी राशि IPPB खाते से निकालने पर अमाउंट का 0.50% या मिनिमम 25 रूपए प्लस GST आपके खाते से ippb bank charges के काट लिए जायेंगे।


ऑनलाइन ट्रांसफर पर भी लगेगा चार्ज ? (IPPB charges on Online Transfer)

    आपको बता दे कि ippb money transfer charges इन IPPB cash transaction charges से अलग है। IPPB से POSB Sweep In, POSB Sweep Out और Sukanya Smariddhi Account (SSA) में ऑनलाइन जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। दूसरे बैंक से ऑनलाइन IPPB account में पैसा ट्रांसफर करने पर भी कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा। IPPB से दूसरे बैंको में Fund Transfer करने पर IMPS चार्ज लग सकता है। IPPB Money Transfer Charges के लिए यहाँ क्लिक करे।  तो अब आप जनवरी 2022 से लेनदेन करते समय ippb transaction limit पर ध्यान देना होगा नहीं तो आपको ippb account transaction charges देना पड़ सकता है। (For Updated Information Visit - IPPB Website)

और अधिक जानकारी के लिए आप हमारा यह वीडियो देख सकते है।

जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।  

धन्यवाद 
आपका पोस्टल दोस्त 

Tags: ippb transaction charges 2022 | ippb transfer charges | ippb charges on cash withdrawal | 
ippb cash withdrawal and deposit charges | ippb cash withdrawal charges 2022 | ippb cash deposit and withdrawal charges | 
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments