नमस्कार, अगर आप भी एक वेतनभोगी (Salaried Person) है और इनकम टैक्स बचाने के लिए PLI (Postal Life Insurance) या RPLI Policy (Rural Postal Life Insurace) करवा रखी है तो हर साल आपको अपने DDO या वेतन आहरण अधिकारी को PLI Premium Paid Certificate देना होता है। इसके लिए अधिकांश ग्राहक अपनी PLI Receipt पासबुक की फोटोकॉपी देते है, लेकिन उसमे कही बार पुरी रसीदे नहीं होती है। और ऑनलाइन प्रीमियम पेमेंट की रसीदें नहीं मिलती है तो उसके लिए आप पोस्ट ऑफिस से pli statement for income tax ले सकते थे। ग्राहकों की सुविधा के लिए अब pli yearly statement ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया गया है।
अधिकतर लोगो को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण वो इस pli account statement सुविधा का उपयोग नहीं कर पाते है। तो आज के इस लेख में जानते है कि आप पीएलआई का सालाना स्टेटमेंट (pli annual statement download) कैसे ले सकते है। आरपीएलआई के लिए भी सामान प्रक्रिया से आप RPLI statement download कर सकते है।
Read This Article- PLI Customer ID कैसे बनाये? How to create pli customer id
यह pli statement form PDF में जेनेरेट होगा जिसे आप कही से भी प्रिंट ले सकते है।
PLI Statement डाउनलोड कैसे करे ? (How to Download PLI statement)
PLI paid statement के लिए आपके पास PLI कस्टमर पोर्टल की यूजर आईडी और पासवर्ड होने चाहिए। ये वही PLI Customer ID है जिससे आप PLI premium online payment करते है। Postal Life Insurance Customer पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद आपको नीचे बताये अनुसार Tools & Utilies में Income Tax Certificate Option पर क्लिक करना है। उसके बाद आपसे पॉलिसी नंबर और जिस वित् वर्ष (financial Year) का statement लेना है उसको select करना है। 2018-2019 से pli statement online उपलब्ध है। आपकी एक से अधिक पालिसी है तो भी इस एक ही customer ID से स्टेटमेंट निकाल सकते है। Get Certificate पर क्लिक करते है आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जायेगा।
एक से अधिक PLI की customer ID Merge कैसे करे - पढ़िए
Income Tax Certificate Download का ऑप्शन नहीं मिल रहा है ?
अगर आपको PLI Login में ये ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो आपको बता दे कि ये सुविधा आपको केवल डेस्कटॉप मोड (Desktop Mode) में ही मिलेगा। तो इस स्टेटमेंट के लिए आपको या तो अपने कंप्यूटर में लॉगिन करना होगा या अपने मोबाइल में क्रोम को डेस्कटॉप मोड में ओपन करके डाउनलोड कर पाएंगे।
और अधिक सहायता के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल पोस्टल दोस्त पर यहाँ क्लिक करके वीडियो देख सकते है।
PLI payment statement का चार्ज और फॉर्म ? (pli premium paid certificate charges & Form )
इस pli premium paid statement को प्राप्त करने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना है। न ही कोई फॉर्म भरना है। ऑनलाइन डाउनलोड करने का भी कोई चार्ज नहीं है। साल में आप कितनी ही बार सर्टिफिकेट ले सकते है।
Thank You
Tags: premium paid certificate pli,,pli income tax certificate,download pli financial statement,how to download pli financial statement,pli premium paid certificate online,pli premium paid statement,how to get pli premium paid statement online,how to get pli premium paid statement,how to download pli statement,postal life insurance,pli statement download,pli statement online,pli statement,pli
0 Comments:
We Welcome Your Comments