PLI Loan Process in hindi | PLI पॉलिसी पर लोन कैसे मिलता है? PLI Loan Calculator

        अगर आप अपनी PLI या RPLI पॉलिसी पर लोन लेना चाहते है तो ये आर्टिकल आपकी पूरी मदद करेगा। PLI पॉलिसी पर लोन के सभी नियम (PLI loan rules in Hindi) और शर्तो (PLI loan terms and conditions) के बारे यहाँ बताया गया है। इस लेख में आप जानेंगे कि -

1. PLI पॉलिसी पर लोन कैसे मिलता है ? ( PLI loan procedure in Hindi)

2. PLI पर लोन किसको मिल सकता है ? (PLI loan eligibility)

3. PLI पॉलिसी पर लोन कितना मिलता है ? (How much loan can I get from PLI?)

4. PLI लोन अमाउंट ऑनलाइन कैसे कैलकुलेट करे ? (PLI loan amount calculator)


5. डाक जीवन बीमा लोन के लिए कौन कौन से दस्तावेज की जरुरत होगी ? (PLI loan details - Documents)

6. PLI लोन पर ब्याज और लोन अमाउंट कैसे जमा होगा ? (PLI loan interest Payment and PLI loan repayment online)

7. PLI लोन फॉर्म कैसे भरे ? ( pli loan application form fill up)

8. PLI Loan form और RPLI Loan फॉर्म डाउनलोड कैसे करे ? ( PLI loan application download)

1. PLI पॉलिसी पर लोन कैसे मिलता है ? ( PLI loan procedure in Hindi)

    अन्य Insurance Policye की तरह Postal Life Insurance Policy पर भी आप लोन ले सकते है। अगर आप लोन के लिए eligible है तो लोन फॉर्म भरकर जमा करवाने के 15 दिन में आपको लोन राशि (pli loan amount) मिल जाती है। इसके लिए आपकी पॉलिसी एक्टिव होनी चाहिए यानि Current Month तक जमा होनी चाहिए। तभी आपको PLI loan facility मिल पायेगी। लोन लेने से पहले PLI लोन के बारे में आपको पूरी जानकारी (pli loan details) होनी चाहिए।

2. PLI पर लोन किसको मिल सकता है ? (PLI loan eligibility)

    PLI के कुछ प्लान को छोड़कर लगभग सभी प्लान में आपको तीन साल के बाद लोन मिल जाता है। इसी प्रकार से RPLI के कस्टमर भी RPLI Loan की सुविधा ले सकते है। लोन हमेशा Surrender Value का कुछ फिक्स प्रतिशत (pli loan percentage) मिलता है। जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे। कुल मिलाकर आपकी जमा राशि में से ही आपको लोन (loan against pli) मिलता है। पहले से अगर कोई लोन बकाया है तो भी आप लोन नहीं ले पाएंगे। पॉलिसी इनएक्टिव या लैप्स हो चुकी है तो भी आप लोन नहीं ले पाएंगे। (लैप्स पॉलिसी को एक्टिवेट कैसे करे -क्लिक करके जाने)

3. PLI पॉलिसी पर लोन कितना मिलता है ? (How much loan can I get from PLI?)

    जैसा कि ऊपर बताया गया कि PLI लोन आपकी जमा पूंजी में से ही दिया जाता है तो यहाँ पर आपकी पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू का कुछ फिक्स अमाउंट का लोन दिया जाता है। यह अमाउंट आप इस pli loan calculator से पता कर सकते है। यह सरेंडर वैल्यू का निम्न प्रतिशत होता है - (pli loan value calculator) 

        5 साल तक चली हुई पॉलिसी पर - 60%

        5 से 10 साल तक चली हुई पॉलिसी पर - 80%

        10 साल से ज्यादा चली हुई पॉलिसी पर - 90%

    लोन लेने से पहले आप अपना लोन अमाउंट दो प्रकार से पता कर सकते है। पहला ऑफलाइन - अपने नज़दीकी पोस्ट ऑफिस जाकर पालिसी नंबर से PLI loan amount पता कर सकते है। दूसरा ऑनलाइन तरीके से भी आप अपने घर बैठे ही pli loan information पता कर सकते है। जिसके बारे में आगे आपको पूरी जानकारी दी गयी है।

4. PLI लोन अमाउंट ऑनलाइन कैसे कैलकुलेट करे ? (PLI loan amount calculator)

    अगर आप का सवाल है कि How can I check my PLI loan status online? तो आपको हम बता दे कि यदि आपके पास PLI पोर्टल के यूजर आईडी और पासवर्ड है जिससे कि आप PLI Premium online payment करते है उसी पोर्टल पर आपको Tools And Utilities ऑप्शन में Loan Quote का ऑप्शन मिल जायेगा।
 यहाँ आपको अपनी पॉलिसी सेलेक्ट करते ही आपको PLI surrender value और Maximum PLI Loan amount मिल जायेगा। इसी पेज पर आपको pli loan amount calculator मिल जायेगा। इसके लिए नीचे Repayment Sechdule ऑप्शन पर Yes करके आप लोन Repayment (pli loan interest calculator) के बारे में पूरी जानकारी कर सकते है। अंतिम पेज पर जाकर आप कुल pli loan interest भी कैलकुलेट कर सकते है। और अधिक सहायता के लिए आप हमारे चैनल पर यह वीडियो देख सकते है। (वीडियो)

5. डाक जीवन बीमा लोन के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए ? (PLI loan Documents)

        अब यदि आप PLI Loan लेने जा रहे है तो लोन एप्लीकेशन फॉर्म के साथ कुछ आवश्यक pli loan documents लगाने होंगे। जैसे -

1. पॉलिसी बांड की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी या ePLI बांड अपने डिजिलॉकर में शो कर सकते है। (ePLI की अधिक जाने )

2. PLI प्रीमियम रिसीप्ट बुक, यदि ऑनलाइन प्रीमियम और पासबुक प्रीमियम में किसी प्रकार का फर्क है तो।

3. बीमाधारक का आईडी और एड्रेस प्रूफ, 50000 से अधिक के लोन पर PAN कार्ड की कॉपी।

4. लोन रीपेमेंट बुक, यदि पहले कोई लोन ले रखा है तो।

5. बैंक अकाउंट के लिए पासबुक या केंसल चेक OR पोस्ट ऑफिस बचत खाते की पासबुक की फोटोकॉपी।

6. मैसेंजर अप्पोइंट किया है तो मेसेंजर का ID proof और आपका पासपोर्ट या डॉक्टर सर्टिफिकेट (जो भी लागु हो)

7. सभी गवाहों के ID address proof (सेल्फ अटेस्टेड )

इन सभी Pli documents के साथ किसी भी पोस्ट ऑफिस में लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

6. PLI लोन पर ब्याज और लोन अमाउंट कैसे जमा होगा ? (PLI loan interest Payment and PLI loan repayment online)

    PLI लोन पर 10% सालाना ब्याज लगता है। उदाहरण के लिए 1 लाख के लोन का सालाना 10000 ब्याज देना होगा। ये ब्याज आपको प्रति छह माह में जमा करवाना होगा। यानि साल में दो बार 5000-5000 रूपए 1 लाख के लोन पर। how to pay pli loan online - ये  pli loan interest online payment भी जमा कर सकते है। OR किसी भी पोस्ट ऑफिस से भी आसानी से भरा जा सकता सकता है, और इसके लिए कोई फॉर्म भी नहीं भरना है। ब्याज नहीं भरने की दशा में maturity के समय काट लिया जायेगा।
    PLI Loan Amount जमा के लिए वैसे तो कोई EMI सिस्टम नहीं होता है। आप जब चाहे, जितना चाहे अमाउंट भर सकते है। ब्याज उसी अनुसार कम हो जायेगा। आप चाहे तो हर महीने फिक्स EMI अपने स्तर पर सेट कर सकते है। इसके लिए लोन Quote में ही आपको repayment schedule का ऑप्शन मिल जायेगा. नीचे वीडियो में आप कैलकुलेशन देख सकते है। PLI Loan Interest की तरह भी आप PLI Loan Amount ऑनलाइन जमा कर सकते है।  pli loan status भी ऑनलाइन देखा जा सकता है।  

7. PLI लोन फॉर्म कैसे भरे ? ( PLI Loan application form fill up)

   PLI loan rules जानने के बाद आपको सबसे पहले pli loan value calculator से अपना लोन अमाउंट निकलना है। pli loan form download करके आपको इसको भरकर इसके साथ ही PLI loan bond form लगाकर अपने पोस्ट ऑफिस में pli loan के लिए अप्लाई करना है। PLI loan online नहीं लिया जा सकता। केवल online pli loan process के लिए आप कस्टमर पोर्टल पर लोन रिक्वेस्ट नंबर generate कर सकते है।

PLI Loan Form को fill करना बहुत सरल है। इसके लिए आप इस वीडियो को देख सकते है -


8. PLI Loan form और RPLI Loan फॉर्म डाउनलोड कैसे करे ? ( PLI loan application download)

    आप इस डाउनलोड लिंक से इस india post pli loan form को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है। RPLI Loan form भी यही काम आएगा। PLI Loan Bond Form इसके साथ ही डाउनलोड होगा।  

PLI Loan Form Download Link- DOWNLOAD HERE

RPLI Laon Form Download Link- DOWNLOAD HERE


Follow us for More and SUBSCRIBE on Youtube
Postal Dost

Tags : pli Loan kaise le | pli loan interst rate 2022 | pli loan facility details | loan from pli policy | pli loan rules in hindi | pli loan interest rate calculator | pli loan process | pli loan procedure | pli par loan kaise le | loan on pli | loan on pli santosh | 
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments