पोस्ट ऑफिस में SMS Alerts चार्जेज ? (how to stop ippb sms charges)
पोस्ट ऑफिस में दो प्रकार के सेविंग अकाउंट होते है। एक होता है पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट और दूसरा होता है IPPB सेविंग अकाउंट। इसमें से सिर्फ IPPB सेविंग अकाउंट पर ही SMS अलर्ट का चार्ज काटा जाता है। यह चार्ज प्रत्येक क्वार्टर का 10 रुपये प्लस GST होगा। पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर SMS चार्ज नहीं काटा जाता है।
इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल POSTALDOST पर आप जा सकते है।
SMS अलर्ट चार्जेज को कैसे बंद करें ?
How to Stop SMS alerts charges in IPPB Account?
यहाँ पर आपको निराश होना पड़ेगा, क्यों कि इस चार्ज को आप किसी भी कंडीशन में बंद नहीं कर सकते है। IPPB के अनुसार यह RBI की गाइड लाइन के अनुसार सही है | और आपको यह चार्ज देना ही होगा। अगर आप यह IPPB SMS Charge नहीं देना चाहते है तो इस दशा में आपके पास अकाउंट को बंद करना ही एक ऑप्शन रहेगा। और IPPB Account Close की प्रोसेस हमारे ब्लॉग पर आपको मिल जाएगी इसके लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे।
और पढ़े - IPPB Account को बंद कैसे करे ?
सालाना कितना होगा चार्ज
IPPB में प्रत्येक क्वार्टर का 10 रूपए प्लस जी एस टी यानि की 11.80 sms चार्ज काटा जाता है। इसके हिसाब से सालाना आपको चार क्वार्टर का SMS अलर्ट के बदले में 47.20 रुपये देने होंगे।अगर ये लेख पसंद आया हो तो कमेंट में बता कर जाना। POSTALDOST को फॉलो जरूर करें।
अब घर बैठे होगा आधार कार्ड अपडेट - जानिए यहाँ क्लिक करके
धन्यवाद
आपका पोस्टल दोस्त
Tags: how to stop ippb sms chargs | how to deactivate sms alert in ippb account | How to stop ippb sms alert |
0 Comments:
We Welcome Your Comments