POST OFFICE ECS MANDATE FORM - पोस्ट ऑफिस ईसीएस सुविधा क्या है ?


POST OFFICE ECS FACILITY - 

पोस्ट ऑफिस में अगर आपका कोई खाता है जिसका पैसा आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में लेना चाहते है तो अब पोस्ट ऑफिस के द्वारा ECS की सुविधा प्रदान की जाती है। 



पोस्ट ऑफिस ईसीएस सुविधा क्या है ?

इस नई सुविधा से अब आप अपने पोस्ट ऑफिस के MIS, TD और SCSS का ब्याज अपने किसी भी बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है।  साथ ही आप अपने MIS, TD, SCSS, RD, NSC और KVP पूरी होने पर उसकी सम्पूर्ण राशि भी अपने किसी भी बैंक अकाउंट में ECS के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।  इसके लिए कोई अलग से चार्ज नहीं है।  


कैसे मिलेगी ECS की सुविधा - 

ECS की इस सुविधा से अपने बैंक खाते में राशि प्राप्त करने के लिए आपको एक ECS मैंडेट फॉर्म भरकर देना होगा। ECS MANDATE FORM को आप नीचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर सकते है।  इस फॉर्म के साथ में आपको अपने बैंक की पासबुक के प्रथम पेज की प्रतिलिपि या कैंसिल चेक देना होगा। पोस्ट ऑफिस खाते की पासबुक भी आपको साथ में प्रस्तुत करनी होगी। एक बार यह कार्यवाही करने के बाद हर महीने आपको ऑटोमैटिक ब्याज आपके खाते में मिलता रहेगा।  लेकिन आपको यहाँ पर देय दिन से 1 दिन का इंतज़ार करना होगा। यानि कि आपको जिस दिन आपका ब्याज देय है उसके एक दिन बाद ही आपके खाते में वह राशि जमा होगी।  जबकि आपके खाते से राशि देय दिनांक को डेबिट कर ली जाएगी।  


अगर ECS फेल हो जाये तो क्या होगा ?

अगर किसी कारणवश आपका ECS ट्रांसक्शन फेल हो जाता है तो आपको वह राशि कैश, चेक या आपके पोस्ट ऑफिस बचत खाते में जमा करके दी जाएगी।  दुबारा से ECS की कोशिश नहीं की जाएगी।  

फॉर्म को कैसे भरते है और अधिक जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल POSTAL DOST  पर जाये।  





धन्यवाद 
आपका पोस्टल दोस्त 
 

Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments