IPPB Account Locked | IPPB Account Closed Automatically || IPPB बचत खाता |

IPPB बचत खाता ऑटोमैटिक बंद हो गया है ? (Digital Account Closed Automictically)

        क्या आपने IPPB account ऑनलाइन खोला था तो ये आपके लिए है। और अगर यह IPPB saving account एक साल बाद आटोमेटिक बंद हो जाता है और उसमे जमा पैसा हमें कैसे मिलेगा? आइये जानते है - 

क्या है IPPB डिजिटल अकाउंट ?

    India Post Payments Bank के द्वारा ग्राहकों को ये सुविधा दी गयी है कि वो इस बैंक में अपने Aadhaar card से ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते है। लेकिन ippb digital account limit के साथ आपको मिलता है। जैसे कि आप यहाँ पर ippb digital account debit limit के कारण अन्य बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते है। IPPB रेगुलर अकाउंट के तरह ही ippb digital account में ATM card की फैसिलिटी आपको नहीं मिलती है। साथ ही IPPB के किसी खाते में पैसा ट्रांसफर करने के लिए भी यहाँ पर ippb digital account transaction limit है।  इस अकाउंट को आप बिना KYC करवाए एक साल तक उपयोग में ले सकते है।  लेकिन यहाँ सारे ippb account features का आप use नहीं कर पाएंगे। पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट को इससे लिंक करवाने के लिए भी आपको KYC करवानी ही होगी। 

IPPB Digital Account को IPPB Regular Saving Account में कन्वर्ट कैसे करे ?

    IPPB Digital account open करने के बाद आपको ippb digital account kyc करवानी होगी। KYC करवाने के बाद आप इस अकाउंट को IPPB के regular account की तरह उपयोग कर सकेंगे। KYC की प्रक्रिया बहुत ही आसान है जिसमे आपको postman या पोस्ट ऑफिस काउंटर पर जाकर अपना फिंगरप्रिंट देना है।  KYC करवाने के बाद आपको ippb account benefits क्या होगा उसके लिए हमारा यह वीडियो देखे


अगर आपका ippb account inactive हो गया है तो यहाँ क्लिक करे 


क्या होगा अगर KYC नहीं करवाई ?

    जैसा कि ऊपर बताया गया है ippb digital account open करने के 1 साल के अंदर अंदर आपको अपने नज़दीकी किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर ippb account kyc के लिए अपना फिंगर प्रिंट देना होगा।  अगर आप यह aadhar kyc नहीं करवाते है तो आपका ippb डिजिटल saving account अपने आप bank द्वारा बंद कर दिया जायेगा।  फिर यदि आप ippb mobile banking app में login करेंगे तो आपको ippb account locked या fill correct detail की problem आएगी।  


IPPB Account में जमा राशि कैसे मिलेगी ?

    एक साल के अंदर आपके द्वारा KYC नहीं करवाने के कारण आपका account close हो जाता है लेकिन उसके अंदर आपके कुछ रूपए बैलेंस में थे तो फिर आपके लिए एक समस्या हो जाती है कि आपको वो बंद खाते में जमा पैसा कैसे मिलेगा ?
    पहले IPPB द्वारा उस अमाउंट को आपके registered address पर चेक बनाकर भेज दिया जाता था।  परन्तु अब वो बंद कर दिया है। अब इस अमाउंट को प्राप्त करने के लिए आपको एक फॉर्म भरकर देना होगा।  जिसमे आपको ippb account information देनी होगी। साथ ही उस खाते की इन्फॉर्मेशन भी देनी होगी जिसमे आपको वो अमाउंट चाहिए।  वह account IPPB का भी हो सकता है (जो आपने अब नया खुलवाया है )और किसी अन्य बैंक का भी हो सकता है।  आधार कार्ड और account details का प्रूफ यहाँ पर आपको देना होगा। 

How to Stop IPPB SMS Alert Charges - Click Here 

Please share! Thanks - Postal Dost 

आप इस फॉर्म को यहाँ से download  कर सकते है।

Download DGSBA Closure Form  👇👇

Hello, I am Your Postal Dost, Just wait 20 seconds.

Postal Dost
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments