कस्टमर की मांग को मानते हुए अब पोस्ट ऑफिस से भी आपको वित् वर्ष (financial Year) के अनुसार POSB Interest certificate मिल सकेगा। जो लोग इनकम टैक्स फाइल (Income Tax Return) करते है उन लोगो के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। क्योकि आज से पहले सारा ब्याज अलग अलग जोड़ना होता था और सभी पासबुक अपने चार्टेड अकाउंटेंट को देनी होती थी। अब एक ही सर्टिफिकेट में सभी खातों के ब्याज की जानकारी मिल जाएगी। उस अवधि में बंद हुए खातों का विवरण भी इसमें मिल जायेगा।
कैसे मिलेगा पोस्ट ऑफिस इंटरेस्ट सर्टिफिकेट ? (How to get interest certificate from Post Office)
पोस्ट ऑफिस से यह Interest earned certificate लेने के लिए आपको एक एप्लीकेशन (interest certificate application) देनी होगी। इस एप्लीकेशन फॉर्मेट (Post office interest certificate and tds certificate application form) को आप नीचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर पाएंगे। इस एप्लीकेशन में आपको केवल नाम और अपनी कस्टमर आईडी (Post office CIF ID / Post office Customer ID) लिखनी होगी। यह प्रमाण पत्र आपको तुरंत ही दे दिया जायेगा।
कहाँ से मिलेगा ब्याज प्रमाण पत्र ? (how to get interest certificate from post office online)
पोस्ट ऑफिस इंटरेस्ट सर्टिफिकेट को किसी भी CBS (ऑनलाइन) पोस्ट ऑफिस से ले सकते है। अलग अलग पोस्ट ऑफिस में अकाउंट होने पर भी एक ही कस्टमर आईडी से खुले खातों का ब्याज इस सर्टिफिकेट में आ जायेगा। इस को आप ऑनलाइन डाउनलोड (post office interest certificate download) नहीं कर पाएंगे। अगर भविष्य में Post office interest certificate online download की सुविधा दी जाएगी तो हम आपको सूचित कर देंगे इसके लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लेवे। इस सर्टिफिकेट को लेने के लिए कस्टमर को खुद पोस्ट ऑफिस जाना जरुरी होगा। किसी अन्य को ये सर्टिफिकेट नहीं दिया जा सकेगा।
पोस्ट ऑफिस इंटरेस्ट सर्टिफिकेट एप्लीकेशन फॉर्म (Post office interest certificate application form Download)
पोस्ट ऑफिस से Interest Certificate प्राप्त करने के लिए आपको एक प्रार्थना पत्र देना होगा। जिसमे आपकी कुछ जानकारी और किस वित् वर्ष का Interest सर्टिफिकेट चाहिए वो लिखकर अपने हस्ताक्षर करके देना होगा। इस फॉर्म को आप इस लिंक से डाउनलोड कर सकते है। इस सर्टिफिकेट में आपका नाम, अकाउंट नंबर, स्कीम, ब्याज, बैलेंस और टीडीएस की जानकारी होगी।
DOWNLOAD APPLICATION FORM (PDF)-
डाकघर ब्याज प्रमाण पत्र चार्ज (post office interest certificate charges)
वर्तमान में पोस्ट ऑफिस द्वारा ये सर्टिफिकेट फ्री में दिया जायेगा। अतः आपको कोई चार्ज नहीं देना है।
Thank
Tags: interest certificate download post office | interest certificate definition | fd interest certificate | interest certificate example | interest certificate explained | interest certificate explanation | | | interest certificate from post office| get interest certificate india post | generate interest certificate post office | interest certificate post office online | |
0 Comments:
We Welcome Your Comments