How to Close IPPB Account - Form Fill | IPPB खाता बंद का फॉर्म भरना और प्रक्रिया

            IPPB account close application form को भरकर आप आसानी से IPPB Saving Account को बंद करवा सकते है।

        इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payments Bank) के बचत खाते (IPPB Saving Account) या करंट अकाउंट (IPPB Current Account) को बंद करवाने के लिए दो प्रोसेस है। 
        1. पहला IPPB Account close online जिसमे आपको कोई फॉर्म नहीं भरना पड़ता है उसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी। (क्लिक करके जाने )
        2. दूसरा तरीका है ऑफलाइन - यहाँ हम ऑफलाइन प्रोसेस जिसमे आपको एक फॉर्म भरना होगा उसके बारे में बात करेंगे।

IPPB खाता बंद करने की प्रक्रिया - (IPPB Account Close Process)

        IPPB account closure प्रोसेस के लिए आपको ये ippb account closure form फॉर्म भरकर उसके साथ अपनी आधार कार्ड की कॉपी लगा कर अप्लाई करना होगा। यदि IPPB Bank Account  में कुछ भी चार्ज बाकी है जैसे IPPB SMS Charges, तो वो आपको अपने अकाउंट में जमा करवाने होगा। तभी आपका अकाउंट बंद हो पायेगा। खाते में जमा आपके पैसे को प्राप्त करने के लिए फॉर्म में आपके अपने दूसरे बैंक के खाता नंबर देना होगा और बैंक की पासबुक या कैंसिल चेक साथ में देना होगा। जिससे आपका पैसा आपको बैंक अकाउंट में मिल जायेगा।
फॉर्म के साथ डॉक्यूमेंट आपको अपने नज़दीकी पोस्ट ऑफिस में देना होगा। उस पोस्ट ऑफिस से आपका IPPB Account close form सम्बंधित IPPB ब्रांच को भेजा जायेगा। वहाँ पर ippb account close करके आपका पैसा आपके खाते में जमा कर दिया जायेगा। अगर पोस्ट ऑफिस बचत खाता इस खाते से लिंक है तो उसका विवरण भी इस फॉर्म में देना होगा।

IPPB Account Close Documents- 

    1. IPPB Account Close Form - अकाउंट क्लोज रिक्वेस्ट फॉर्म
    2. Photocopy of Aadhar Card - आधार कार्ड कॉपी
    3. Photocopy of other Bank Passbook / Cacelled cheque - बैंक पासबुक / कैंसिल चेक

IPPB Account Closure Sample Form- 

    आपकी सहायता के लिए हमने एक सैंपल फॉर्म उपलब्ध करवा दिया है। फिर भी आपको दुविधा है तो आप हमारा वीडियो देख सकते है।  वीडियो के लिए यहाँ क्लिक करे। 


IPPB खाता बंद करने का फॉर्म डाउनलोड कैसे करे ? (Download IPPB Account Close Form)

    IPPB account closure procedure के बाद  अगर आप इस प्रक्रिया से आईपीपीबी खाता बंद करना चाहते है तो फॉर्म  पीडीएफ में आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है।  


पोस्ट ऑफिस और IPPB से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी के हमारे YOUTUBE CHANNEL  - POSTAL DOST को सब्सक्राइब करे 


Thank You
Postal Dost 

Tags : ippb close account | ippb bank account close | ippb account close kaise kare | can i close ippb account | how to close ippb account quora | how to close ippb account permanently | ippb खाता बंद | how to close ippb account |

Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments