पोस्ट ऑफिस से कार लोन, पर्सनल लोन और होम लोन | IPPB Loan Kaise Le |

        पोस्ट ऑफिस से अब आप पोस्ट ऑफिस लोन भी ले सकेंगे। यह सुविधा आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से मिलेगी। लोन उपलब्ध करवाने के लिए IPPB ने कई Banks/ Institutes से करार किया है। क्योकि IPPB bank का अधिकांश कार्य  पोस्टमैन या पोस्ट ऑफिस स्टाफ द्वारा किया जाता है तो आने वाले समय में आपको विभिन्न प्रकार के लोन पोस्टऑफिस से मिल पाएंगे। जिसका फायदा ग्रामीण लोगो को मिलेगा जहाँ बैंक नहीं है। 

इस लेख में:-

    पोस्ट ऑफिस से कौन कौन से लोन मिलेंगे - (Post office loan facility / Post office loan details in India)
    कहाँ से मिलेगा लोन - (IPPB loan facility/ Post office me loan Kaise le)
    कैसे मिलेगा आई पी पी बी लोन ? - ( How to Get a Loan from the Post office)

डाकघर से कौन कौन से लोन मिलेंगे ? ( IPPB Bank loan/ Type of IPPB loan)

    India Post Payments Bank द्वारा फिलहाल आपको कार लोन (Post office car loan), पर्सनल लोन (post office joint personal loan) और होम लोन (Post office home loan) मिल सकेगा। इसके लिए बैंक ने LICHFL, AXIS BANK, HDFC LTD, AHFL और HOME FIRST जैसी लोन देनी वाली कई संस्थाओ से Tie up किया है। ये संस्थाएं IPPB के कस्टमर्स को लोन उपलब्ध करवाएगी। आपको बता दे कि पेमेंट बैंक खुद से लोन नहीं दे सकते है लेकिन ये अन्य बैंको का लोन उपलब्ध करवा सकते है। 

कहाँ से मिलेगा IPPB लोन - (IPPB loan facility hindi/ IPPB bank se loan kaise le )

    क्योंकि अभी शुरुआत है तो उपरोक्त लोन (loan from ippb) आपको कुछ चुनिंदा ब्रांचो (Selected IPPB Location) से ही मिल पायेगा। सभी लोकेशन पर लोन उपलब्ध (ippb loan apply) होने में अभी थोड़ा समय लगेगा।  लेकिन आशा है कि बैंक दो-तीन महीनो में इसे सभी जगह उपलब्ध करवा देगा। आपकी लोकेशन पर मिल रहा है या नहीं इसके लिए आप अपनी नज़दीकी IPPB ब्रांच में संपर्क कर सकते है। या आप IPPB बैंक के Toll Free No (IPPB Customer Care) 155299 पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते है। 

कैसे मिलेगा आईपीपीबी से लोन ? (IPPB loan kaise le/ IPPB me loan kaise le)

    पोस्ट ऑफिस बैंक (IPPB) खुद से लोन नहीं दे सकता है तो अन्य बैंको से साथ ये बैंक Referral System पर काम करेगा। जिसमे बैंक कर्मचारी (IPPB Bank Staff) या पोस्टमैन के द्वारा आपकी जानकारी और लोन जरुरत के बारे में सूचना सम्बंधित बैंक को देगा। उसके बाद उस बैंक/संस्था के लोन अधिकारी आपसे संपर्क करके आपका लोन की प्रक्रिया पूरा करके आपको लोन राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे।  


धन्यवाद 
आपका पोस्टल दोस्त (होम पेज )

Tags: ippb home loan interest rate | ippb personal loan interest rate | ippb loan scheme | post office loan scheme | post office loan scheme in hindi | post office loan interest rate | post office loans india | post office loan hindi | post office se loan kaise milega | #postaldost | ippb bank loan |

Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments