How to Open Online Post office RD Account | मोबाइल से खोले आरडी खाता

        पोस्ट ऑफिस के आरडी अकाउंट (Post Office RD plan) को ऑनलाइन भी खोला जा सकता है। इसके लिए न तो आपको कोई फॉर्म भरना है और न ही पासबुक के लिए पोस्ट ऑफिस जाने की जरुरत होगी। खाता खुलवाने के बाद आप ऑनलाइन हर महीने जमा (Post office RD deposit online) कर सकते है या आटोमेटिक जमा (Auto Debit) का ऑप्शन भी ले सकते है। पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट (FD / TIME DEPOSIT) भी ऑनलाइन खोला जा सकता है। जिसकी प्रोसेस यहाँ इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते है।

ऑनलाइन आवर्ती जमा (Post office online RD Account) खोलने के तीन तरीके है -

1. पोस्ट ऑफिस काउंटर पर जाकर फॉर्म भरकर (Post office rd account form fill up)
2. आरडी एजेंट से (Through Post office RD Agent) 
3. पोस्ट ऑफिस इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से  (Post office rd account open online) 

    यहाँ पर हम केवल तीसरे प्रकार के बारे में बात करेंगे। पहले और दूसरे के बारे में हमने अपने यूट्यूब चैनल पोस्टल दोस्त पर वीडियो बना रखे है। यहाँ क्लिक आप वो वीडियो भी देख सकते है।

Post office online RD Account की दो विधियां है -

1. पोस्ट ऑफिस इंटरनेट बैंकिंग से पोस्ट ऑफिस ऑनलाइन आवर्ती जमा खाता कैसे खोलते है ? (how to open online Post Office RD account - India Post internet Banking)

2. पोस्ट ऑफिस मोबाइल बैंकिंग से पोस्ट ऑफिस ऑनलाइन आरडी डिपाजिट कैसे ओपन करते है ? (how to start Post office RD online - Post office Mobile Banking)

        इस आर्टिकल में हम पोस्ट ऑफिस मोबाइल बैंकिंग (India Post Mobile Banking App) से ऑनलाइन पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट ओपन (online post office RD opening) करने की प्रोसेस को समझेंगे। पोस्ट ऑफिस इंटरनेट बैंकिंग से ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने प्रोसेस को वीडियो के माध्यम से समझाया हुआ है। (क्लिक करके वीडियो देखे ) वैसे इस प्रोसेस से भी आपको समझ आ जायेगा। फिर भी यदि जरुरत हो तो आप हमें कमेंट करके बता दीजिये। हम अलग से इसका लेख लिख देंगे।


1. पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोले? (Online Post Office RD Account Opening)

        पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम (post office rd scheme) में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए आपके डाकघर बचत खाते (Post Office Saving Account) पर पोस्ट ऑफिस मोबाइल बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए। (अगर India Post Mobile Banking Activate करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे ) इसका कोई चार्ज नहीं है।
        
        पोस्ट ऑफिस मोबाइल बैंकिंग एप में लॉगिन करने के बाद नीचे दी गयी फोटो के अनुसार आपको सबसे लास्ट ऑप्शन Requests पर क्लिक करना है।


    
        यहाँ पर आपको Post Office RD account के लिए "Open Recurring Deposit Account" पर क्लिक करके आगे बढ़ना है। RD Amount जिसकी Online RD (Post Office RD khata) करवाना चाहते है, सबसे पहले लिखना है। उसके बाद यदि आपके एक से अधिक POSB अकाउंट शो कर रहे है तो आपको "Debit Account" सेलेक्ट करना है। Remark ऑप्शन में आप कुछ लिखना चाहे तो लिख सकते है, या खाली भी छोड़ सकते है। और अंत में आपको "Continue" पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।.

        अगले पेज पर आपको डिटेल (online post office rd account check) चेक करके "Transaction Password" डालकर "Submit" करना है। तुरंत ही आपके रिक्वेस्ट नंबर और आरडी खाता (online Post Office RD Account) के Number आ जायेंगे। पोस्ट ऑफिस नेटबैंकिंग से Post office online Recurring Deposit open करने का प्रोसेस इसके समान ही है।

ऑनलाइन आरडी खाते की पासबुक कैसे मिलेगी ? (online post office account- RD Passbook)

     पोस्ट ऑफिस RD स्कीम में ऑनलाइन खाता (RD online post office) खोलने के बाद आपको पासबुक लेने की जरुरत नहीं है। फिर भी यदि आप चाहते है तो किसी भी CBS पोस्ट ऑफिस में अकाउंट नंबर बताकर पासबुक ले सकते है। आप अपने खाते से सम्बंधित सभी इनफार्मेशन ऑनलाइन (post office rd account check online) ही देख सकते है। एक महत्वपूर्ण बात है कि अभी ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग में नॉमिनेशन का ऑप्शन नहीं है तो वो आपको पोस्ट ऑफिस (Nomination form Fill up)   जाकर ही करवाना होगा।

ऑनलाइन आरडी खाते में हर महीने कैसे जमा होगा ? (online post office RD payment)

        इस ऑनलाइन आरडी अकाउंट में आप हर महीने चार तरीके से जमा कर सकते है। नकद किसी भी पोस्ट ऑफिस काउंटर से, दूसरा पोस्ट ऑफिस नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से, तीसरा IPPB मोबाइल बैंकिंग एप से ऑनलाइन और चौथा आटोमेटिक डाकघर बचत खाते से Auto Debit। पोस्ट ऑफिस नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से आरडी का ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए पेमेंट ऑप्शन में Recurring Account सेलेक्ट करके जमा कर सकते है। 

पोस्ट ऑफिस आरडी को ऑटोमैटिक कैसे जमा करे ? (RD Auto Debit Facility) 

    अगर आप चाहते है कि आपकी आरडी का पैसा हर महीने आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट से काट लिया जाये तो यह भी संभव है। ऑनलाइन अकाउंट हो या ऑफलाइन अकाउंट दोनों के लिए आपको स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन के लिए पोस्ट ऑफिस काउंटर पर ही अप्लाई करना होगा। अधिक जानकारी और फॉर्म डाउनलोड - क्लिक करे

ऑनलाइन आरडी को बंद कैसे करेंगे? (How to Close Post office RD Account Online)

    5 साल के बाद आप इस अकाउंट को ऑनलाइन ही बंद कर सकते है। पोस्ट ऑफिस से खुले अकाउंट को भी आप ऑनलाइन नेटबैंकिंग से आसानी से बंद कर सकते है। नियमानुसार तीन साल बाद आरडी खाता समयपूर्व (Premature Close) बंद किया जा सकता है। उस समय आपको बचत खाते की ब्याज दर से ब्याज मिलेगा। 

बैंक खाते से पोस्ट ऑफिस आरडी को कैसे जमा करे ? (Post office RD account online payment) 

        अब यदि आपका पैसा किसी और बैंक खाते में पड़ा है तो भी आप बिना पोस्ट ऑफिस गये Post office RD Account में Deposit कर सकते है। इसके लिए आपके पास IPPB Saving Account होना चाहिए और वह IPPB Saving Account आपके POSB अकाउंट से लिंक (POSA Linked) होना चाहिए। सबसे पहले आपको अपना पैसा अपने बैंक से IPPB बचत खाते में ट्रांसफर करना है। उसके बाद यह अमाउंट IPPB Mobile Banking App में जाकर Sweep Out करके अपने पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर करना है। (Click for Sweep in and Sweep Out Process) POSB account में अमाउंट आने के बाद आप ऊपर लिखी प्रोसेस से ऑनलाइन आरडी या FD ओपन कर सकते है।



SUBSCRIBE at YouTube - www.youtube.com/c/PostalDost


धन्यवाद

पोस्टल दोस्त - होम पेज

Tags : post office rd form fill up | post office rd balance check online | post office rd balance check | post office rd close | post office rd customer id | post office rd deposit | how to post office rd online | post office rd mobile banking | post office rd online | post office rd online payment | online payment post office rd account | online post office account opening form | online post office rd deposit | how to pay online post office rd | how to pay online post office rd account | 
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments