भारत के डाकघरों के बारे में जानकारी - Number of Post office in India, India Post Network 2021

भारत के डाकघर - POST OFFICE IN INDIA 

भारत के डाकघरों के बारे में जानकारी   

आज के इस लेख में हम जानेगे कि भारत में पोस्ट ऑफिस का कितना बड़ा नेटवर्क है।  कितने प्रकार के डाकघर होते है और उन डाकघरों की संख्या कितनी है। 

सबसे पहले कुल डाकघरों की संख्या - भारत में डाकघर का विशाल नेटवर्क है यहाँ पर सभी प्रकार के डाकघरों की कुल संख्या 1,56,721 है.  जिसमे हेड पोस्ट ऑफिस यानि प्रधान डाकघर 810, उपडाकघर 24599 और शाखा डाकघरों की संख्या 131312 है। इन सब के अलावा 24 डाक परिमंडल में 24 जनरल पोस्ट ऑफिस भी है।  

डाक परिमंडल और क्षेत्रीय कार्यालय 
भारत में लगभग प्रत्येक बड़े राज्य में एक डाक परिमंडल या सर्किल ऑफिस है जिनकी कुल संख्या 24 है। जिनके प्रधान चीफ पोस्टमास्टर जनरल होते है। इसके अलावा 54 रीजनल ऑफिस है जिनके प्रधान पोस्टमास्टर जनरल होते है। 

पोस्टल डिवीज़न यानि डाक मंडल 

भारत में कुल 448 पोस्टल डिवीज़न है  जिनके प्रधान डाक अधीक्षक होते है। भारतीय डाक विभाग के 6 ट्रेनिंग सेण्टर (PTC- Postal Training Center) भी है, जहाँ पर डाक कमर्चारियों और अधिकारियो का प्रशिक्षण होता है। 

ब्रांच पोस्ट ऑफिस या शाखा डाकघर क्या है ?

ब्रांच पोस्ट ऑफिस वे  पोस्ट ऑफिस है जो कि छोटे-छोटे गांवों में डाकघर की सेवाएं देते है।  इनके इंचार्ज ब्रांच पोस्टमास्टर या BPM होते है। कही कही पर इनकी सहायता के लिए सहायक शाखा डाकपाल (ABPM ) भी होते है।  ये 3 से 5 घंटे के लिए ही खुलते है जिसमे डाक वितरण के साथ ही बचत खातों में लेनदेन भी किया जाता है। इसके साथ ही ये इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक IPPB का कार्य भी करते है।  इन पोस्ट ऑफिस में प्रत्येक लेनदेन की कुछ सीमाएं होती है।  अधिक जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पोस्टल दोस्त पर जाये. www.youtube.com/c/PostalDost 

पोस्ट ऑफिस से जुडी सभी जानकारी के लिए हमें फॉलो करे 
धन्यवाद 
आपका Postal Dost



Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments