क्या आपको IPPB अकाउंट में Inactive Account की प्रॉब्लम आ रही है है ये लेख आपके लिए है। इसमें आपको हम बताएँगे कि कब आपका अकाउंट इनएक्टिव हो जाता है और कैसे आप उसे एक्टिवेट कर सकते है वो भी बिना पोस्ट ऑफिस गए। आर्टिकल तो पूरा पढ़े -
कब हो जाता अकाउंट इनएक्टिव (IPPB Account Inactive) -
यदि आपने अपने पोस्ट ऑफिस बैंक के अकाउंट में लगातार 1 साल तक कोई लेनदेन नहीं करते है तो सिस्टम द्वारा आपका खाता इनएक्टिव कर दिया जाता है। जिसको आपको एक्टिव करना होगा नहीं तो आप लेनदेन नहीं कर पाएंगे।
कब हो जाता अकाउंट डॉर्मेंट (IPPB Account Dormant)-
यदि आपने अपने IPPB (इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ) खाते में लगातार 2 साल तक कोई लेनदेन नहीं करते है तो आपका खाता डॉर्मेंट या साइलेंट हो जाता है।
IPPB बचत और करंट खाता कैसे सक्रिय करें (IPPB Account Activation)
यहाँ पर IPPB Account Activate करने के दो आसान तरीके है -
1 - ऑटोमैटिक प्रोसेस- इस तरीके में आपको अपने IPPB (India Post Payments Bank) अकाउंट में किसी दूसरे अकाउंट से ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर करना होता है। या आप पोस्ट ऑफिस /पोस्टमैन से कैश डिपाजिट करवा सकते है। इसके बाद 24 घंटे में आपका अकाउंट स्वत ही सक्रिय हो जाता है।
2 - मैन्युअल प्रोसेस - इस प्रक्रिया में आपको पोस्ट ऑफिस जाकर अकाउंट को एक्टिवेट करवाना पड़ता है लेकिन इस प्रक्रिया में आपका अकाउंट हाथो हाथ ही एक्टिवेट हो जाता है।
अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को देखे - How to Activate IPPB ACCOUNT
डॉर्मेंट अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए आपको वापस KYC करवानी होगी. बाकि प्रोसेस उपरोक्त के समान ही है।
हमें फॉलो करे
आपका
0 Comments:
We Welcome Your Comments