Bill Payment in Post Office | पोस्टमैन करेगा घर पर जमा | IPPB Bill Payments

            नमस्कार ! अब आप सभी प्रकार के बिल पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाया बगैर ही अपने पोस्ट ऑफिस या पोस्टमैन के माध्यम से Bill Payment in Cash कर सकते हैं जिसके अंदर Mobile Recharge, Mobile Postpaid bill Payment, DTH, Electricity Bill Pay समेत सारे प्रकार के बिल जमा कराने की सुविधा यहां पर मिलेगी। BBPS means भारत बिल पेमेंट सिस्टम की सहायता से IPPB means इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अपने Postman, जीडीएस और Post office Counter के माध्यम से सभी प्रकार के बिल जमा कराने की सुविधा यहां पर देता है। यहां पर अब आपको किसी प्रकार का कोई खाता नहीं खुलवाना है ना ही आपको किसी प्रकार का कोई फॉर्म भरना है यहां पर केवल आपको अपने Consumer Number or K Number बताने हैं, पैसा देना है और साथ ही आपको अपने मोबाइल नंबर यहां पर बताने होंगे जिस पर आपको Receipt का मैसेज आ जाएगा। अगर आपने आईपीपीबी में IPPB Saving Account खुलवा रखा है तो आप वहां पर Bill Auto Pay की सुविधा भी ले सकते हैं जिससे एक बार बिल भरने के बाद में हर बिल ऑटोमेटिक fetch हो जाएगा और आपके खाते से पैसे ऑटोमेटिक हर बार काट लिए जाएंगे। IPPB & Post office में जिन का खाता है वह यहां पर Cash में भी बिल जमा करा सकते हैं और अपने अकाउंट से भी Amount Debit करवा सकते हैं।

कैसे मिलेगी यह नई सुविधा ? (Post office Cash Bill Payment Facility through IPPB)

        आपको बता दें कि आईपीपीबी अकाउंट पर Bill Payment की सुविधा पहले से मिल रही थी और IPPB Mobile Banking App से आप किसी प्रकार का बिल भर सकते थे। यहां पर आपको यह ध्यान रखना है कि कोई भी बिल आपको लास्ट डेट के 3 दिन पहले ही भर लेना है जिससे कि आपको लेट फीस नहीं देनी पड़े। यहां पर आप इलेक्ट्रिसिटी बिल (electricity bill payment in post office), मोबाइल प्रीपेड और पोस्टपेड (pay bill in post office), पानी का बिल(water bill) , ब्रॉडबैंड कनेक्शन, TV DTH, Fastag Recharge, Gas Bill Payment, Health Insurance Premium Payment या आपको क्रेडिट कार्ड (credit card bill payment in cash) जैसे  लगभग 20,000 billers का पेमेंट कर सकते हैं। केवल आप कंजूमर नंबर (Consumer Number/Customer ID) बताकर पोस्टमैन से अपने बिल का अमाउंट भी पता कर सकते हैं और बिल को केश में जमा कर सकते है। बिल जमा के बाद में यहां पर आपका पैसा डीलर के पास में अपडेट होने पर 3-6 दिन लग सकते हैं तो कई बार आप चेक करेंगे तो आपको बाकी बता सकता है तो उसकी चिंता आपको नहीं करनी है। इसी प्रकार की जानकारी के वीडियो के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पोस्टल दोस्त को सब्सक्राइब जरूर करें।

बिल पेमेंट फ़ैल होने पर क्या करे ? (What if the Transaction gets Failed?) 

        यदि आपका Bill Payment Transaction फेल हो जाता है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है यदि आप Cash Bill Payment कर रहे हैं तो आपसे किसी प्रकार का Payment नहीं लिया जाएगा और यदि आपने अपने IPPB Account से पेमेंट किया है तो 3 या 4 दिन के अंदर ऑटोमेटिक आपका पैसा आपके IPPB Account  में आ जाएगा। यदि आपका आप का ट्रांसफर फेल हो जाता है और तीन-चार दिन में आपका पैसा वापस नहीं आता है तो आपको IPPB ऐप में सर्विसेज के अंदर जाकर वहां पर रिक्वेस्ट डालनी होगी। 

कितना देना होगा चार्ज ? ( Charges for Bill Payment in Cash)

         यहां पर एक और महत्वपूर्ण बात है अगर आप पोस्टमैन के माध्यम से बिल पेमेंट कर रहे हैं तो एक बार जरूर पता करें कि आप को आपको बिल से ज्यादा पैसा तो नहीं देना पड़ रहा है। बैंक आपसे डोर स्टेप चार्जेस भी ले सकता है जो कि ₹5 से लेकर ₹20 तक हो सकता है। 

जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर  जरूर करे।  



Tags: electricity bill payment in post office | eb bill payment in post office | pay bills post office account | bill in post office | pay bill online post office| bill payment at post office | bill pay at post office |pay bills in cash at post office |bill pay by cash | bill pay for cash| can i pay bills in cash |
how to pay bill in cash| pay bill with cash | bill pay cash app | bill pay cash | paying a bill in cash | 
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments