अगर आपका पोस्ट ऑफिस में कोई अकाउंट है या नया अकाउंट ओपन करवाने जा रहे है तो आपको इस Post Office New/ Change KYC form के बारे में जरूर पता होगा। तो आज हम आपको इसके बारे पूरी जानकारी देंगे और साथ आपकी समस्या कि Post office kyc form kaise bhare का समाधान भी कर देंगे। आपको इस फॉर्म को डाउनलोड करने की सुविधा भी मिल जाएगी।
इस लेख में हम जानेंगे -
- पोस्ट ऑफिस केवाईसी कब भरे ?
- पोस्ट ऑफिस KYC फॉर्म कैसे भरे ?
- पोस्ट ऑफिस KYC फॉर्म कहाँ से मिलेगा ?
1. पोस्ट ऑफिस KYC Form कब भरते है ? (Post office KYC form how to fill)
1. खाता खुलवाते समय - यदि आप पोस्ट ऑफिस के नए कस्टमर है तो आपका अपना पहला खाता खुलवाते समय यह KYC Form fill करके देना होगा। यदि आपका खाता पुराना है और उसमे आपकी KYC update नहीं है तो भी आपको यह Post office KYC Update Form भरकर जमा करवाना होता है। एक बार आपकी kyc अपडेट होने के बाद किसी भी प्रकार के अकाउंट के लिए आपको ये फॉर्म और KYC Documents वापस देने की जरुरत नहीं है। केवल पोस्ट ऑफिस CIF नंबर बता देने से काम बन जायेगा।
2. दूसरा जब आप अपनी फोटो या सिग्नेचर अपने अकाउंट में अपडेट या चेंज करवाना चाहते है तो भी आपको यह Post office kyc form annexure 1 भरकर जमा करवाना होगा।
3. अगर आपका बचत खाता साइलेंट हो जाता है तब भी Post office Saving Acount Revival के समय आपको रिवाइवल एप्लीकेशन के साथ Post office kyc application form भरकर जमा करवाना होता है। अगर आप अपने साइलेंट अकाउंट को रिवाइवल करवाना चाहते है तो यहाँ क्लिक करके Silent Account Revival पूरी जानकारी और फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।
2. पोस्ट ऑफिस KYC फॉर्म कैसे भरे ? (Post office kyc form sample)
पोस्ट ऑफिस KYC Form को भरना बहुत आसान है। इस फॉर्म में आपका नाम, आपके हस्ताक्षर, आपका पता और मोबाइल नंबर जैसी सूचनाए भरनी होती है। आप नीचे दिए गए सैंपल फॉर्म की सहायता से इस KYC Form को भर पाएंगे। और अधिक मदद के लिए आप इसका वीडियो यूट्यूब पर देख सकते है। वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।
3. पोस्ट ऑफिस KYC फॉर्म कहाँ से मिलेगा ? (Post office kyc form online)
पोस्ट ऑफिस के वाई सी फॉर्म को अपने पोस्ट ऑफिस से ले सकते है। और आप नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते है।
Thanks
Tags: post office kyc form how to fill | post office KYC form fill up | post office kyc form in hindi | post office bank kyc form | post office KYC form online |post office kyc form download | how to fill up post office kyc form | post office KYC form for ppf | post office rd kyc form |
0 Comments:
We Welcome Your Comments