Post Office PPF Statement Online - पोस्ट ऑफिस के PPF, SSA, SAVING खाते का स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे प्राप्त करे

पोस्ट ऑफिस के खाते का स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे प्राप्त करे  ?

यदि आपको पोस्ट ऑफिस के किसी अकाउंट जैसे कि पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड अकाउंट, सुकन्या समृद्धि अकाउंट और पोस्ट ऑफिस बचत खाते  ( PPF, SSA AND SAVING ACCOUNT ) का अकाउंट स्टेटमेंट की जरुरत है तो अब आप यह स्टेटमेंट घर बैठे ही निकाल सकते है। यह बिलकुल फ्री है। यदि यह स्टेटमेंट आप पोस्ट ऑफिस से लेते है तो आपको स्टेटमेंट चार्ज 20 रूपए देना होता है। इसके लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस की नेटबैंकिंग होनी चाहिए। यदि नेट बैंकिंग एक्टिवेट नहीं है तो हमारे यूट्यूब चैनल पोस्टल दोस्त पर सभी वीडियो उपलब्ध है। पोस्ट ऑफिस की मोबाइल बैंकिंग से केवल आप इस स्टेटमेंट को देख सकते है, लेकिन वहां पर इसे आप डाउनलोड नहीं कर सकते है। आप मोबाइल में ही गूगल क्रोम या किसी भी इंटेरेंट एप्प में जाकर नेट बैंकिंग से इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है।  अगर आप इससे वीडियो से समझना चाहते है तो नीचे वीडियो भी दिया हुआ है। 

PPF ke 12 Fayde Hindi Me- Click here 


वीडियो लिंक - https://youtu.be/vb6XmBIrNhk 

Process For Download Post office PPF statement- visit - https://ebanking.indiapost.gov.in/ and  OPEN NET BANKING- GO TO ACCOUNTS- CLICK ON PPF ACCOUNT - GO ON ACCOUNT NUMBER- CLICK ON "VIEW TRANSACTION HISTORY" - SELECT ACCOUNT NUMBER (SB,PPF, SSA) - CHOOSE THE START DATE- CHOOSE THE END DATE - CLICK ON SEARCH- SELECT THE STATEMENT FORMAT (PDF/XLS) - CLICK ON OK. FOR MORE DETAIL VISIT- POSTALDOST


लेख पसंद आये तो हमें फॉलो करे और शेयर करे 
धन्यवाद 
आपका POSTAL DOST



Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments