Open Online FD in Post Office | मोबाइल से करे फिक्स्ड डिपाजिट |

     क्या आपको पता है कि अब आप पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट ऑनलाइन भी ओपन कर सकते है। चाहे आपका पैसा किसी और बैंक में हो। आवर्ती जमा (RD) का अकाउंट भी ऑनलाइन खोला जा सकता है। जिसकी प्रोसेस का लिंक इसी आर्टिकल में आपको आगे मिल जायेगा।   

ऑनलाइन टाइम डिपाजिट (Post office online Time Deposit) खोलने की दो कंडीशन हो सकती है - 

1. जब एफडी का पैसा आपके पोस्ट ऑफिस अकाउंट में हो। 

2. जब पैसा किसी और बैंक अकाउंट में जमा हो।  


साथ ही Post office online FD account  की दो विधियां है - 

1. पोस्ट ऑफिस इंटरनेट बैंकिंग से पोस्ट ऑफिस ऑनलाइन फिक्स्ड डिपाजिट कैसे ओपन करते है ? (how to open fixed deposit in post office online - India Post internet Banking) 

2. पोस्ट ऑफिस मोबाइल बैंकिंग से पोस्ट ऑफिस ऑनलाइन टाइम डिपाजिट कैसे ओपन करते है ? (how to open online FD in post office - Post office Mobile Banking)

    इस आर्टिकल में हम पोस्ट ऑफिस मोबाइल बैंकिंग (India Post Mobile Banking App) से ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने की प्रोसेस को समझेंगे। पोस्ट ऑफिस इंटरनेट बैंकिंग से ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने  प्रोसेस को वीडियो के माध्यम से समझाया हुआ है। (क्लिक करके वीडियो देखे ) वैसे इस प्रोसेस से भी आपको समझ आ जायेगा। फिर भी यदि जरुरत हो तो आप हमें कमेंट करके बता दीजिये। हम अलग से इसका लेख लिख देंगे।  

AB POST OFFICE SE MILEGA HOME LOAN - Know More

1. जब एफडी का पैसा आपके पोस्ट ऑफिस अकाउंट में हो। (Amount in POSB Account) 

    पहली कंडीशन में जब पैसा आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (POSB) में हो या आप नकद उस खाते में जमा कराकर पोस्ट ऑफिस FD / TD कर सकते है।  ऑनलाइन FD करने के लिए आपके डाकघर बचत खाते पर पोस्ट ऑफिस मोबाइल बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए।  (अगर India Post Mobile Banking Activate करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे ) 

    पोस्ट ऑफिस मोबाइल बैंकिंग एप में लॉगिन करने के बाद नीचे दी गयी फोटो के अनुसार आपको सबसे लास्ट ऑप्शन Requests पर क्लिक करना है। 

    यहाँ पर आपको Post office Fixed Deposit के लिए " Open Time Deposit Account " पर क्लिक करके आगे बढ़ना है। अमाउंट जिसकी Online FD (Time Deposit in Post office) करवाना चाहते है, सबसे पहले लिखना है और उसके आगे आपको "Duration" सेलेक्ट करना है।  आपको पता होगा कि पोस्ट ऑफिस में आप एक साल, दो साल, तीन साल और पांच साल की एफडी कर सकते है। उसके बाद सीधे आपको "Debit Account" सेलेक्ट करना यदि आपके एक से अधिक POSB अकाउंट शो कर रहे है। Remark ऑप्शन में आप कुछ लिखना चाहे तो लिख सकते है, या खाली भी छोड़ सकते है। और अंत में आपको "Continue" पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।  

    अगले पेज पर आपको डिटेल चेक करके "Transaction Password" डालकर " Submit " करना है।  तुरंत ही आपके रिक्वेस्ट नंबर और फिक्स्ड डिपाजिट के Account Number आ जायेंगे।  पोस्ट ऑफिस नेटबैंकिंग से post office online Fixed Deposit open करने का प्रोसेस इसके समान ही है।  

    ऑनलाइन खाता खोलने के बाद आपको पासबुक लेने की जरुरत नहीं है।  टाइम पूरा होने पर आपका अकाउंट ऑटोमेटिक बंद हो जायेगा। आप इस अकाउंट को छह महीने बाद Premature क्लोज कर सकते है।  (Premature Closure Process -Click here ) 

और जाने - पोस्ट ऑफिस ऑनलाइन आरडी ओपन करने की प्रक्रिया (Click Here) 

2. जब पैसा किसी और बैंक अकाउंट में जमा हो।  

    अब यदि आपका पैसा किसी और बैंक खाते में पड़ा है तो भी आप बिना पोस्ट ऑफिस गये Post office Fixed Deposit में इन्वेस्ट कर सकते है।  इसके लिए आपके पास IPPB का सेविंग अकाउंट होना चाहिए और वह IPPB Saving Account आपके POSB अकाउंट से लिंक होना चाहिए। सबसे पहले आपको अपना पैसा अपने बैंक से IPPB बचत खाते में ट्रांसफर करना है।  उसके बाद यह अमाउंट IPPB Mobile Banking App में जाकर Sweep Out करके अपने पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर करना है। (Click for Sweep in and Sweep Out Process) POSB account में अमाउंट आने के बाद आप ऊपर लिखी प्रोसेस से ऑनलाइन FD या आरडी ओपन कर सकते है।   

Online Balance Check in SSA account in Post office  

Youtube Channel (SUBSCRIBE) - www.youtube.com/c/PostalDost

धन्यवाद 

पोस्टल दोस्त - होम पेज 

Tags: can i open online fd in post office | can i make online fd in post office | online deposit in post office account | online fixed deposit in post office | open fixed deposit online post office | can i do online fd in post office | how to create online fd in post office | can i open fd in post office online |how to do online fd in post office |


Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments