PLI RPLI Duplicate Passbook कैसे मिलेगी ? | PLI Duplicate passbook form | Fees |

    अगर आप PLI या RPLI के ग्राहक है तो ये लेख आपके काम का है। Postal Life Insurance Customer जो Cash/ नकद में प्रीमियम भुगतान करने के लिए पासबुक के ऑप्शन का चुनाव करता है, उसे डाक विभाग (India Post) द्वारा एक प्रीमियम रसीद बुक प्रदान की जाती है। जिसमें प्रत्येक प्रीमियम (Premium) के भुगतान से संबंधित Receipt लगायी जाती है या एंट्री की जाती है। 

PLI Passbook की जरुरत दो प्रकार से पड़ती है - 

1. जब पासबुक भर जाती है तब कैसे मिलेगी नई पासबुक (How to get new PLI passbook )

2. जब पासबुक गुम हो जाती है तब कैसे मिलेगी पासबुक  (how to get duplicate PLI passbook)

3. डुप्लीकेट पासबुक के लिए फॉर्म डाउनलोड ( Download application for duplicate PLI passbook)

1. जब पासबुक भर जाती है तब कैसे मिलेगी नई पासबुक (PLI Passbook after Completion) 

    जब PLI Passbook या RPLI Passbook भर जाती है और इसमें प्रविष्टियों के लिए कोई जगह नहीं होती है, तो इसे PLI CPC जो कि प्रधान डाकघर में होती है उसको आपके पोस्टऑफिस द्वारा भेज दी जाती है। CPC के द्वारा सभी प्रीमियम भुगतान को verify करके एक नई पासबुक (PLI passbook) जारी की जाएगी और उसमे जहाँ तक प्रीमियम जमा है उसकी एंट्री कर दी जाएगी। और पासबुक आपको भेज दी जाएगी। पुरानी पासबुक वही CPC में जमा कर दी जाएगी। इसमें आपको न तो कोई फॉर्म या एप्लीकेशन (duplicate passbook application in post office) देनी है और न ही आपको कोई चार्ज या फीस (pli duplicate passbook fees) देनी है।

और पढ़े - PLI Death Claim Process And Form Download in Hindi

 2. जब पासबुक गुम हो जाती है तब कैसे मिलेगी पासबुक  (how to get Duplicate PLI Passbook)

    डाक जीवन बिमा प्रीमियम रसीद बुक (Postal Life Insurance Premium Receipt Book) खो जाने की स्थिति में, आपको अपने निकटतम पोस्ट ऑफिस (प्रधान डाकघर या उपडाकघर  या शाखाडाकघर ) के माध्यम से, CPC Central Processing Centre (GPO / Head Post office) के प्रबंधक को डुप्लीकेट प्रीमियम पासबुक के लिए निर्धारित फॉर्म में (letter for duplicate pli passbook) आवेदन करना होगा। इस आवेदन में आपको पासबुक खो जाने का कारण लिखना होगा और निर्धारित शुल्क रु. 20/- की रसीद साथ में लगानी होगी। CPC के पोस्टमास्टर/मेनेजर पीएलआई या आरपीएलआई की डुप्लीकेट पासबुक जारी करेंगे और संबंधित डाकघर को आपको देने के लिए भेज देंगे और आपको पासबुक अपने पोस्ट ऑफिस से लेनी होगी। इस प्रक्रिया में 15 दिन तक का समय लग सकता है। डुप्लीकेट पासबुक आने के बाद उसमे कहाँ तक प्रीमियम जमा है वो जरूर चेक करे। यदि अंतर है तो तुरंत प्रूफ के साथ अपने पोस्टमॉस्टर से संपर्क करे।  

ये भी पढ़े - PLI Revival Process and All Forms 

Read More - अब IPPB से PLI RPLI प्रीमियम का ऑनलाइन करे पेमेंट 

3. डुप्लीकेट पासबुक के लिए फॉर्म डाउनलोड ( Download application for duplicate PLI passbook)

    PLI और RPLI दोनों की डुप्लीकेट पासबुक का फॉर्म समान है। इसको भरने का वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पोस्टल दोस्त पर उपलब्ध है। यहाँ क्लिक करके वीडियो देख सकते है।  

Download PLI Duplicate Passbook Form - Click on Below Link

    DOWNLOAD Letter for duplicate PLI passbook (Hindi Version)

    DOWNLOAD Letter for duplicate PLI passbook (English Version)


आपका 

Postal Dost 

Tags: rpli duplicate passbook fees | pli passbook lost | postal life insurance duplicate passbook  | how to get duplicate pli passbook | pli passbook  | issuance of duplicate passbook | rpli duplicate passbook form | 

Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments