PLI Mobile And Email Update form | PLI KYC Form | डाक जीवन बीमा | PLI POLICY

        PLI customer id generation के लिए आपकी डाक जीवन बीमा (PLI Policy) या ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी (RPLI Policy) में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट होनी चाहिए। अगर आपने PLI Policy लेते समय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट नहीं करवाई है तो इस PLI /RPLI update form को भरकर आप अपने पोस्ट ऑफिस से इसे अपडेट करवा सकते है। 

PLI पॉलिसी में मोबाइल और ईमेल अपडेट कैसे करे ? (how to update mobile number in pli policy)

    अपनी पॉलिसी में Mobile number and Email ID update के लिए आपको यह फॉर्म भरकर PAN card और आधार कार्ड की Self attested Photocopy के साथ किसी भी पोस्ट ऑफिस में आवेदन करना होगा। पोस्ट ऑफिस द्वारा अपडेट होने के 24 घंटे बाद pli customer id creation आसानी से हो जायेगा। pli customer id registration process के लिए अलग से वीडियो (how to get pli customer id and password) हमारे चैनल पोस्टल दोस्त पर उपलब्ध है। (वीडियो के यहाँ क्लिक करे )

PLI कस्टमर आईडी को कैसे मर्ज करे ? ( how to merge pli customer id)

    PLI Policy लेते समय अधिकांश कस्टमर अपनी पुरानी PLI या RPLI पॉलिसी की जानकारी फॉर्म में नहीं देते है जिसके कारण से अलग अलग पॉलिसी की अलग अलग कस्टमर आईडी बन जाती है। उस परिस्थिति में भी आप इसी फॉर्म को भरकर एक से अधिक पीएलआई पॉलिसी जिनकी Customer ID अलग अलग है उनको एक customer ID में मर्ज ( merge pli customer id ) करवा सकते है। इसके बाद एक यूजर आईडी और पासवर्ड से ही आप अपनी सभी पॉलिसी का पेमेंट कर सकते है और मैनेज कर सकते है। प्रूफ के लिए आप ये वीडियो देख सकते है - क्लिक करे और देखे।


    Postal life insurance policy को एक कस्टमर आईडी में मर्ज करने के लिए सभी PLI/RPLI पॉलिसी की जानकारी एक ही फॉर्म में आपको भरकर देनी है। अगर आप किसी कस्टमर आईडी से पहले से लॉगिन कर pli online deposit कर रहे है और उस कस्टमर आईडी को रखना चाहते है तो पोस्ट ऑफिस स्टाफ को जरूर बताये।


PLI में PAN और आधार कैसे अपडेट करे ? (How to update PAN and Aadhar in PLI Policy) -

    PLI kyc form fill up करके आप अपनी पॉलिसी में PAN और आधार नंबर अपडेट करवा सकते है। eMail id, Mobile, PAN और Aadhar सभी एक ही बार में अपडेट हो जायेगा।  

PLI केवाईसी फॉर्म कैसे भरे (PLI form kaise bhare / How to Fill PLI KYC form ) 

    PLI mobile and email update form को भरना बहुत आसान है। एक सैंपल pli mobile number update form आपको नीचे दिया गया है जिसकी मदद से आप अपना PLI form फॉर्म आसानी से भर सकते है। और अतिरिक्त सहायता के लिए आप हमारा PLI KCY फॉर्म का वीडियो यूट्यूब पर देख सकते है। अगर वीडियो देखने जाये तो चैनल को सब्सक्राइब भी जरूर करे।

PLI KYC FORM Download कैसे करे ? ( PLI KYC form pdf Download / PLI mobile and email update form Download)

    PLI mobile no update और PLI email update form दोनों एक ही फॉर्म है। तथा इस pli mobile number update form pdf  को इस Form Download Link से डाउनलोड कर सकते है।
    DOWNLOAD PLI KYC FORM IN PDF 👇 
Hello, I am Your Postal Dost, Just wait 10 seconds.

Postal Dost


Thank You
Postal Dost

Tags: pli mobile and email update | how to update email in pli | how to update email id in pli | pli update | pli online payment | pli online registration form | pli mobile no update | pli online payment registration | pli form fill up | pli customer id login | pli online customer id | 
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments