अब IPPB के ग्राहकों को घर बैठे मिलेगा होम लोन - जी हाँ, LICHFL और India Post Payments Bank के बीच हुए नए MOU के तहत अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के लगभग 4.5 करोड़ कस्टमर्स को LICHFL (LIC Housing Finance Limited) से होम लोन सस्ती दर पर मिल सकेगा।
IPPB पहले से कही बीमा कंपनी से Partnership करके जनरल और लाइफ इन्शुरन्स पॉलिसी उपलब्ध करवा रहा है। यह सुविधा IPPB अपने पोस्ट ऑफिस के बहुत बड़े नेटवर्क और पोस्टमैन की सहायता से उपलब्ध कराता है। और अब IPPB-LIC Housing Partnership के द्वारा अपने कस्टमर्स को होम लोन (home Loan) ऑफर कर सकेगा | आपको बता दे कि देशभर में IPPB की कुल 650 ब्रांच और डेढ़ लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस एक्सेस पॉइंट के रूप में काम कर रहे है।
भारतीय डाक के नेटवर्क में 2 लाख से ज्यादा पोस्टल कर्मचारी (पोस्टमैन और ग्रामीण डाकसेवक) हैं। जिनके पास अब माइक्रो एटीएम, बायोमेट्रिक डिवाइस जैसी सुविधा उपलब्ध हैं, जिसकी सहायता से वे डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के माध्यम से घर पर ग्राहकों को बैंकिंग उपलब्ध कराते हैं। अब LIC Housing Finance-IPPB करार के बाद इंडिया पोस्ट के कर्मचारी दूर दराज के लोगो को हाउसिंग लोन (Home Loan) भी ऑफर कर पाएंगे।
LIC हाउसिंग फाइनेंस की ब्याज दरें 6.66 प्रतिशत (Home Loan Interest Rate) से शुरू होती है। ये न्यूनतम ब्याज दरें नौकरीपेशा लोगो के लिए पचास लाख तक के Home Loan के लिए है।
इस करार से IPPB के कस्टमर्स को होम लोन की सुविधा जहाँ मिलेगी वही LIC HFL को नया मार्केट मिलेगा। इस तरह से ये MOU दोनों ही के लिए फायदेमंद साबित आने वाले समय में होगा।
ये भी पढ़े - पोस्ट ऑफिस फ्रॉड से कैसे बचे ?
आने वाले समय में और अधिक जानकारी हमारे पास आते ही हम आप तक ले आएंगे। इसके लिए हमें फॉलो करे और हमारे यूट्यूब चैनल Postal Dost को सब्सक्राइब करे।
धन्यवाद
आपका
पोस्टल दोस्त
Tags :
ippb loan | ippb loan facility | ippb bank loan | ippb home Loan | home loan in post office | LIC home loan |
0 Comments:
We Welcome Your Comments